You are currently viewing Bageshwar tourist place उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के पर्यटन स्थल
बागेश्वर के सुंदर दृश्य

Bageshwar tourist place उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के पर्यटन स्थल

बागेश्वर कुमाँऊ के सबसे पुराने नगरो में से एक है। यह काशी के समान ही पवित्र तीर्थ माना जाता है। यहां पर गोमती तथा सरयू के संगम पर बागनाथ महादेव ( व्याघ्रेश्वर ) का मंदिर निर्मित है। जिसके नाम पर ही इस स्थान का नाम बागेश्वर पडा।(bageshwar tourist place) स्थानिय लोककथा के अनुसार जब सरयू नदी हिमालय से अयोध्या में श्रीराम के जन्म पर आयोजित समारोह में सम्मिलित होने चली तो उसे मार्ग में मारकंडेय मुनि को तपस्या करते देखकर रूकना पडा। सरयू की विपदा को देखकर पार्वती को दया आयी और उन्नहोने शिव जी से सरयू की सहायता का आग्रह किया। व्याघ्ररूपी शिव को जब मारकंडेय मुनि ने गायरूपी पार्वती पर आक्रमण करते देखा तो उनसे रहा न गया। गौ रक्षार्थ वे तपस्या छोडकर सहायता के लिए दौड पडे और इसी बीच अवसर पाकर सरयू नदी आगे निकल चली। शिव पार्वती भी अंतर्धयान हो गये। इसी स्थान को व्याघ्रेश्वर ( बागेश्वर) कहा जाता है। जिस स्थान पर शिव और पार्वती अंतर्धयान हुए वही पर मारकंडेय मुनि ने मंदिर का निर्माण करवाया और उसमे शिव की प्रतिमा को बाघ्रनाथ नाम देकर प्रतिष्ठित किया।कालांतर में मूल मंदिर तो ध्वंस हो गया लेकिन लेकिन बाद में कत्यूरी चंद तथा गंगोली राजाओ द्धारा इसका जीर्णोदार कराया गया।

Bageshwar tourist place
बागेश्वर के सुंदर दृश्य

Bageshwar tourist place information in hindi

Utrakhand tourist place nearest bageshwar

Bageshwar tourist place explore

बागेश्वर जिले के प्रसिद दर्शनीय स्थल

बागेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थल:-

बागनाथ मंदिर:-
1450 में निर्मित भगवान शिव का पुरातात्विक महत्व का मंदिर है। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर के कारण ही इस शहर का नाम बागेश्वर रखा गया है। यहीं प्रति वर्ष शिवरात्रि के दिन मेला लगता है। इस मेले में हजारो श्रद्धालु आते है। ऐसा कहा जाता है कि यहां पर प्राचीन समय में मारकंडेय नामक मुनि तप करते थे और उन्होने भगवान शिव के बाघ के रूप में दर्शन किए थे। जिस कारण उन्होने इस मंदिर में भगवान शिव की बाघ रूपी प्रतिमा स्थापित की थी। बाद में शिवरात्रि के दिन यहां पर शिवलिंग की स्थापना की गई । शिवरात्रि व श्रावण के महीने में हर सोमवार को लाइटो से इस मंदिर को सजाया जाता है। इन दिनो यहां पर मेला लगा रहता है। श्रद्धालु भारी संख्या में यहां पर आते है। तथा अपनी मनोकामना पूर्ण करने की भगवान शिव से प्राथना करते है। इस मंदिर से लोगो की अटूट आस्था जुडी हुई है।

चंडिका मंदिर:-
यह सुंदर तथा प्राचीन चंडिका देवी का मंदिर है। यहां पर कई देवी देवताओ की प्रतिमाए भी स्थापित है। यहां पर नवरात्रो मे काफी भीड रहती है।

श्रीहाडु मंदिर:- बागेश्वर से करीब 5 किमी की दूरी पर स्थित यह मंदिर श्रद्धालुओ की मन्नतें पूरी होने के लिए प्रसिद है। यहां पर विजयदशमी के दिन मेला लगता है। जिसमें हजारो स्त्री पुरूष भाग लेते है।

गौरी उडियार:-
यहां पर स्थित पवित्र गुफा में भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है। यह बागेश्वर से 8किमी की दुरी पर स्थित है।

उत्तराखंड राज्य के अन्य दर्शनीय स्थल:–

चमोली जिले के पर्यटन स्थल

चम्पावत जिले के पर्यटन स्थल

उधमसिंह नगर जिले के पर्यटन स्थल

रूद्रप्रयाग जिले के पर्यटन स्थल

बागेश्वर जिले के पर्यटन स्थल

टिहरी जिले के पर्यटन स्थल

देहरादून जिले के पर्यटन स्थल

अन्य महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल:-
रामघाट मंदिर, अग्निकुंड मंदिर, निलेश्वर मंदिर, कुकुडामाई मंदिर, शीतला देवी मंदिर, त्रिजुगी नारायण मंदिर, हनुमान मंदिर, निलेश्वर धाम, स्वर्ग आश्रम, रामजी मंदिर, लोकनाथ आश्रम, अमित जी का आश्रम, ज्वाला देवी मंदिर, वेणी महादेव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, भीलेश्वर धाम, सूरज कुंड, सिद्धार्थ धाम, गोपेश्वर धाम, गोलू मंदिर और प्रकटेश्वर महादेव।

