You are currently viewing संत रैदास जी का जीवन परिचय, जन्म, मृत्यु, गुरू आदि जानकारी
संत रैदास जी

संत रैदास जी का जीवन परिचय, जन्म, मृत्यु, गुरू आदि जानकारी

संत रैदास जी जाति के चमार एक भारी भक्त थे जिनका नाम हिन्दुस्तान ही नहीं वरन् ओर देशों में भी प्रसिद्ध हैं। यह संत कबीरदास के समय में वर्तमान थे और इस हिसाब से इनका जमाना ईस्वी सन् की चौद॒हवीं सदी ( शतक ) ठहरता हैं। यह महात्मा भी कबीर दास की तरह काशी में पैदा हुए। कहते हैं कि संत कबीर दास के साथ इनका परमार्थी संवाद कई बार हुआ जिसमें इन्होंने वेद शास्त्र आदि का मंडन और कबीर दास ने खंडन किया है। जो हो, पर इस ग्रंथ के देखने से तो यही मालूम होता है कि संत रैदास जी को वेद शास्त्रों में कुछ भी श्रद्धा न थी।

संत रैदास का जीवन परिचय हिंदी में

कथा है कि पहले जन्म में संत रैदास जी ब्राम्हण थे। स्वामी रामानन्द जी से उपदेश लिया था और उनकी सेवा में लगे रहते थे। एक दिन अपने गुरू के भोजन के लिये एक बनिया से सामग्री ले आये जिसका व्यवहार चमारों के साथ भी था। इस हाल के जानने पर रामानन्द जी ने क्रोध से श्राप दिया कि तुम चमार का जन्म पाओगे। इस पर संत रैदास जी चोला छोड़ कर एक रग्धू नामक चमार के घर घुरबिनिया चमारन से पैदा हुए परन्तु पूरवले जोग के बल से उनकी पिछले जनम की सुध न बिसरी और अपनी मां की छाती में मुंह न लगाया जब तक कि भगवन्त की आज्ञा से रामानन्द जी ने चमार के घर आप जाकर रैदास जी को मां का दूध पीने की स्वीकृति नहीं दी। स्वामी रामानन्द जी ने लड़के का नाम रविदास रखा, पीछे से लोग उन्हें रैदास रैदास कहने लगे।

जब संत रैदास जी सयाने हुए तो भक्तों ओर साधुओं की सेवा में सदा रहने लगे। साधु सेवा में ऐसा मन लग गया कि जो कुछ हाथ आता उन के खिलाने पिलाने और सत्कार में खर्च कर डालते। यह चाल उनके बाप रग्घू को, जो चमड़े के रोजगार से बड़ा धनी हो गया था, नहीं सुहाई और संत रैदास जी को अपने घर से निकाल कर पिछवाड़े की जमीन रहने को दे दी जहां छप्पर तक नहीं था। एक कौड़ी खर्च को नहीं देता था। संत रैदास जी वहां अकेले अपनी स्त्री के साथ बड़े आनन्द से रहने लगे, जूता बनाकर अपना गुजर करते और जो समय उस काम से बचता उसे सगवत-भजन में लगाते।

इनका वैराग अनूठा था। भक्तमाल में लिखा है कि इन की तंगी की दशा देख कर मालिक को दया आई और साधु के रूप में संत रैदास जी के पास आकर उनको पारस पत्थर दिया औ उस पत्थर से जूता सीने के एक लोहे के औजार को सोना बनाकर दिखा भी दिया। संत रैदास जी ने उस पत्थर को लेने से इनकार किया, आखिर को साधु की हट से लाचार होकर कहा कि छप्पर में घूंस दो (यह छप्पर रैदास जी ने अपने कमाई के पैसे से धीरे धीरे बनवा लिया था) जब तेरह महीने पीछे वही साधु जी फिर आये और पत्थर का हाल पूछा तो संत रैदास जी ने जवाब दिया कि जहां घूंस गये थे वहीं देख लो मैंने नहीं छुआ है।

इसी तरह एक दिन पूजा की पिटारी में पांच मोहर निकली, संत रैदास जी उसको देखकर ऐसा डरे मानो सांप हो, यहां तक कि पूजा से भी डरने लगे। तब भगवन्त ने आज्ञा की कि जो हमारा प्रसाद है उसका तिरस्कार मत करो। जिस पर संत रैदास जी को मानना पड़ा ओर फिर जो कुछ इस रीति से मिलता था उस की ले लिया करते थे और उस से एक धर्मशाला और मंदिर भी बनवाया जिसमें पूजा करने को ब्राम्हण रखे। यह हालत देख कर पंडितों को जलन पैदा हुई ओर राजा के यहां शिकायत की कि यह चमार होकर ब्राह्मणों का ढचर बनाये हुए है जिसका उसे अधिकार नहीं है इसलिये दंड का भागी है। राजा ने संत रैदास जी को बुलाकर हाल पूछा ओर उनके वचन से ऐसा प्रसन्न हुआ कि दंड देने के बदले बड़ा आदर किया।

