You are currently viewing Utrakhand tourist place देव भूमि उतराखंड के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल
उत्तरांचल के सुंदर दृश्य

Utrakhand tourist place देव भूमि उतराखंड के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल

उत्तराखण्ड हमारे देश का 27वा नवोदित राज्य है। 9 नवम्बर 2002 को उत्तर प्रदेश से अलग होकर इस राज्य का गठन किया गया तथा देहरादून शहर को इस राज्य की राजधानी बनाया गया। ( utrakhand tourist place ) हिमालय की गोद में स्थित इस नवगठित राज्य की प्राकृतिक सुन्दरता अनूठी है। ऊँची हिमाच्छादित पर्वत चोटियाँ, घने जंगल, नदी घाटियाँ, कल कल करती नदियाँ, झरने, फूलो से सजी घाटियाँ आदि एक अनुपम दृश्य प्रस्तुत करती है। ऐसा लगता है कि मानो लगता है कि मानो प्रकृति ने इस प्रदेश को बडी फुरसत से सजाया संवारा है।

उत्तराखण्ड को देव भूमी के रूप मे भी जाना जाता है। तथा हिन्दुओ के लिए यह प्रदेश पवित्रतम धरा है। प्रत्येक हिन्दू अपने जीवन काल में जिन चार पवित्र स्थलो के दर्शन करने की अभीलाषा रखता है। वे चारो धाम- बद्रीनाथ, केदारनाथ,गंगोत्री एंव यमुनोत्री इसी प्रदेश में स्थित है। इसके अलावा हरिदूार और ऋषिकेश जैसे पवित्र तीर्थ स्थल भी इसी प्रदेश में स्थित है। इस चार धाम यात्रा मार्ग पर अन्य कई दर्शनीय स्थल है ।

Utrakhand tourist place
उत्तरांचल के सुंदर दृश्य

Utrakhand tourist

place information in

hindi

पंच प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध पाँच अत्यंत पवित्र संगम स्थल यही स्थित है। जो इस प्रकार है:-
1- विष्णु प्रयाग ( अलकनंदा और धौलीगंगा संगम स्थल )
2- नंदप्रयाग ( अलकनंदा और नंदाकिनी संगम स्थल )
3- कर्णप्रयाग ( अलकनंदा और पिंडरगंगा संगम स्थल )
4- रूद्रप्रयाग ( अलकनंदा और मंदाकिनी संगम स्थल )
5- देवप्रयाग ( अलकनंदा और भागीरथी संगम स्थल )

इसके अलावा इस देव भूमी मे पंचबद्री और पंचकेदार के नाम से पाँच पाँच तीर्थ स्थल भी है।

पंचबद्री तीर्थ स्थल utrakhand tourist place panch badri

1- बद्री विशाल
2- योग बद्री
3- भविष्य बद्री
4- ध्यान बद्री अथवा वृहदबद्री
5- आदि बद्री

पंचकेदार तीर्थ स्थल utrakhand tourist place panch kedar

1- केदारनाथ
2- मध्यमेश्वर
3- तंगुनाथ
4- रूद्रनाथ
5- कल्पेश्वर
आदि के दर्शन भी चार धाम मार्ग पर किये जा सकते है।

हिन्दुओ की पवित्रतम नदियाँ(भागीरथी) गंगा और यमुना का उदगम स्थल भी इसी प्रदेश में स्थित है। इन तीर्थ स्थलो की यात्रा करने सम्पूर्ण देश के कोने कोने से लाखो की संख्या मे श्रद्धालु प्रति वर्ष यहाँ आते है। इसके अलावा सिक्खो का पवित्र तीर्थ स्थान हेमकुंड साहिब भी इसी प्रदेश में स्थित है।
उत्तराखंड के टूरिस्ट प्लेस की विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए हमारी उत्तराखंड के जिले वाइज यह कुछ पोस्ट जरूर पढें

देहरादून जिले के पर्यटन स्थल

चम्पावत जिले के पर्यटन स्थल

चमोली जिले के पर्यटन स्थल

रूद्रप्रयाग जिले के पर्यटन स्थल

बागेश्वर जिले के पर्यटन स्थल

टिहरी जिले के पर्यटन स्थल

उधमसिंह नगर जिले के पर्यटन स्थल

अल्मोडा जिले के पर्यटन स्थल

यमुनोत्री धाम

केदारनाथ धाम का इतिहास

बद्रीनाथ धाम की यात्रा

Utrakhand tourist place
इन धार्मिक महत्व के स्थानो के अलावा प्रदेश के राष्ट्रीय वन्य जीव उधान जैसै:- जिम कार्बेट नेशनल पार्क, राजाजी नेशनल पार्क आदि तथा फूलो की घाटी पर्यटको के लिए आकर्षण का केंद्र बनते है। नैनीताल, मसूरी, अल्मोडा, और रानीखेत जैसे प्रसिद्ध हील स्टेशन भी इसी राज्य में स्थित है।

