You are currently viewing संत तुकाराम का जीवन परिचय और जन्म
संत तुकाराम जी

संत तुकाराम का जीवन परिचय और जन्म

एक दिन एक किसान अपने खेत से गन्ने कमर पर लाद कर
चला। मार्ग में बालकों की भीड़ उसके साथ हो ली। किसान
चलता जाता था और बच्चों को गन्ने बाटता जाता था। जब वह घर पहुंचा तो उसके पास केवल एक गन्ना बचा। घरवाली अपने पति के हाथ में सिर्फ एक गन्ना देख भड़क उठी और उसने बिचारे से गन्ना छीन उसकी कमर पर इस जोर से मारा कि गन्ने के दो टुकड़े ही गये। पत्नी के हाथ से गन्ने की चोट खाकर किसान ने हंसते हुए कहा– “बड़ा अच्छा किया तुमने एक गन्ने के दो टुकड़े कर दिये, एक अपने लिये और एक मेरे लिये। लो एक तुम चूस लो और एक मैं चूस लूँगा।” यह है संत तुकाराम की सहन शक्ति का एक नमूना और वह भी उस समय का जब वे संत नहीं गृहस्थी थे। गृहस्थ जीवन की ऐसी घोर घटनाओं ने ही तो तुकाराम को एक दिन पूर्ण संत बना दिया। आए दिन की आपत्तियों की आग में तप तप कर ही तो वे कुन्दन से पारस हो गये। कहीं जो असफल और दुखी सांसारिक होता है वही तो किसी दिन संत नहीं बन जाता?

संत तुकाराम जी
संत तुकाराम जी

संत तुकाराम का जीवन परिचय हिंदी में

श्री संत तुकाराम का जन्म सम्वत्‌ 1665 में दक्षिण के देहू नामक गाँव में हुआ था। संत तुकाराम की माता का नाम कनका बाई था और पिता का नाम बोलोजी था। यह परिवार भगवद भक्त था और श्रेष्ठ माना जाता था। संत तुकाराम का विवाह तेरह वर्ष की आयु में ही हो गया था। पत्नी का नाम रखूबाई था। वह दमे की बीमार निकली। इसलिये तुकाराम की दूसरी शादी हुई दूसरी पत्नी जिजाई बड़ी ही कर्कशा आई। संत तुकाराम जी के साबजी और कान्हा जी दो भाई थे। सावजी बड़े थे और कान्हा जी छोटे थे।

अधिक पैसा कमाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें

तुकाराम जी के पिता बोलोराम जी साधु प्रकृति थे। जब वृद्ध
हुए वो वे घर-गृहस्थी तथा काम काज सब छोड़ विरक्‍त हो गये। संत तुकाराम के बड़े भाई साहब जी पहले से ही विरकत थे। अत: घर का सारा बोझ तुकाराम पर ही आ पड़ा। उस समय इनकी अवस्था सतरह वर्ष की थी। इन्होंने बड़ी चतुरता से सारा काम समभाला। कुछ समय तक देव की कृपा रही और काम ठीक चलता रहा। पर चार वर्ष बाद तुकाराम जी पर दु:ख पर दुःख आने लगे। संकट के पहाड़ उन पर टूट पड़े, उनकी परीक्षा पर परीक्षा होने लगीं, माता पिता का देहावसान हुआ, बड़े भाई की पत्नी स्वर्ग सिधारी, छोटे भाई का परिवार अपना परिवार सभी को कमाकर खिलाना इनके लिये दुर्भर होने लगा। काम चलता नहीं। जिस पर इनका रुपया था उन्होंने करवट नहीं ली, उल्टे ये कर्जदार होने लगे। ये सब प्रपंच सन्त प्रकृति के बेचारे तुकाराम के बस के कैसे ही सकते थे।