भक्तमाल में लिखा है कि चित्तौड़ की रानी ने जो काशी में यात्रा के लिये आई थी संत रैदास जी की महिमा सुनकर उनको अपना गुरू बनाया। यह गति देख कर पंडितों की आग दूनी भड़की और बड़ी धूम मचाई और रानी को पागल ठहराया। रानी ने एक सभा करके सब पंडितों को और साथ ही संत रैदास जी को बुलाया जहां बहुत वाद-विवाद हुआ। पंडित लोग जात को बड़ा ठहराते थे और संत रैदास जी वर्णाश्रम की तुच्छता दिखला कर भगवत-भक्ति को
प्रधान करते थे, अंत को यह बात तय पाई कि भगवान की मूर्ति जो सिंहासन पर विराजमान थी उसको आवाहन करके बुलाया जाएं। जिसके पास वह आ जाये वही बड़ा। बेचारे पंडितों ने तीन पहर तक वेदध्यनि की और मन्त्र पढ़े पर मूर्ति अपनी जगह से न हिली। जब संत रैदास जी को बारी आई और उन्होंने प्रेम ओर दीनभाव से प्रर्थना की तो मूर्ति तुरत ही सिंहासन छोड़ कर संत रैदास जी की गोद में आ बैठी, सब देखकर चकित हो गये।

संत रैदास जी
संत रैदास जी

भक्तमाल में संत रैदास जी की महिमा के दृष्टांत में यह भी वर्णन है कि जब चित्तौड़ की रानी जिसका नाम झाली लिखा हैं अपनी राजधानी को लौटी तो बड़े आदर भाव से महात्मा रैदास जी को बुलाया और उनके सुशोभित होने के उत्सव में नगर के ब्राह्मणों को बहुत कुछ दान दिया और अपने यहां भोजन कराने के लिये उनका न्यौता दिया। ब्राह्मणों ने लालच वश न्यौता तो मान लिया परन्तु चमार की शिष्य के घर का बना हुआ भोजन करना धर्म के विरुद्ध समझ कर कच्चा राशन लेकर अपने हाथ से भोजन बनाया। जब खाने पर बैठे तो देखते क्या हैं कि हर पंगत में दो दो ब्राह्मणों के बीच में संत रैदास जी बैठे हैं। इस अचरज भरे कौतुक पर सब हक्के-बक्के हो गये और कितनों ने चरणों पर गिर कर संत रैदास जी से दीक्षा ली। रैदास जी ने भपने कंधे की खलड़ी को उधेड़ कर जनेऊ दिखलाया कि सच्चा भीतर का जनेऊ यह है। यह कथा सर्व साधारण में मीराबाई के भोज के सम्बन्ध में प्रसिद्ध है और बहुतों का विश्वास है कि यह चित्तौड़ की रानी जिसने संत रैदास जी से उपदेश लिया और उनका न्यौता किया मीराबाई ही थीं पर इसके निर्णय की यहां आवश्यकता नहीं है।

यह कथा भी प्रसिद्ध है कि एक बड़े रईस संत रैदास जी की महिमा सुन कर उनके दर्शन और सतसंग को गये। उनके आश्रम पर पहुंच कर देखा कि एक बूढ़ा चमार और उसके साथ बहुत से और चमार बैठे जूते बना रहे हैं। थोड़ी देर पीछे सतसंग हुआ और उसके उपरांत एक चमार एक बड़े जूते में भर कर रैदास जी का चरणा अमृत लाया और सब को बांटा, जब रईस साहिब की बारी आई तो उन्होंने उसे ले तो लिया पर घिन मान कर अपने पर से उछाल कर पीछे गिरा दिया जो कि उन के अंगरखे में सूख गया। जब घर लौटे तो शुद्ध होने के लिये कपड़े उतार कर भंगी को दे दिये और आप पंच गव्य स्नान किया। उसी दिन से उन को गलित कोढ़ होने लगा और भंगी की जिस ने चरण अमृत पड़ा हुआ कपड़ा पहिना सोने के समान देह निकल आईं और चेहरे पर बड़ा तेज आ गया। रईस साहब ने बहुत कुछ दवा की पर जब अच्छे न हुए तो अपने मातहतों की सलाह से फिर संत रैदास जी के आश्रम पर चरणा अमृत की आसा में आये, उस दिन चरणा अमृत नहीं बंटा। तब रईस ने संत रैदास जी से प्रार्थना की कि चरणा अमृत मिले। जवाब पाया कि अब जो चरणा अमृत आवेगा यह केवल पानी होगा उसमें दया की मौज शामिल न होगी और मौज पर हमारा बस नहीं है। फिर कुछ दिन बाद बहुत झुरने पछताने पर संत रैदास जी की दयादृष्टि से रईस अच्छा हो गया।

