You are currently viewing सेमराध नाथ का मेला – सेमराध धाम मंदिर भदोही
सेमराध नाथ का मेला

सेमराध नाथ का मेला – सेमराध धाम मंदिर भदोही

उत्तर प्रदेश केभदोही जिले में जगीगंज-शेरशाह सूरी मार्ग से गंगा-घाट पर सेमराध नाथ का मंदिर स्थित है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मंदिर में प्राचीन शिवलिंग स्थापित है। इसी सेमराध नाथ मंदिर पर शिवरात्रि पर भव्य मेला लगता है। जिसे सेमराध नाथ का मेला कहां जाता है, जिसमें भक्तों की काफी भीड़ होती है।

सेमराध नाथ मंदिर का महत्व

सेमराध नाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग का पौराणिक महत्व है। कहा जाता है कि पुण्डरिक नामक एक राक्षस यहां के जंगलों में रहता था। वह मनुष्य और भक्तों का प्रताड़ित करता था। राक्षस के अत्याचारों से दुखी भक्तों ने भगवान श्रीकृष्ण के प्रार्थना की। भक्तों की प्रार्थना पर भगवान श्री कृष्ण ने पुण्डरिक नामक राक्षस का वध करने के लिए सुदर्शन चक्र छोड़ा जिससे पुण्डरिक का वध तो हो गया लेकिन काशी जलने लगी। सुदर्शन चक्र को प्रकोप को रोकने के भगवान शिव ने त्रिशूल छोड़ा, सुदर्शन और त्रिशूल के टकराव से तेज प्रकाश उत्पन्न हुआ और धरती के अंदर समा गया। कहते हैं कि इसी प्रकाश से इस शिवलिंग की उत्पत्ति हुई।

सेमराध नाथ का मेला
सेमराध नाथ का मेला

एक अन्य मान्यता के अनुसार कहते है किसी समय यहां से एक व्यापारी नदी पार कर रहा था कि नाव रेत मे फंस गयी। बडी मनौती और शिव-आराधना के बाद शिवजी ने स्वप्न दिया कि सेमराध में मेरा मंदिर बनवा कर मूर्ति स्थापित करो तभी तुम्हारी नाव निकलेगी। सेमराध आया तो उसने शिव का साक्षात दर्शन किया और मंदिर का निर्माण कराकर मूर्ति स्थापित की। तभी से यह आस्था और विश्वास का केन्द्र बना हुआ है। सेमराध नाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग कुंए में स्थापित है।

सेमराध नाथ का मेला

सावन मास के अवसर पर यहां भव्य मेला लगता है। सेमराध नाथ के मेले में 40-50 हजार तक भीड उमड़ पडती है। प्रवचन, कीर्तन मे भाग लेने के लिए यहां संत-महात्मा, भक्तगण तथा विदेशी विद्वान भी आते है। मेले में खरीदारी की अनेक दुकानें लगती है। जिसमें जरूरत के समान, काष्ठ कला के समान, चीनी के बर्तन, बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खेल खिलौनों की दुकानें, व नवयुवतियों के लिए सिंगार आदि की वस्तुएं बिकती है। इसके अतिरिक्त मनोरंजन के साधन भी यहां होते हैं। जिनमें छोटे बड़े झूले, मौत का कुआं, सर्कस, आदि प्रमुख हैं। प्रशासन द्वारा यहां सुरक्षा व्यवस्था,सडक यातायात की सुविधा रहती है।

हमारे यह लेख भी जरूर पढ़े:—-

Naeem Ahmad

CEO & founder alvi travels agency tour organiser planners and consultant and Indian Hindi blogger

Leave a Reply