साधु को ठगने वालों की दुनिया में कमी नहीं, वे भी बार बार
ठगे गये। एक बार किसी ने इनको पालिश चढ़े हुए पीतल के जेवर सोने के मोल बेच दिये। एक बार ये कुछ माल बेचकर ढाई सौरुपये घर ला रहे थे। रास्ते में एक दुखिया मिल गया। उसे देख कर इन्हें दया आ गई और अपने सब रुपये उसे दे दिये। घर में पैसा नहीं रहा। कुछ समय बाद इनकी पत्नी और पुत्र भी चल बसे। दु:ख और शोक की सीमा न रही, मानो तमाम दुख तुकाराम पर इसलिये टूटे कि वे इस दुनिया के प्रपंचों से दूर भाग भगवान्‌ की शरण में चले जायें।

अन्ततोगत्वा यही हुआ। दुनिया की ज्वाला से झूलसे हुए तुकाराम राम की शरण खोजने लगे। उन्होंने भगवान्‌ के भजन में लौ लगा ली। सारे जंजालों को छोड़ वे ईश्वर की उपासना में लीन हो गये। अपने आराध्य को पुकारते हुए कभी वे इस मन्दिर में जाते तो कभी उस मन्दिर में दिखाई देते। कभी इंद्रायणी के इस तट पर गाते तो कभी इन्द्रायणी के उस तट पर भजन करते।कभी इस पर्वत पर एकांत स्थल में ज्ञानेश्वेरी या एक नयी भागवत का पारायाण करते तो कभी उस पर्वत पर नाम स्मरण करते रहते। आज यहां हरिकीर्तन में मस्त हैं तो कल वहा हरिभजन का आनन्द ले रहे होते।

श्रम भी एक प्रकार की ईश्वर उपासना है। संत तुकाराम की पूजा का एक रूप श्रम भी है, उन्हीने की विशम्भर बाबा के बनाएं हुए श्री विठ्ठल मंदिर की जो बहुत टूट फूट गया था, अपने हाथ से मरम्मत की। इस प्रकार कठिन साधनाओं के फलस्वरूप भी तुकाराम जी की चित ईश्वर भजन मे दृढ़ होती चली गई। जो प्रभु से लौ लगा लेता हैं उसके कंठ से प्रेम फूटने लगता है। प्रेम के समुद्र से ही तो कविता के मोती निकलने लगते हैं। कीर्तन करते करते संत तुकाराम जी के कण्ठ से “अभंग” निकलने लगे। बडे बड़े विद्वान्‌ ब्राह्मण और साधु सन्त इनकी ज्ञानमयी कविताओं को श्रवण कर रस विभोर हो जाते थे और नमस्त हो जाते थे सन्त की प्रेम भरी भावनाओं के आगे।

यह संसार है, इसमें पत्थर बन कर रास्ता रोकने वालों की कमी नहीं। जैसे जेसे संत तुकाराम का प्रभाव बढ़ने लगा वैसे ही वैसे वेद वेदान्त के प्रकाण्ड पण्डित तथा कर्मनिष्ठ ब्राह्मण इनसे चिढ़ने लगे। उनको तुकाराम जी की तुके अच्छी नहीं लगीं। भला एक शूद्र जाति वाले के मुख से श्रुत्यर्थ बोधक मराठी अभंग सुन कर वे कैसे न धधक उठते। भला एक शूद्र को एक संत मान कर उसकी पूजा कैसे हो सकती है। उन्होंने हाकिमों से मिल कर तुकाराम को दहू से निकल जाने की आज्ञा दिला दी। इस पर तुकाराम जी पण्डित रामेश्वर भट्ट के पास गये और विनीत होकर बोले– “मेरे मुख से जो ये अभंग निकलते हैं, सो भगवान पाण्डुरंग की आज्ञा से ही निकलते हैं। आप ब्राह्मण हैं, ईश्वरवत हैं। आपकी आज्ञा है तो में अभंग बनाना छोड़ दूंगा, पर जो अभंग बन चुके हैं और लिखे रखे हैं उनका क्या करूं” ?

