बैटरी का आविष्कार किसने किया और कब हुआ

बैटरी

लैक्लांशी सेल या सखी बैटरी को प्राथमिक सेल ( प्राइमेरी सेल) कहते हैं। इनमें रासायनिक योग के कारण बिजली की धारा
पैदा होती हैं। मोटर कार में जिन बैटरियों का प्रयोग होता है वे इस
प्रकार की नहीं होती। वे अपने रासायनिक द्रव्यों सेबिजली नहीं बनाती। ऐसा समझना चाहिए कि उनमें पहले बिजली भरी जाती
है ओर फिर इस बिजली से काम निकाला जाता है। कुछ समय
के बाद भरी हुई बिजली सब ख़तम हो जाती है– इसे बैटरी का
“ख़तम”’ या डिस्चार्ज होना कहते हैं। अब फिर हम इसमें बिजली
भर सकते हैं– अर्थात बैटरी फिर से चालू या चार्ज की जा सकती
है। ऐसी बैटरियाँ जिन्हें बार-बार बिजली द्वारा चार्ज किया जा सके, द्वैतीयिक सेल ( सेकेंडरी सेल ) या संग्राहक (एक्युमुलेटर ) कहलाती हैं।

बैटरी का आविष्कार किसने किया

सबसे पहले सन् 1749बेंजामिन फ्रैंकलिन ने ‘बैटरी’ शब्द का इस्तेमाल किया था। किंतु विद्युत संग्रह करने वाली बैटरी का आविष्कार प्लैंट ( Plante) नामक वैज्ञानिक ने 1878 में सबसे पहला संग्राहक बनाया था। इसमें उसने सीसे के दो धातु पत्रों औरगंधक के हलके तेज़ाब का उपयोग किया। इस संग्राहक में जब बिजली की धारा भेजी गयी, तो एक धातुपत्र छेदीला (स्पंज सा ) हो गया, और अब यह संग्राहक काम लायक़ बन गया।

बैटरी
बैटरी

सन्‌ 1881 में फारे (Faure) ने इस बैटरी में सुधार किए।उसने सीसे के एक प्लेट पर लेड-ऑक्साइड चढ़ाया। मोटर कार की बैटरियाँ इसी प्रकार के संग्राहक हैं। हर एक मोटर की बैटरी वस्तुतः ,4-6 बैटरियों के योग से बनी होती हैं, जिसे सेल कहा जाता है, और प्रत्येक बैटरी एक संग्राहक होती है। हर एक बैटरी 12 बोल्ट के दबाव की बिजली देती है। यदि 6 बैटरियों के योग का प्रयोग किया गया है तो कुल 12 बोल्ट का दबाव मिल जाता है। इस प्रकार 6 सेल बैटरियों को मिलाकर 12 वोल्ट की एक बैटरी बन जाती है।

बैटरी का उपयोग

इन बैटरियों का ऐसिड थोड़े दिनों में हलका पड़ जाता है ओर तब दूसरा ऐसिड भरना चाहिए अगर ऐसिड खराब न हुआ हो तो डिस्चार्ज हुई बैटरी को हम घर में अपने बिजली घर वाले तारों से बिजली लेकर तथा उस विद्युत को चार्जर यंत्र द्वारा 12 वोल्ट में कन्वर्ट कर बैटरी को फिर चार्ज कर सकते हैं। इस प्रकार के सग्रांहक या ऐक्यूम्यूलेटरों ने बेटरियों के उपयोग में कितनी सरलता ला दी है, इसका हम आज अनुमान भी नहीं कर सकते। रेल ओर रेलवे स्टेशनों पर इन संग्राहकों का हज़ारों की संख्या में उपयोग होता है। जहाँ बिजली घर न हों वहाँ इनके द्वारा बिजली पहुँचायी जा सकती है। पनडुब्बियों औरहवाई जहाजों में इनका प्रयोग होता है।टेलीफोन और रेडियो के यंत्रों में इनका उपयोग होता है। घरों में इनका उपयोग होता है। ऐसी जगहों पर जहां बिजली घर के तार न पहुँचे हों, भोंपू या लाउड स्पीकरों को संग्राहकों की बिजली चालू किया जा सकता है। बिजलीघर यदि कभी फेल कर जाये तो अस्पतालों थियेटरों, पागलखानों और बैंकों का काम कभी न रुकेगा। यदि वहां संग्राहकों का पहले से प्रबन्ध है। आकस्मिक सावधानियों के लिए इनका सार्वजनिक स्थानों में रहना नितांत आवश्यक है।

