कुल्लू मनाली पर्यटन :- अगर आप इस बार मई जून की छुट्टियों में किसी सुंदर हिल्स स्टेशन के भ्रमण की प्लानिंग कर रहे है या अभी अभी शादी के बंधन में बंधे है और अपने पार्टनर के साथ हनीमून प्लानिंग बना रहे है तो हिमाचल राज्य की राजधानी शिमला से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुल्लू मनाली आपके लिए छुट्टियां बिताने और हनीमून सैर के लिए इससे अच्छा स्थान भारत देश में अपको कहीं ओर नहीं मिलेगा ।
Contents
कुल्लू मनाली टूरिस्ट पैलेस
देश विदेश से लाखों पर्यटक यहाँ प्राकृतिक सौंदर्य , बर्फ की चादर ओढ़ चोटिया ,सेब बागानों के मनोरम दृश्यों के साथ साथ बर्फ पर अठखेलियाँ का आनंद उठाने साल भर यहाँ आते है।

सोलांग घाट कुल्लू मनाली
मनाली से लगभग 51 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह दर्रा दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यह मनाली लेह सडक मार्ग पर पडता है ।4111मीटर की ऊचाई पर बसा यह स्थान हिमालय का प्रमुख दर्रा है । इसका पुराना नाम भृगु-तुंग है । अब इसे रोहतांग कहा जाता है । यह दर्रा मौसम के अचानक अत्यधिक बदलावों के कारण भी जाना जाता है । पूरे साल यहाँ बर्फ की चादर बिछी रहती है । पर्यटक यहाँ बर्फ में अठखेलियाँ करने का लुत्फ़ उठा सकते है । रोहतांग दर्रे में स्काईंग और ट्रेकिंग की अपार संभावनाएं है।
व्यास कुंड:-
यह पवित्र कुंड व्यास नदी का जल स्त्रोत है । व्यास नदी में झरने के समान यहाँ से पानी बहता है । यहाँ का पानी एकदम साफ ओर इतना ठंडा होता है कि उंगलियों को सुन कर देता है । इसके चारों ओर पत्थर ही पत्थर है वनस्पतिया बहुत कम है।
नाग्गर किला:-
यह किला मनाली के दक्षिण में स्थित पाल सम्राज्य का स्मारक है । चट्टानों पत्थरों और लकड़ी की कलाकृतियों के मिश्रण से बना यह किला अतिसुन्दर दिखाई पड़ता है । बाद में इस किले को एक होटल में परिवर्तित कर दिया गया।