भट्ट जी ने कहा– “उन्हें नदी में डूबा दो।

ब्राह्मण की आज्ञा मान कर संत तुकाराम जी ने ऐसा ही किया,
भगवद्भक्ति के सारे अभंग इंद्रायणी नदी में डूबा दिये। संत ने
अभंगो की बंहियाँ इन्द्रायणी में डूबों तो दी पर उनके हृदय को
चोट बहुत लगी। वे बहुत दुखी हुए। उन्होंने अन्न जल त्याग दिया, विठ्ठल मन्दिर के सामने एक शिला पर बैठ गये, और उन्होने प्रतिज्ञा कर ली कि या तो भगवान मिलेंगे या इस शरीर का ही अंत होगा। भक्त तुकाराम का अन्न और सत्याग्रह देख भगवान का आसन डोल उठा। तुकाराम को अन्न-जल लिये जब तेरह दिन बीत गये तो श्री पाण्डुरंग ने उन्हें साक्षात दर्शन दिये। वे बाल वेश धारण करके सन्त के सामने प्रकट हो गये। संत तुकाराम जी ने उनके चरणों को अपनी आंखों के जल में डूबों दिया। भगवान्‌ ने सन्‍त को उठा कर अपनी छाती से लगाया और कहा— “तुम्हारे अभंग इन्द्रायणी नदी में से मैंने तभी निकाल लिये थे। वे डूबे नही हैं, तुम्हारे भक्तों में मैं बाँट आया हूँ, उनकी वाणी पर वे गुंज रहे हैं।”

इस साक्षात्कार से तुकाराम जी को अलौकिक आनन्द और परम शान्ति मिली। इस साक्षात्कार के बाद वे पन्द्रह वर्ष तक इस भूतल पर सत्य, प्रेम’ और शान्ति के उपदेश देते रहे। जो भी इनके पास आता वही अमृत लेकर जाता था। जो जैसा करता है वह वैसा ही फल पाता है। रामेश्वर भट्टजिन्होंने तुकाराम जी के अभंग इन्द्रायणी नदी में डूबवा दिये थे,एक दिन जब इंद्रायणी में स्नान करके निकले तो उनके शरीर में भयानक आग लग उठी। वे तड़प उठे। रात को उन्हें स्वप्न में सन्त ज्ञानेश्वर के दर्शन हुए और उनसे कहा कि संत तुकाराम जी की शरण में जाओ’ तभी’ तुम्हें शान्ति मिलेगी। भट्ट जी सन्त की शरण में गये और सन्त ने उन्हें अपनाकर उनका ताप दूर किया।

अब तो संत तुकाराम जी की प्रतिष्ठा चारों ओर फैल गई। बड़े
बड़े ब्राह्मण उन्हें अपना गुरु बताने में गौरव मानने लगे थे। छत्रपति शिवाजी ने भी संत तुकाराम से प्रार्थना की कि वे उसे अपना शिष्य बना लें, पर तुकाराम जी ने कहा कि समर्थ गुरु रामदास जैसे सिद्ध तपस्वी जिनके गुरू हैं में उन्हें शिष्य कैसे बना सकता हूँ। फिर भी शिवाजी संत तुकाराम जी के उपदेशों में प्राय: शामिल होते रहते थे और उनके भजन कीर्तन में बड़ा आनंद लेते थे।

संत तुकाराम जी के कितने ही चमत्कार प्रसिद्ध हैं। दूहू के आस पास लोगों में इनकी कितनी ही चमत्कारों भरी कहानियां प्रसिद्ध हैं। सम्वत्‌ 1706 में कृष्णा दौज के दिन अपने चमत्कार और उपदेश छोड़ वे इस लोक से विदा हो गये। उनका मृत शरीर किसी ने नहीं देखा। कहते हैं वे सशरीर ही इस संसार से गये और वैकुण्ठ सिधारने के बाद भी बहुत बार अपने भक्तों में आये। दूहु और लोह गांव में संत तुकाराम के स्मारक आज भी उनकी तस्वीर उपस्थित करते हैं। पर वे तो जड़ स्मारक हैं, चेतन स्मारक तो सन्त के अभंग उपदेश हैं। उनकी अभंग वाणी जगत को अमुल्य आध्यात्मिक निधि है। आओ तनिक उसके अभंग उपदेशों का भी आनन्द ले लें :—

