प्रिय पाठको अपनी पिछली पोस्ट में हमने महाराष्ट्र के पर्यटन स्थलो की सैर की और उनके बारे में विस्तार से जाना। अब हम अपनी यात्रा का रूख भारत के प्रसिद्ध व विकासशील राज्य गुजरात की ओर करते है। अपनी गुजरात पर्यटन यात्रा के अंतर्गत सबसे पहले हम गुजरात के प्रमुख शहर और जिला अहमदाबाद दर्शनीय स्थल की सैर करेगें और अपनी इस अहमदाबाद की…