अनेक भसाव-भंगिमाओं का चित्रण करने वाली मूर्तियों से सम्पन्न खजुराहो के जड़ पाषाणों पर चेतनता भी वारी जा सकती है। पाषाण-निर्मित निर्जीव और स्थिर प्रतिमाएँ जिव्हाहीन होकर भी जैसे मन का भाव स्पष्ट कर देती है। ये कठोर पाषाण की मूर्तियाँ इतने कोमल भाव व्यक्त करती है कि मन आश्चर्यं चकित हो जाता है। विविध उपास्य देवी-देवताओं को सुंदरतम एवं भव्य मूर्तियों के साथ…