हमारे यह लेख भी जरूर पढ़े:—-

ट्रांसफार्मर
ए° सी० बिजली किफायत की दृष्टि से 2000 या अधिक वोल्ट की तैयार की जाती है। घर के साधारण कामों के Read more
डायनेमो सिद्धांत
डायनेमो क्या है, डायनेमो कैसे बने, तथा डायनेमो का आविष्कार किसने किया अपने इस लेख के अंदर हम इन प्रश्नों Read more
रेफ्रिजरेटर
रेफ्रिजरेटर के आविष्कार से पहले प्राचीन काल में बर्फ से खाद्य-पदार्थों को सड़ने या खराब होने से बचाने का तरीका चीन Read more
बिजली लाइन
कृत्रिम तरीकों से बिजली पैदा करने ओर उसे अपने कार्यो मे प्रयोग करते हुए मानव को अभी 140 वर्ष के Read more
प्रेशर कुकर
प्रेशर कुकर का आविष्कार सन 1672 में फ्रांस के डेनिस पपिन नामक युवक ने किया था। जब डेनिस पपिन इंग्लेंड आए Read more
इत्र
कृत्रिम सुगंध यानी इत्र का आविष्कार संभवतः सबसे पहले भारत में हुआ। प्राचीन भारत में इत्र द्रव्यो का निर्यात मिस्र, बेबीलोन, Read more
कांच की वस्तुएं
कांच का प्रयोग मनुष्य प्राचीन काल से ही करता आ रहा है। अतः यह कहना असंभव है, कि कांच का Read more
घड़ी
जहां तक समय बतान वाले उपरकण के आविष्कार का प्रश्न है, उसका आविष्कार किसी वैज्ञानिक ने नहीं किया। यूरोप की Read more
कैलेंडर
कैलेंडर का आविष्कार सबसे पहले प्राचीनबेबीलोन के निवासियों ने किया था। यह चंद्र कैलेंडर कहलाता था। कैलेंडर का विकास समय Read more
सीटी स्कैन
सीटी स्कैन का आविष्कार ब्रिटिश भौतिकशास्त्री डॉ गॉडफ्रे हान्सफील्ड और अमरीकी भौतिकविज्ञानी डॉ एलन कोमार्क ने सन 1972 मे किया। Read more
थर्मामीटर
थर्मामीटर का आविष्कार इटली के प्रसिद्ध वैज्ञानिक गेलिलियो ने लगभग सन्‌ 1593 में किया था। गेलिलियो ने सबसे पहले वायु का Read more
पेनिसिलिन
पेनिसिलिन की खोज ब्रिटेन के सर एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने सन् 1928 में की थी, लेकिन इसका आम उपयोग इसकी खोज Read more
स्टेथोस्कोप
वर्तमान समय में खान पान और प्राकृतिक के बदलते स्वरूप के कारण हर मनुष्य कभी न कभी बिमारी का शिकार Read more
क्लोरोफॉर्म
चिकित्सा विज्ञान में क्लोरोफॉर्म का आविष्कार बडा ही महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। क्लोरोफॉर्म को ऑपरेशन के समय रोगी को बेहोश करने Read more
मिसाइल
मिसाइल एक ऐसा प्रक्षेपास्त्र है जिसे बिना किसी चालक के धरती के नियंत्रण-कक्ष से मनचाहे स्थान पर हमला करने के Read more
माइन
सुरंग विस्फोटक या लैंड माइन (Mine) का आविष्कार 1919 से 1939 के मध्य हुआ। इसका आविष्कार भी गुप्त रूप से Read more
मशीन गन
एक सफल मशीन गन का आविष्कार अमेरिका के हिरेम मैक्सिम ने सन 1882 में किया था जो लंदन में काम कर Read more
बम का आविष्कार
बम अनेक प्रकार के होते है, जो भिन्न-भिन्न क्षेत्रों, परिस्थितियों और शक्ति के अनुसार अनेक वर्गो में बांटे जा सकते Read more
रॉकेट
रॉकेट अग्नि बाण के रूप में हजारों वर्षो से प्रचलित रहा है। भारत में प्राचीन काल से ही अग्नि बाण का Read more
पैराशूट
पैराशूट वायुसेना का एक महत्त्वपूर्ण साधन है। इसकी मदद से वायुयान से कही भी सैनिक उतार जा सकते है। इसके Read more

write a comment