Bageshwar tourist place nearest bageshwar

बैजनाथ:-
यह ऐतिहासिक एव पौराणिक शहर गोमती व गरूड नदियो के संगम तथा कत्यूरी घाटियो के मध्य स्थित है। बैजनाथ की बागेश्वर से दूरी 26 किमी के लगभग है। यहां पर कामदेव के दमन के पश्चात पार्वती से विवाह करने जा रहे भगवान शंकर ने गणेश जी का पूजन किया था। प्राचीन समय में यहां पर कई मंदिरो का निर्माण हुआ था।

पांडुस्थल:-
मानयता है कि बैजनाथ के निकट स्थित पांडुस्थल में कौरवो व पांडवो के मध्य युद्ध लडा गया था।

कांदा:-
बागेश्वर-चौकडी सडक मार्ग पर स्थित यह प्राकृति का एक बहुत ही सुंदर व मनमोहक स्थल है। निकट में भद्रकाली का मंदिर देखने योग्य है। यह बागेश्वर से लगभग 25 किमी की दूरी पर स्थित है।

विजयपुर:- Bageshwar tourist place
विजयपुर की दूरी बागेश्वर से लगभग 30किमी है। हिमाच्छादित पहाडियो के सुंदर दृश्य यहां से दिखाई देते है। यह एक व्यू प्वाइंट है।

पिंडारी हिमनद:- Bageshwar tourist place
ट्रेकिग की दृष्टी से यह क्षेत्र बहुत प्रसिद है। पूरे मार्ग पर अनुपम प्राकृतिक सौंदर्य का साम्राज्य फैला हुआ है। प्रतिवर्ष सैकडो देशी विदेशी पर्यटक यहां ट्रेकिंग करने आते है।ऊपर चोटी से लेकर नीचे घाटी तक फैले इस बर्फ के साम्राज्य में सीढीनुमा दरारे दर्शनीय है। दरारो के नीचे एक बडी प्राकृतिक हिमगुफा है। यहां पर चार पांच ओर गुफाए है जो सुरंगो की तरहा दिखाई देती है। यही से पिडंर नदी निकलती है। पिडारी हिमनद ट्रेक के लिए सांग में बैस केम्प लगता है जो बागेश्वर से 36 किमी की दूरी पर है।

सुंदरढुंगा:- Bageshwar tourist place
सुंदरढुंगा एक पत्थरो की सुंदर घाटी है जो पिडांरी क्षेत्र को एक सीमा में बांधे हुए है। यह पिडारी और कफनी के मध्य में स्थित है। यह दो हिमनद प्रकृति का एक अनुपम दृश्य है। यहां पहुंचने के लिए खाटी गांव होकर आना पडता है।

बागेश्वर कैसै पहुंचे:- Bageshwar tourist place
हवाई मार्ग- बागेश्वर से निकतम हवाई अड्डा पंतनगर 206 किलोमीटर दूर है।
रेल मार्ग- बागेश्वर से निकटतम रेलवे स्टेशन कांठगोदाम 180 किलोमीटर है।
सडक मार्ग- बागेश्वर सडक मार्ग से सभी प्रमुख शहरो से जुडा है।