काशी गवर्मेन्ट संस्कृत पाठशाला के सन्‌ 1907 के एक परीक्षापत्र में नीचे लिखी हुई कथा संस्कृत में अनुवाद करने को छपी थी जिसे हम यहां लिखते हैं:—

इस संसार में वही आदमी ऊंचा कहा जाता है जो कि ऊंचा काम करे, ऊंचे घर में पैदा होने से ऊंचा नहीं कहलाता। देखो आग से धुंआ पैदा होता है, वह हवा के संग से आसमान में भी बहुत दूर तक चढ़ जाता है पर लोगों की आंख में पड़ कर तकलीफ ही देता है, इसीलिए लोग धुएं को बुरा कहते हैं। आग से कभी कभी बहुत लोग जल कर मर जाते हैं। गाव के गांव राख हो जाते हैं तो भी उस से बहुत फायदा होता है, इस लिये सब लोग उसे पसन्द करते हैं। ऊंची जाति में पैदा होने का जो लोग घमंड करते हें उन्हें अच्छे लोग नादान समझते हैं। बनारस में एक बामन किसी रघुवंशी क्षत्री की ओर से रोज गंगा जी को फूल पान और सुपारी चढ़ाने जाता था। एक दिन वह बामन जूता खरीदने के लिये संत रैदास चमार की दूकान पर गया। बात बात में वहां पर गंगा पूजा की चर्चा चल पड़ी। संत रैदास ने कहा कि मैं आप को यूं ही जूता देता हूँ, कृपा कर आज मेरी इस सुपारी को भी गंगा जी को चढ़ा देना। बामन ने उस सुपारी को जेब में रख लिया। दूसरे दिन गंगा में नहा धोकर जजमान की सुपारी इत्यादि को चढ़ा कर पीछे से चलती बेरा जेब में से संत रैदास की सुपारी को निकाल कर दूर से गंगा जी में फेंका। गंगा जी ने पानी में से हाथ ऊंचा कर उस सुपारी को ले लिया। यह तमाशा देख कर वह बामन कहने लगा कि सच है

“जाति पाति पूछै नहिं कोई। हरि को भजै सो हरि को होई॥”

संत रैदास जी पूरी अवस्था को पहुंच कर अर्थात्‌ 120 बरस के होकर ब्रह्म पद को सिधारे और उनके पंथ के अनुयाइयों का विश्वास है कि यह कबीर दास की भांति संदेह गुप्त हो गये वरन अपनी वाणी को भी साथ ले गये।गुजरात प्रान्त में इस मत के लाखों अनुयायी हैं जो अपने को रविदासी कहते हैं।

