कल्याणगढ़ का किला, बुंदेलखंड में अनगिनत ऐसे ऐतिहासिक स्थल है। जिन्हें सहेजकर उन्हें पर्यटन की मुख्य धारा से जोडा जा सकता है। चाहे गुप्तकाल हो, चंदेलकाल हो या फिर मुगलकाल सभी से जुडे हुए ऐतिहासिक स्थल इस इलाके में मौजूद है। ऐसे ही कई स्थल है श्रीराम की तपोस्थली चित्रकूट में। फिलहाल इन स्थानों के बारेमें ना तो किसी इतिहासकार ने ठीक ढंग लिखा है…