उत्तराखंड राज्य के पर्यटन पर आधारित हमारे यह लेख भी पढ़ें

दार्जिलिंग हनीमून डेस्टिनेशन के सुंदर दृश्य
दार्जिलिंग हिमालय पर्वत की पूर्वोत्तर श्रृंखलाओं में बसा शांतमना दार्जिलिंग शहर पर्यटकों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर लेता
गणतंत्र दिवस परेड
गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है । अगर पर्यटन की
माउंट आबू के पर्यटन स्थल
पश्चिमी राजस्थान जहाँ रेगिस्तान की खान है तो शेष राजस्थान विशेष कर पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान की छटा अलग और
शिमला हनीमून डेस्टिनेशन सुंदर दृश्य
बर्फ से ढके पहाड़ सुहावनी झीलें, मनभावन हरियाली, सुखद जलवायु ये सब आपको एक साथ एक ही जगह मिल सकता
नेपाल के पर्यटन स्थल
हिमालय के नजदीक बसा छोटा सा देश नेंपाल। पूरी दुनिया में प्राकति के रूप में अग्रणी स्थान रखता है ।
नैनीताल मल्लीताल, नैनी झील
देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 300किलोमीटर की दूरी पर उतराखंड राज्य के कुमांऊ की पहाडीयोँ के मध्य बसा यह
मसूरी के पर्यटन स्थलों के सुंदर दृश्य
उतरांचल के पहाड़ी पर्यटन स्थलों में सबसे पहला नाम मसूरी का आता है। मसूरी का सौंदर्य सैलानियों को इस कदर
कुल्लू मनाली के सुंदर दृश्य
कुल्लू मनाली पर्यटन :- अगर आप इस बार मई जून की छुट्टियों में किसी सुंदर हिल्स स्टेशन के भ्रमण की
हर की पौडी हरिद्वार
उतराखंड राज्य में स्थित हरिद्धार जिला भारत की एक पवित्र तथा धार्मिक नगरी के रूप में दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
गोवा के सुंदर बीच
भारत का गोवा राज्य अपने खुबसुरत समुद्र के किनारों और मशहूर स्थापत्य के लिए जाना जाता है ।गोवा क्षेत्रफल के
जोधपुर के सुंदर दृश्य
जोधपुर का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे मन में वहाँ की एतिहासिक इमारतों वैभवशाली महलों पुराने घरों और प्राचीन
पतंजलि योग पीठ
हरिद्वार जिले के बहादराबाद में स्थित भारत का सबसे बड़ा योग शिक्षा संस्थान है । इसकी स्थापना स्वामी रामदेव द्वारा
खजुराहो मंदिर
अनेक भसाव-भंगिमाओं का चित्रण करने वाली मूर्तियों से सम्पन्न खजुराहो के जड़ पाषाणों पर चेतनता भी वारी जा सकती है।
लाल किला के सुंदर दृश्य
यमुना नदी के तट पर भारत की प्राचीन वैभवशाली नगरी दिल्ली में मुगल बादशाद शाहजहां ने अपने राजमहल के रूप
जामा मस्जिद दिल्ली के सुंदर दृश्य
जामा मस्जिद दिल्ली मुस्लिम समुदाय का एक पवित्र स्थल है । सन् 1656 में निर्मित यह मुग़ल कालीन प्रसिद्ध मस्जिद
दुधवा नेशनल पार्क
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया नगर से 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित दुधवा नेशनल पार्क है।
पीरान कलियर शरीफ के सुंदर दृश्य
पीरान कलियर शरीफ उतराखंड के रूडकी से 4किमी तथा हरिद्वार से 20 किमी की दूरी पर स्थित पीरान कलियर
सिद्धबली मंदिर कोटद्धार के सुंदर दृश्य
सिद्धबली मंदिर उतराखंड के कोटद्वार कस्बे से लगभग 3किलोमीटर की दूरी पर कोटद्वार पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भव्य सिद्धबली मंदिर
राधा कुंड
राधा कुंड :- उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर को कौन नहीं जानता में समझता हुं की इसका परिचय कराने की
सोमनाथ मंदिर
भारत के गुजरात राज्य में स्थित सोमनाथ मदिर भारत का एक महत्वपूर्ण मंदिर है । यह मंदिर गुजरात के सोमनाथ
जिम कॉर्बेट पार्क
जिम कार्बेट नेशनल पार्क उतराखंड राज्य के रामनगर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जिम कार्बेट नेशनल पार्क भारत का
अजमेर का इतिहास
भारत के राजस्थान राज्य के प्रसिद्ध शहर अजमेर को कौन नहीं जानता । यह प्रसिद्ध शहर अरावली पर्वत श्रेणी की
गुलमर्ग हनीमून डेस्टिनेशन के सुंदर दृश्य
जम्मू कश्मीर भारत के उत्तरी भाग का एक राज्य है । यह भारत की ओर से उत्तर पूर्व में चीन
वैष्णो देवी धाम के सुंदर दृश्य
जम्मू कश्मीर राज्य के कटरा गाँव से 12 किलोमीटर की दूरी पर माता वैष्णो देवी का प्रसिद्ध व भव्य मंदिर
मानेसर झील
मानेसर झील या सरोवर मई जून में पडती भीषण गर्मी चिलचिलाती धूप से अगर किसी चीज से सकून व राहत
हुमायूँ का मकबरा
भारत की राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन तथा हजरत निजामुद्दीन दरगाह के करीब मथुरा रोड़ के निकटहुमायूं का मकबरास्थित है।
कुतुबमीनार के सुंदर दृश्य
पिछली पोस्ट में हमने हुमायूँ के मकबरे की सैर की थी। आज हम एशिया की सबसे ऊंची मीनार की सैर करेंगे। जो
Lotus tample
भारत की राजधानी के नेहरू प्लेस के पास स्थित एक बहाई उपासना स्थल है। यह उपासना स्थल हिन्दू मुस्लिम सिख
Asksardham tample
पिछली पोस्ट में हमने दिल्ली के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कमल मंदिरके बारे में जाना और उसकी सैर की थी। इस पोस्ट
Charminar
प्रिय पाठकों पिछली पोस्ट में हमने दिल्ली के प्रसिद्ध स्थल स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर के बारे में जाना और उसकी सैर

Naeem Ahmad

CEO & founder alvi travels agency tour organiser planners and consultant and Indian Hindi blogger

This Post Has One Comment

  1. Firoz

    Baagnath temple is best historical place in bageshwar district

Leave a Reply