प्रिय पाठकों भारत देश एक प्राचीन, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाला देश है। भारत की धरती के कण कण मे ऐतिहासिक, धार्मिक व खूबसूरत स्थलों की भरमार है। कुछ स्थल तो नहीं ऐसे है जिनका धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व बहुत बडा है। परंतु अधिकतर लोग उनके बारे में नही जानते है। ऐसे ही अनेक स्थल आपके आसपास भी होगें। जिनके बारे मे आप पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों को बताना चाहते होगें। या फिर अपने किसी टूर , धार्मिक यात्रा आदि के अपने अनुभव भी हमारे पाठको के साथ शेयर कर सकते है। submit a post नाम का यह संस्करण हमनें अपने पाठकों के लिए ही शुरु किया है। जिसमें आप अपनी पर्यटन यात्रा के अनुभव, और सुझाव फोटो सहित हमारे इस प्लेटफार्म पर साझा कर सकते है।

Please complete the required fields.
Please select your image(s) to upload.

This Post Has 4 Comments

  1. Naeem Ahmad

    तारकेश कुमार ओझा जी सबसे पहले आपका धन्यवाद देना चाहता हूँ कि आपने हमारे इस प्लेटफार्म को अपने अति उत्तम लेख के लायक समझा। ओझा जी हमें आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमने आपके लेख को अपने इस प्लेटफार्म पर शामिल कर लिया। हम आशा करते है की आगे भी आप अपने उत्तम लेख हमे भेजते रहेगें

          धन्यवाद
    

Leave a Reply