बस, केवल आशा तृष्णा से बिल्कुल खाली हो जाओ, तुम्हें सच्चिदानन्द की प्राप्ति हो जायेगी। अभिमान का मुंह काला है और उसका काम अंधेरा फैलाना है। स्वाँग बनाने से भगवान नहीं मिलते । निर्मल चित्त की प्रेम भरी चाह नहीं तो जो कुछ भी करो अन्त में केवल आह ही मिलेगी। लोग जानते हैं, जानने पर भी अंधे बने रहते है। वाद-विवाद जहां होता है वहां खड़े रहोगे तो फंदे में फंसोगे। मिलो उन्हीं से जो सर्वतो भाव से हरि की शरण में हों।‌ जिसका जैसा भाव होता है उसी के अनुसार ईश्वर उसके पास या दूर है एवं उसे देता लेता है ।
जहाँ उसके नाम का घोष होता है, उस स्थान मैं नारायण भय नहीं आने देता। जिसका नाम पापों को नाश करता है, जो तैज का समुद्र है, तुकाराम उसकी शरण में सर्व-भाव से है। पर द्रव्य और पर नारी की अभिलाषा जहां हुई वहीं से पतन आरम्भ हो गया ।

संत तुकाराम के कुछ दोहे:—

लोभी के चित धन बेठे, कामी के चित काम ।
माता के चित पूत बैठे, तुका के मन राम॥
कहे तुका जग भूला रे, कह्या न मानत कोय।
हाथ पड़े जब काल के, मारत फोरत डोय।।
तुका मिलन तो भला जब मन सू मत मिल जाय ।
उपर उपर माटी धसी, उनकी कौन बराय।।
कहे तुका भला भया, हुआ सन्तन का दास।
क्या जानूं कैसे मरता, न मिटती मन की आस।।

सन्त का ईश्वर में अटल विश्वास होता है। उसकी सिद्धि का साधन भगवद्भक्ति है। हमारी सन्त परम्परा में श्रद्धा समिति और प्रेम इच्छा ज्ञान और क्रिया के एकीकरण हैं। सन्त अपनी चित वृत्तियों को लेकर अपने भगवान की उपासना करता है। संत तुकाराम के जीवन का सारा सार भगवद्भक्ति मात्र है। उसकी ही वाणी में उनकी यें भावनायें बोलती हुई सुनिये:–

विठ्ठल का नाम संकीर्तन ही मेरा सब कुछ साधन है। विठ्ठल का नाम लेते ही मेरा मुह मीठा हो गया और मुझे सुख मिला। मेरी दृष्टि नारायण के मुख पर सन्तुष्ट होकर फिर पीछे नहीं लौटती। तेरा नाम ही मेरा तप, दान, अनुष्ठान, तीर्थ, क्षत, सत्य, सुकृत, धर्म कर्म, नित्य नियम, योग, यज्ञ, जप ध्यान, ज्ञान, क्षण, मनन, निद्धबासन, कुलाचार, कुल धर्म, आचार विचार और निराधार है। नाम के अतिरिक्त और कोई धन मेरे पास नहीं है। जहां भी बेठें, खेलें, भोजन करें, वहां तुम्हारा नाम गायेंगे, राम कृष्ण नाम की माला गूथ कर गले में डालेंगे। तुका कहता है गोविन्द से यह अखिल काल सुकाल है। माता से बच्चे को यह नहीं कहना पड़ता कि तुम सुझे संभालों। माता तो स्वभाव से ही उसे अपनी छाती से लगाये रहती हैं। इसलिये में भी सोच विचार क्‍यों कंरु, जिसके सिर जो भार है वह तो है ही। बिना माँगे ही माँ बच्चे को खिलाती है और बच्चा कितना भी खाये खिलाने से मां नहीं अधाती। खेल खेलने में बच्चा झूला रहे तो भी माता उसे नहीं भूलती, बरबस पकड़ कर उसे छाती से चिपटा लेती है और स्तनपान कराती
है। बच्चे को कोई भी पीड़ा हो तो माता भाड़ की लाई सी विकल हो उठती है, अपनी देह की सुध भुला देती है और बच्चे पर कोई चोट नहीं आने देती। इसलिये में भी क्‍यों सोच विचार करू जिसके सिर जो भार है वह तो है ही।