हमारे यह लेख भी जरूर पढ़े:—–

संत तुकाराम जी
एक दिन एक किसान अपने खेत से गन्ने कमर पर लाद कर चला। मार्ग में बालकों की भीड़ उसके साथ Read more
भारतीय संस्कृति के प्राण और विश्व साहित्य के कल्पतरू संत तुलसीदास इस लोक के सुख और परलोक के दीपक हैं। Read more
भक्त नरसी मेहता जी
पुण्यभूमि आर्यवर्त के सौराष्ट-प्रान्त (गुजरात) में जीर्ण दुर्ग नामक एक अत्यन्त प्राचीन ऐतिहासिक नगर है, जिसे आजकज जूनागढ़ कहते है। भक्त Read more
संत हरिदास जी निरंजनी
संत हरिदास एक भारतीय संत और कवि थे, और इन्हें निरंजनी संप्रदाय के संस्थापक के रूप में जाना जाता है,इनका काल Read more
संत सूरदास जी
संत सूरदास जी एक परम कृष्ण भक्त, कवि और साध शिरोमणि 16 वें शतक में हुए जो 31 बरस तक गुसाईं Read more
संत सदना जी प्रतीकात्मक चित्र
संत सदना जी का समय पंद्रहवीं शताब्दी के आखरी भाग रहा है। संत सदना जी जाति के कसाई थे। यह Read more
महिला संत दयाबाई जी महात्मा संत चरणदास जी की शिष्य और संत सहजोबाई जी की गुर-बहिन थी। संत चरण दास Read more
संत सहजोबाई जी
महिला संत सहजोबाई जी राजपूताना के एक प्रतिष्ठित ढूसर कुल की स्त्री थी जो परम भक्त हुई और संत मत के Read more
भक्त मीराबाई
मीराबाई भक्तिकाल की एक ऐसी संत और कावित्रि हैं, जिनका सबकुछ कृष्ण के लिए समर्पित था। मीरा का कृष्ण प्रेम Read more
बाबा धरनीदास जी
बाबा धरनीदास जी जाति के श्रीवास्तव कायस्थ एक बड़े महात्मा थे। इनका जन्म जिला छपरा बिहार राज्य के मांझी नामक गांव Read more
संत बुल्ला साहब का जीवन परिचय
संत बुल्ला साहब, संत यारी साहब के गुरुमुख चेले और संत जगजीवन साहब व संत गुलाल साहब के गुरू थे। Read more
संत यारी साहब का जीवन परिचय
संत यारी साहब के जीवन का परिचय बहुत खोज करने पर भी कुछ अधिक नहीं मिलता है, सिवाय इसके कि Read more
बाबा मलूकदास जी की प्रतिमा
बाबा मलूकदास जी जिला इलाहाबाद के कड़ा नामक गांव में बैसाख वदी 5 सम्वत्‌ 1631 विक्रमी में लाला सुंदरदास खत्री Read more
संत गुलाल साहब जी
संत गुलाल साहब जाति के छत्री थे, और संत बुल्ला साहब के गुरूमुख शिष्य, तथा संत जगजीवन साहब के गुरु Read more
संत भीखा दास जी की प्रतिमा
संत भीखा दास जिनका घरेलू नाम भीखानंद था जाति के ब्राह्मण चौबे थे। जिला आजमगढ़ के खानपुर बोहना नाम के Read more
संत दरिया साहब मारवाड़ वाले की वाणी
संत दरिया साहब मारवाड़ वाले का जन्म मारवाड़ के जैतारण नामक गांव में भादों वदी अष्टमी संवत्‌ 1733 विक्रमी के Read more
परम भक्त सतगुरु संत दरिया साहब जिनकी महिमा जगत प्रसिद्ध है पीरनशाह के बेटे थे। पीरनशाह बड़े प्रतिष्ठित उज्जैन के क्षत्री Read more
संत गरीबदास जी
महात्मा संत गरीबदास जी का जन्म मौजा छुड़ानी, तहसील झज्जर, ज़िला रोहतक हरियाणा में वैसाख सुदी पूनो संवत् 1774 वि० Read more
संत चरणदास जी
महात्मा संत चरणदास जी का जन्म राजपूताना के मेवात प्रदेश के डेहरा नामी गांव में एक प्रसिद्ध ढूसर कुल में Read more
संत दूलनदास जी महाराज
महात्मा संत दूलनदास जी के जीवन का प्रमाणिक वृत्तान्त भी कितने ही प्रसिद्ध संतो और भक्तों की भांति नहीं मिलता। Read more
संत सुंदरदास जी
संत सुंदरदास जी के जन्म से संबंधित एक कथा प्रचलित है जिसके अनुसार पिछले समय में प्रचलन था कि साधू Read more
संत दादू दयाल जी
संत दादू दयाल जी का जन्म फागुन सुदी अष्टमी बृहस्पतिवार विक्रमी सम्वत 1601 को मुताबिक ईसवी सन्‌ 1544 के हुआ Read more
संत धर्मदास जी
संत धर्मदास जी महान संत कबीरदास जी के शिष्य थे। वह महान कवि भी थे। वह एक धनी साहुकार थे। Read more
संत कबीर दास जी
संसार का कुछ ऐसा नियम सदा से चला आया है कि किसी महापुरुष के जीवन समय में बहुत कम लोग Read more
