जयपुर राज्य राजपूताने के उत्तर-पूर्व में है। उत्तर में बीकानेर , लोहारु और पटियाला की रियासतें, पश्चिम में बीकानेर, जोधपुर, किशनगढ़ की रियासतें तथा अजमेर ताल्लुका, दक्षिण में उदयपुर, बूँदी, टोंक, कोटा तथा ग्वालियर राज्य और पूर्व में करौली, भरतपुर और अलवर के राज्य थे। जयपुर राज्य का दूसरा नाम ढूँढार भी है। वेदिक-काल में यह 'मत्स्य' देश के नाम से प्रसिद्ध था। मत्स्य एक जाति के योद्धा…