लौकिक व्यवहार छोड़ने का काम नहीं, बन-बन भटकते या भस्म और दण्ड धारण करने की भी कोई आवश्यकता नहीं। कलियुग में यही उपाय है कि नाम कीर्तन करो, इसी से नारायण दर्शन देंगे। संत तुलसीदास ने भी कहा है:–

कलि में केवल नाम अधारा।

और इस प्रक्रार राम नाम लेते लेते संत तुकाराम जी ने
“राम नाम वंचना कर ली। “हम अपने गांव चले। हमारा राम राम बंचना। अब हमारातुम्हारा यही मिलना है। यहां से जन्म बंधन टूट गया। अब हम पर दया रखना तुम्हारे पैरों पड़ता हूं। कोई निज धाम को पधारते हुए “विठ्ठल विठ्ठल वाणी बीलो। मुख से राम कृष्ण कहो। तुकाराम बैकुण्ठ को चला।

हमारे यह लेख भी जरूर पढ़े:—

संत तुलसीदास जी
भारतीय संस्कृति के प्राण और विश्व साहित्य के कल्पतरू संत तुलसीदास इस लोक के सुख और परलोक के दीपक हैं। Read more
पुण्यभूमि आर्यवर्त के सौराष्ट-प्रान्त (गुजरात) में जीर्ण दुर्ग नामक एक अत्यन्त प्राचीन ऐतिहासिक नगर है, जिसे आजकज जूनागढ़ कहते है। भक्त Read more
संत हरिदास जी निरंजनी
संत हरिदास एक भारतीय संत और कवि थे, और इन्हें निरंजनी संप्रदाय के संस्थापक के रूप में जाना जाता है,इनका काल Read more
संत सूरदास जी
संत सूरदास जी एक परम कृष्ण भक्त, कवि और साध शिरोमणि 16 वें शतक में हुए जो 31 बरस तक गुसाईं Read more
संत सदना जी प्रतीकात्मक चित्र
संत सदना जी का समय पंद्रहवीं शताब्दी के आखरी भाग रहा है। संत सदना जी जाति के कसाई थे। यह Read more
दयाबाई का जीवन परिचय और रचनाएं
महिला संत दयाबाई जी महात्मा संत चरणदास जी की शिष्य और संत सहजोबाई जी की गुर-बहिन थी। संत चरण दास Read more
महिला संत सहजोबाई जी राजपूताना के एक प्रतिष्ठित ढूसर कुल की स्त्री थी जो परम भक्त हुई और संत मत के Read more
भक्त मीराबाई
मीराबाई भक्तिकाल की एक ऐसी संत और कावित्रि हैं, जिनका सबकुछ कृष्ण के लिए समर्पित था। मीरा का कृष्ण प्रेम Read more
बाबा धरनीदास जी
बाबा धरनीदास जी जाति के श्रीवास्तव कायस्थ एक बड़े महात्मा थे। इनका जन्म जिला छपरा बिहार राज्य के मांझी नामक गांव Read more
संत बुल्ला साहब का जीवन परिचय
संत बुल्ला साहब, संत यारी साहब के गुरुमुख चेले और संत जगजीवन साहब व संत गुलाल साहब के गुरू थे। Read more
संत यारी साहब का जीवन परिचय
संत यारी साहब के जीवन का परिचय बहुत खोज करने पर भी कुछ अधिक नहीं मिलता है, सिवाय इसके कि Read more
बाबा मलूकदास जी की प्रतिमा
बाबा मलूकदास जी जिला इलाहाबाद के कड़ा नामक गांव में बैसाख वदी 5 सम्वत्‌ 1631 विक्रमी में लाला सुंदरदास खत्री Read more
संत गुलाल साहब जी
संत गुलाल साहब जाति के छत्री थे, और संत बुल्ला साहब के गुरूमुख शिष्य, तथा संत जगजीवन साहब के गुरु Read more
