आम पकने का एक जमाना एक समय होता है और जिसका सबकों बड़ा इन्तजार रहता है। आम फल ही ऐसा है और आम का नाम ही बड़ा जायकेदार है। किसी उत्तम फल के तीन गुण होते हैं स्वाद, सुगन्ध और सद्गुण उस पर वो सुन्दर भी हो तो फिर कहना ही क्या। आम इस कसौटी पर खरा उतरता है। प्रकृति की ये सबसे मधुर…