You are currently viewing भीमशंकर ज्योतिर्लिंग का महत्व -भीमशंकर मंदिर
भीमशंकर ज्योतिर्लिंग

भीमशंकर ज्योतिर्लिंग का महत्व -भीमशंकर मंदिर

भारत देश मे अनेक मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। लेकिन उनमे 12 ज्योतिर्लिंग का महत्व ज्यादा है। माना जाता है कि जो व्यक्ति इन 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करले उसका कल्याण होता है। इन्ही 12 कल्याणकारी ज्योतिर्लिंग मे से एक है ” भीमशंकर ज्योतिर्लिंग ” इस प्रमुख ज्योतिर्लिंग का स्थान विवादित है। इसका एक स्थान असम के लोगो के अनुसारअसम मे गोहाटी के पास ब्रहाम्पुत्र मे पहाडी पर माना जाता है। दूसरा मुंबई से लगभग दो सौ मील दूर दक्षिण पूर्व में सह्याद्रि पर्वत के एक शिखर पर माना जाता है इस शिखर को डाकिनी शिखर भी कहते है। भीमा नदी वही से निकलती है। कुछ लोगो का यह भी कहना है कि नैनीताल जिले के उज्जनक नामक स्थान में एक विशाल शिव मंदिर है। वही भीमशंकर का स्थान है। शिवपुराण की एक कथा के अनुसार भी भीमशंकर का ज्योतिर्लिंग असम प्रांत के कामरूप जिले में पूर्वोत्तर रेलवे पर गोहाटी के पास ब्रह्यापुर पहाडी पर अवस्थित बतलाया जाता है। परंतु इस पोस्ट मे हम महाराष्ट्र के पूणे के करीब शिराधन गांव मे स्थित भीमशंकर ज्योतिर्लिंग की सैर करेगे और उसके बारे में विस्तार से जानेगें। इस भव्य शिव मंदिर को मोटेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

भीमशंकर ज्योतिर्लिंग का महत्व

पुराणो के अनुसार भीमशंकर एक कल्याणकारी ज्योतिर्लिंग है। ऐसा माना जाता है कि इसके दर्शन मात्र से ही प्राणी सभी प्रकार के दुखो से छुटकारा पा जाता है। और उसका हर प्रकार से कल्याण होता है।

भीमशंकर ज्योतिर्लिंग
भीमशंकर ज्योतिर्लिंग

भीमशंकर की कहानी

कहा जाता है कि कामरूप देश में कामेश्वर नामक एक महाप्रतापी शिवभक्त राजा हुए थे। वे हमेशा शिव भक्ति मे लीन रहते थे। उन्ही दिनो वहा राक्षस कुंभकर्ण का पुत्र ” भीम ” जो कि एक महाबलशाली राक्षस था। ये पुत्र कुंभकर्ण और कर्कटी नाम की एक महिला का था। जो कुंभकर्ण को पर्वत पर मिली थी। उसे देखकर कुंभकर्ण उसपर मोहित हो गया और कुंभकर्ण ने कर्कटी से विवाह कर लिया। विवाह के बाद कुंभकर्ण लंका वापस लौट आया लेकिन कर्कटी पर्वत पर ही रही कुछ समय बाद कर्कटी को एक पुत्र हुआ जिसका नाम भीम था। श्रीराम द्धारा कुंभकर्ण के वध के पश्चात कर्कटी ने भीम को देवताओ के छल से दूर रखा परंतु कुछ समय बाद भीम को देवताओ के द्धारा अपने पिता के वध का पता चला तो वह पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए देवताओ के भक्तो को तंग करता हुआं कामरूप जा पहुंचा। राजा कामेश्वर को भक्ति मे लीन देखकर वह दुष्ट राक्षस उनके पास जा पहुंचा। और उनसे शिव भक्ति छोडकर अपनी भक्ति करने के लिए कहने लगा। राजा के मना करने पर उसने राजा को बंदी बना कारागार मे डाल दिया। राजा शिव भक्त थे उनहोने कारागार मे भी शिव भक्ति नही छोडी और कारागार मे ही पार्थिव शिव लिंग बनाकर भक्ति करने लगे। यह देखकर भीम क्रोधित हो उठा और उसने अपनी तलवार से पार्थिव शिव लिंग पर वार किया और तत्क्षण भगवान शंकर ने लिंग मे से प्रकट होकर भीम के प्राण शांत कर दिये। भीम के वध के बाद चारों ओर आनंद छा गया। देवताओ और ऋषियो ने शिव जी से वही निवास करने के लिए प्रार्थना की इस प्रार्थना को भगवन ने स्वीकार कर लिया। तभी से इस ज्योतिर्लिंग का नाम भीमशंकर पड गया।

भीमशंकर ज्योतिर्लिंग की यात्रा
भीमशंकर मंदिर के सुंदर दृश्य

भीमशंकर का स्थापत्य

भीमशंकर शिव मंदिर बहुत प्राचीन माना जाता है। इसका निर्माण वर्ष किसी को ज्ञात नहीं है। इसकी प्राचीनता इसकी कलात्मक शैली जीर्णता से लगाया जा सकता है। परंतु महाराष्ट्र में पेशवाओ के काल के प्रसिद्ध राजनेता नाना फंडविस ने इस मंदिर मे सभा मंडप और शिखर बनाकर इसे आधुनिक स्वरूप प्रदान किया था। यानि स्थापत्य कला के मामले मे यह मंदिर आधुनिक और पुरातन शैली का मिश्रित रूप है।