कुम्भज ऋषि
उत्तर प्रदेश के जनपदजालौन की कालपी तहसील के अन्तर्गत उरई से उत्तर - पूर्व की ओर 32 किलोमीटर की दूरी Read more
श्री हंस जी महाराज
श्री हंस जी महाराज का जन्म 8 नवंबर, 1900 को पौढ़ी गढ़वाल जिले के तलाई परगने के गाढ़-की-सीढ़ियां गांव में Read more
हिन्दू धर्म में परमात्मा के विषय में दो धारणाएं प्रचलित रही हैं- पहली तो यह कि परमात्मा निर्गुण निराकार ब्रह्म Read more
स्वामी प्रभुपाद
हम सब लोगों ने यह अनुभव प्राप्त किया है कि श्री चैतन्य महाप्रभु की शिष्य परंपरा में आध्यात्मिक गुरु किस Read more
महर्षि महेश योगी जी
मैं एक ऐसी पद्धति लेकर हिमालय से उतरा, जो मनुष्य के मन और हृदय को उन, ऊंचाइयों तक ले जा Read more
ओशो
मैं देख रहा हूं कि मनुष्य पूर्णतया दिशा-भ्रष्ट हो गया है, वह एक ऐसी नौका की तरह है, जो मझदार Read more
स्वामी मुक्तानंद
ईश्वर की प्राप्ति गुरु के बिना असंभव है। ज्ञान के प्रकाश से आलोकित गुरु परब्रह्म का अवतार होता है। ऐसे Read more
श्री दीपनारायण महाप्रभु जी
भारत में राजस्थान की मिट्टी ने केवल वीर योद्धा और महान सम्राट ही उत्पन्न नहीं किये, उसने साधुओं, संतों, सिद्धों और गुरुओं Read more
मेहेर बाबा
में सनातन पुरुष हूं। मैं जब यह कहता हूं कि मैं भगवान हूं, तब इसका यह अर्थ नहीं है कि Read more
साईं बाबा
श्री साईं बाबा की गणना बीसवीं शताब्दी में भारत के अग्रणी गरुओं रहस्यवादी संतों और देव-परुषों में की जाती है। Read more
संत ज्ञानेश्वर जी महाराज
दुष्टों की कुटिलता जाकर उनकी सत्कर्मों में प्रीति उत्पन्न हो और समस्त जीवों में परस्पर मित्र भाव वृद्धिंगत हो। अखिल Read more
गुरु गोबिंद सिंह जी
साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज सिखों के दसवें गुरु है। गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पौष शुक्ल Read more
गुरु तेग बहादुर
हिन्दू धर्म के रक्षक, भारतवर्ष का स्वाभिमान, अमन शांति के अवतार, कुर्बानी के प्रतीक, सिक्खों के नौवें गुरु साहिब श्री Read more
गुरु हरकिशन जी
गुरु हरकिशन जी सिक्खों के दस गुरूओं में से आठवें गुरु है। श्री गुरु हरकिशन जी का जन्म सावन वदी Read more
गुरु हर राय जी
श्री गुरु हर राय जी सिखों के सातवें गुरु थे। श्री गुरू हर राय जी का जन्म कीरतपुर साहिब ज़िला Read more
गुरु हरगोबिंद साहिब जी
श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहीदी के बाद आपने जब देखा कि मात्र शांति के साथ कठिन समय ठीक Read more
गुरु अर्जुन देव जी महाराज
गुरु अर्जुन देव जी महाराज सिक्खों के पांचवें गुरु है। गुरु अर्जुन देव जी का जन्म 19 बैसाख, वि.सं. 1620 Read more
गुरु रामदास जी
श्री गुरु रामदास जी सिक्खों के चौथे गुरु थे। श्री गुरू रामदास जी महाराज का जन्म कार्तिक कृष्णा दूज, वि.सं.1591वीरवार Read more
गुरु अमरदास जी
श्री गुरु अमरदास जी महाराज सिखों के तीसरे गुरु साहिब थे। गुरु अमरदास जी का जन्म अमृतसर जिले के ग्राम Read more
गुरु अंगद देव जी
श्री गुरु अंगद देव जी महाराज सिखों के दूसरे गुरु थे। गुरु नानक देव जी ने इन्हीं को अपना उत्तराधिकारी Read more
गुरु नानकदेव जी
साहिब श्री गुरु नानकदेव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा वि.सं. 1526 (15 अप्रैल सन् 1469) में राय भोइ तलवंडी ग्राम Read more
संत नामदेव प्रतिमा
मानव में जब चेतना नहीं रहती तो परिक्रमा करती हुई कोई आवाज जागती है। धरा जब जगमगाने लगती है, तो Read more

Naeem Ahmad

CEO & founder alvi travels agency tour organiser planners and consultant and Indian Hindi blogger

Leave a Reply