भारत में राजस्थान की मिट्टी ने केवल वीर योद्धा और महान सम्राट ही उत्पन्न नहीं किये, उसने साधुओं, संतों, सिद्धों और गुरुओं को भी जन्म दिया। ऐसे ही एक महान दिव्य पुरुष श्री दीपनारायण जी थे, जिनको उनके शिष्य महाप्रभु जी कहकर संबोधित करते थे। श्री महाप्रभु जी का जन्म स्थान, शिक्षा और माता पिता श्री दीपनारायण जी का जन्म नागौर जिले के हरिवासिनी…