संत भीखा दास जी की प्रतिमा
संत भीखा दास जिनका घरेलू नाम भीखानंद था जाति के ब्राह्मण चौबे थे। जिला आजमगढ़ के खानपुर बोहना नाम के Read more
संत दरिया साहब मारवाड़ वाले की वाणी
संत दरिया साहब मारवाड़ वाले का जन्म मारवाड़ के जैतारण नामक गांव में भादों वदी अष्टमी संवत्‌ 1733 विक्रमी के Read more
संत दरिया साहब बिहार वाले
परम भक्त सतगुरु संत दरिया साहब जिनकी महिमा जगत प्रसिद्ध है पीरनशाह के बेटे थे। पीरनशाह बड़े प्रतिष्ठितउज्जैन के क्षत्री Read more
संत रैदास जी जाति के चमार एक भारी भक्त थे जिनका नाम हिन्दुस्तान ही नहीं वरन् ओर देशों में भी Read more
संत गरीबदास जी
महात्मा संत गरीबदास जी का जन्म मौजा छुड़ानी, तहसील झज्जर, ज़िला रोहतक हरियाणा में वैसाख सुदी पूनो संवत् 1774 वि० Read more
संत चरणदास जी
महात्मा संत चरणदास जी का जन्म राजपूताना के मेवात प्रदेश के डेहरा नामी गांव में एक प्रसिद्ध ढूसर कुल में Read more
संत दूलनदास जी महाराज
महात्मा संत दूलनदास जी के जीवन का प्रमाणिक वृत्तान्त भी कितने ही प्रसिद्ध संतो और भक्तों की भांति नहीं मिलता। Read more
संत सुंदरदास जी
संत सुंदरदास जी के जन्म से संबंधित एक कथा प्रचलित है जिसके अनुसार पिछले समय में प्रचलन था कि साधू Read more
संत दादू दयाल जी
संत दादू दयाल जी का जन्म फागुन सुदी अष्टमी बृहस्पतिवार विक्रमी सम्वत 1601 को मुताबिक ईसवी सन्‌ 1544 के हुआ Read more
संत धर्मदास जी
संत धर्मदास जी महान संत कबीरदास जी के शिष्य थे। वह महान कवि भी थे। वह एक धनी साहुकार थे। Read more
संत कबीर दास जी
संसार का कुछ ऐसा नियम सदा से चला आया है कि किसी महापुरुष के जीवन समय में बहुत कम लोग Read more
कुम्भज ऋषि
उत्तर प्रदेश के जनपदजालौन की कालपी तहसील के अन्तर्गत उरई से उत्तर - पूर्व की ओर 32 किलोमीटर की दूरी Read more
श्री हंस जी महाराज
श्री हंस जी महाराज का जन्म 8 नवंबर, 1900 को पौढ़ी गढ़वाल जिले के तलाई परगने के गाढ़-की-सीढ़ियां गांव में Read more
हिन्दू धर्म में परमात्मा के विषय में दो धारणाएं प्रचलित रही हैं- पहली तो यह कि परमात्मा निर्गुण निराकार ब्रह्म Read more
स्वामी प्रभुपाद
हम सब लोगों ने यह अनुभव प्राप्त किया है कि श्री चैतन्य महाप्रभु की शिष्य परंपरा में आध्यात्मिक गुरु किस Read more
महर्षि महेश योगी जी
मैं एक ऐसी पद्धति लेकर हिमालय से उतरा, जो मनुष्य के मन और हृदय को उन, ऊंचाइयों तक ले जा Read more
ओशो
मैं देख रहा हूं कि मनुष्य पूर्णतया दिशा-भ्रष्ट हो गया है, वह एक ऐसी नौका की तरह है, जो मझदार Read more
स्वामी मुक्तानंद
