अच्छन कुमारी चंद्रावती के राजा जयतसी परमार की पुत्री थी। ऐसा कोई गुण नहीं था, जो अच्छन में न हो। वह बडी सुंदर, चतुर, धर्मात्मा और सुशील स्त्री थी। अभी जब वह छोटी ही थी, एक दिन हंसी हंसी में उनके पिता ने पूछा-- बेटी तू किससे अपना विवाह करना चाहती है?। अच्छन ने कहा-- मै तो अजमेर के राजकुमार पृथ्वीराज से विवाह करूंगी!।पृथ्वीराज…