उत्तराखंड पर्यटन पर आधारित हमारे यह लेख भी जरूर पढ़ें

दार्जिलिंग हनीमून डेस्टिनेशन के सुंदर दृश्य
दार्जिलिंग हिमालय पर्वत की पूर्वोत्तर श्रृंखलाओं में बसा शांतमना दार्जिलिंग शहर पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेता
गणतंत्र दिवस परेड
गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है । अगर पर्यटन की
माउंट आबू के पर्यटन स्थल
पश्चिमी राजस्थान जहाँ रेगिस्तान की खान है तो शेष राजस्थान विशेष कर पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान की छटा अलग और
शिमला हनीमून डेस्टिनेशन सुंदर दृश्य
बर्फ से ढके पहाड़ सुहावनी झीलें, मनभावन हरियाली, सुखद जलवायु ये सब आपको एक साथ एक ही जगह मिल सकता
नेपाल के पर्यटन स्थल
हिमालय के नजदीक बसा छोटा सा देश नेंपाल। पूरी दुनिया में प्राकति के रूप में अग्रणी स्थान रखता है ।
नैनीताल मल्लीताल, नैनी झील
देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 300किलोमीटर की दूरी पर उतराखंड राज्य के कुमांऊ की पहाडीयोँ के मध्य बसा यह
मसूरी के पर्यटन स्थलों के सुंदर दृश्य
उतरांचल के पहाड़ी पर्यटन स्थलों में सबसे पहला नाम मसूरी का आता है। मसूरी का सौंदर्य सैलानियों को इस कदर
कुल्लू मनाली के सुंदर दृश्य
कुल्लू मनाली पर्यटन :- अगर आप इस बार मई जून की छुट्टियों में किसी सुंदर हिल्स स्टेशन के भ्रमण की
हर की पौडी हरिद्वार
उतराखंड राज्य में स्थित हरिद्धार जिला भारत की एक पवित्र तथा धार्मिक नगरी के रूप में दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
गोवा के सुंदर बीच
भारत का गोवा राज्य अपने खुबसुरत समुद्र के किनारों और मशहूर स्थापत्य के लिए जाना जाता है ।गोवा क्षेत्रफल के
जोधपुर के सुंदर दृश्य
जोधपुर का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे मन में वहाँ की एतिहासिक इमारतों वैभवशाली महलों पुराने घरों और प्राचीन
पतंजलि योग पीठ
हरिद्वार जिले के बहादराबाद में स्थित भारत का सबसे बड़ा योग शिक्षा संस्थान है । इसकी स्थापना स्वामी रामदेव द्वारा
खजुराहो मंदिर
अनेक भसाव-भंगिमाओं का चित्रण करने वाली मूर्तियों से सम्पन्न खजुराहो के जड़ पाषाणों पर चेतनता भी वारी जा सकती है।
लाल किला के सुंदर दृश्य
यमुना नदी के तट पर भारत की प्राचीन वैभवशाली नगरी दिल्ली में मुगल बादशाद शाहजहां ने अपने राजमहल के रूप
जामा मस्जिद दिल्ली के सुंदर दृश्य
जामा मस्जिद दिल्ली मुस्लिम समुदाय का एक पवित्र स्थल है । सन् 1656 में निर्मित यह मुग़ल कालीन प्रसिद्ध मस्जिद
दुधवा नेशनल पार्क
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया नगर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दुधवा नेशनल पार्क है।
पीरान कलियर शरीफ के सुंदर दृश्य
पीरान कलियर शरीफ उतराखंड के रूडकी से 4किमी तथा हरिद्वार से 20 किमी की दूरी पर स्थित पीरान कलियर
सिद्धबली मंदिर कोटद्धार के सुंदर दृश्य
सिद्धबली मंदिर उतराखंड के कोटद्वार कस्बे से लगभग 3किलोमीटर की दूरी पर कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भव्य सिद्धबली मंदिर
राधा कुंड
राधा कुंड :- उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर को कौन नहीं जानता में समझता हुं की इसका परिचय कराने की
सोमनाथ मंदिर
भारत के गुजरात राज्य में स्थित सोमनाथ मदिर भारत का एक महत्वपूर्ण मंदिर है । यह मंदिर गुजरात के सोमनाथ
जिम कॉर्बेट पार्क
जिम कार्बेट नेशनल पार्क उतराखंड राज्य के रामनगर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जिम कार्बेट नेशनल पार्क भारत का
अजमेर का इतिहास
भारत के राजस्थान राज्य के प्रसिद्ध शहर अजमेर को कौन नहीं जानता । यह प्रसिद्ध शहर अरावली पर्वत श्रेणी की
गुलमर्ग हनीमून डेस्टिनेशन के सुंदर दृश्य
जम्मू कश्मीर भारत के उत्तरी भाग का एक राज्य है । यह भारत की ओर से उत्तर पूर्व में चीन
वैष्णो देवी धाम के सुंदर दृश्य
जम्मू कश्मीर राज्य के कटरा गाँव से 12 किलोमीटर की दूरी पर माता वैष्णो देवी का प्रसिद्ध व भव्य मंदिर
मानेसर झील
मानेसर झील या सरोवर मई जून में पडती भीषण गर्मी चिलचिलाती धूप से अगर किसी चीज से सकून व राहत
हुमायूँ का मकबरा
भारत की राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तथा हजरत निजामुद्दीन दरगाह के करीब मथुरा रोड़ के निकटहुमायूं का मकबरास्थित है।
कुतुबमीनार के सुंदर दृश्य
पिछली पोस्ट में हमने हुमायूँ के मकबरे की सैर की थी। आज हम एशिया की सबसे ऊंची मीनार की सैर करेंगे। जो
Lotus tample
भारत की राजधानी के नेहरू प्लेस के पास स्थित एक बहाई उपासना स्थल है। यह उपासना स्थल हिन्दू मुस्लिम सिख
Asksardham tample
पिछली पोस्ट में हमने दिल्ली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कमल मंदिरके बारे में जाना और उसकी सैर की थी। इस पोस्ट
Charminar
प्रिय पाठकों पिछली पोस्ट में हमने दिल्ली के प्रसिद्ध स्थल स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के बारे में जाना और उसकी सैर

Naeem Ahmad

CEO & founder alvi travels agency tour organiser planners and consultant and Indian Hindi blogger

Leave a Reply