ईश्वर की प्राप्ति गुरु के बिना असंभव है। ज्ञान के प्रकाश से आलोकित गुरु परब्रह्म का अवतार होता है। ऐसे Read more
श्री दीपनारायण महाप्रभु जी
भारत में राजस्थान की मिट्टी ने केवल वीर योद्धा और महान सम्राट ही उत्पन्न नहीं किये, उसने साधुओं, संतों, सिद्धों और गुरुओं Read more
मेहेर बाबा
में सनातन पुरुष हूं। मैं जब यह कहता हूं कि मैं भगवान हूं, तब इसका यह अर्थ नहीं है कि Read more
साईं बाबा
श्री साईं बाबा की गणना बीसवीं शताब्दी में भारत के अग्रणी गरुओं रहस्यवादी संतों और देव-परुषों में की जाती है। Read more
संत ज्ञानेश्वर जी महाराज
दुष्टों की कुटिलता जाकर उनकी सत्कर्मों में प्रीति उत्पन्न हो और समस्त जीवों में परस्पर मित्र भाव वृद्धिंगत हो। अखिल Read more
गुरु गोबिंद सिंह जी
साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज सिखों के दसवें गुरु है। गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म पौष शुक्ल Read more
गुरु तेग बहादुर
हिन्दू धर्म के रक्षक, भारतवर्ष का स्वाभिमान, अमन शांति के अवतार, कुर्बानी के प्रतीक, सिक्खों के नौवें गुरु साहिब श्री Read more
गुरु हरकिशन जी
गुरु हरकिशन जी सिक्खों के दस गुरूओं में से आठवें गुरु है। श्री गुरु हरकिशन जी का जन्म सावन वदी Read more
गुरु हर राय जी
श्री गुरु हर राय जी सिखों के सातवें गुरु थे। श्री गुरू हर राय जी का जन्म कीरतपुर साहिब ज़िला Read more
गुरु हरगोबिंद साहिब जी
श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहीदी के बाद आपने जब देखा कि मात्र शांति के साथ कठिन समय ठीक Read more
गुरु अर्जुन देव जी महाराज
गुरु अर्जुन देव जी महाराज सिक्खों के पांचवें गुरु है। गुरु अर्जुन देव जी का जन्म 19 बैसाख, वि.सं. 1620 Read more
गुरु रामदास जी
श्री गुरु रामदास जी सिक्खों के चौथे गुरु थे। श्री गुरू रामदास जी महाराज का जन्म कार्तिक कृष्णा दूज, वि.सं.1591वीरवार Read more
गुरु अमरदास जी
श्री गुरु अमरदास जी महाराज सिखों के तीसरे गुरु साहिब थे। गुरु अमरदास जी का जन्म अमृतसर जिले के ग्राम Read more
गुरु अंगद देव जी
श्री गुरु अंगद देव जी महाराज सिखों के दूसरे गुरु थे। गुरु नानक देव जी ने इन्हीं को अपना उत्तराधिकारी Read more
गुरु नानकदेव जी
साहिब श्री गुरु नानकदेव जी का जन्म कार्तिक पूर्णिमा वि.सं. 1526 (15 अप्रैल सन् 1469) में राय भोइ तलवंडी ग्राम Read more
संत नामदेव प्रतिमा
मानव में जब चेतना नहीं रहती तो परिक्रमा करती हुई कोई आवाज जागती है। धरा जब जगमगाने लगती है, तो Read more

Naeem Ahmad

CEO & founder alvi travels agency tour organiser planners and consultant and Indian Hindi blogger

Leave a Reply