बद्रीनाथ धाम की यात्रा

भीमशंकर के दर्शनीय स्थल

मंदिर ओर उसके आस पास नाजारा बेहद सुंदर और देखने लायक है। इसके अलावा आप यहां बॉम्बे प्वाइंट, साक्षी विनायक, गुप्त भीमशंकर, हनुमान टैंक और नागफनी प्वाइंट के दर्शन भी कर सकते है। गुप्त भीमशंकर भीमा नदी का उग्दम स्थल है। यहां का जंगल एक वन संरक्षित क्षेत्र है। जहा आप वन्य जीवजन्तु तथा विभिन्न प्रकार की वनस्पति देख सकते है। प्रति वर्ष शिवरात्रि पर यहां मेले का आयोजन भी होता है। इस मोके पर यहा शिव भक्तो की काफी भीड रहती है। भीमशंकर के समीप कई धर्मशालाए है जहा ठहरने की व्यवस्था हो जाती है।

कैसे पहुँचे

श्री भीमशंकर ज्योतिर्लिंग का स्थान वन मार्ग से होकर पर्वत पर जाता है। वहा तक पहुँचने का कोई भी सीधा सुविधापूर्ण रास्ता नही है। केवल शिवरात्रि पर पूना से भीमशंकर के पास तक बस जाती है। दुसरे समय जाना हो तो नासिक से बस द्धारा 88 मील तक जा सकते है आगे 36 मील का मार्ग बैलगाडी, पैदल या टेक्सी से तय करना पडता है।

हमारे यह लेख भी जरूर पढ़े:—

तारकेश्वर मंदिर के सुंदर दृश्य
भारत के बंगाल राज्य की राजधानी कोलकाता से 85 किलोमीटर की दूरी पर हुुगली जिले में तारकेश्वर नामक एक प्रमुख
कालहस्ती मंदिर के सुंदर दृश्य
श्री कालाहस्ती मंदिर आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में तिरूपति शहर के पास स्थित कालहस्ती नामक कस्बे में एक शिव मंदिर
कुंभकोणम के दर्शनीय स्थलों के सुंदर दृश्य
कुंभकोणम दक्षिण भारत का प्रसिद्ध तीर्थ है। यह तमिलनाडु राज्य में चिदंबरम से 32 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
त्रयम्बकेश्वर महादेव मंदिर के सुंदर दृश्य
त्रयम्बकेश्वर महादेव मंदिर महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले में स्थित है। नासिक से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर त्रयम्बकेश्वर
केदारनाथ धाम के सुंदर दृश्य
प्रिय पाठको संसार में भगवान शिव यूंं तो अनगिनत शिव लिंगो के रूप में धरती पर विराजमान है। लेकिन भंगवान
ओंकारेश्वर दर्शन के सुंदर दृश्य
ओंकारेश्वर दर्शन:- प्रिय पाठको हमने अपनी द्वादश ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा के अंतर्गत पिछली कुछ पोस्टो में द्वादश ज्योतिर्लिंलोंं में से
घुश्मेश्वर नाथ धाम के सुंदर दृश्य
शिवपुराण में वर्णित है कि भूतभावन भगवान शंकर प्राणियो के कल्याण के लिए तीर्थ स्थानो में लिंग रूप में वास
नागेश्वर महादेव मंदिर के सुंदर दृश्य
नागेश्वर महादेव भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगो में से एक है। यह एक पवित्र तीर्थ है। नागेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग कहा
उज्जैन महाकाल
भारत के मध्य प्रदेश राज्य का प्रमुख शहर उज्जैन यहा स्थित महाकालेश्वर के मंदिर के प्रसिद्ध मंदिर के लिए जाना
बाबा वैद्यनाथ मंदिर के सुंदर दृश्य
शिवपुराण में वर्णित है कि भूतभावन भगवान शंकर प्राणियो के कल्याण के लिए तीर्थ स्थानो में लिंग रूप में वास
वाराणसी के सुंदर दृश्य
प्रिय पाठको अपनी उत्तर प्रदेश यात्रा के दौरान हमने अपनी पिछली पोस्ट में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रमुख व धार्मिक
मल्लिकार्जुन मंदिर के सुंदर दृश्य
प्रिय पाठको पिछली ज्योतिर्लिंग दर्शन श्रृंख्ला में हमने महाराष्ट् के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की यात्रा की और उसके इतिहास व स्थापत्य
कैलाशनाथ मंदिर
भारत के राज्य तमिलनाडु के कांचीपुरम शहर की पश्चिम दिशा में स्थित कैलाशनाथ मंदिर दक्षिण भारत के सबसे प्राचीन और भव्य
बद्रीनाथ धाम
उत्तराखण्ड के चमोली जिले मे स्थित व आकाश की बुलंदियो को छूते नर और नारायण पर्वत की गोद मे बसे
सोमनाथ मंदिर
भारत के गुजरात राज्य में स्थित सोमनाथ मदिर भारत का एक महत्वपूर्ण मंदिर है । यह मंदिर गुजरात के सोमनाथ

Naeem Ahmad

CEO & founder alvi travels agency tour organiser planners and consultant and Indian Hindi blogger

Leave a Reply