You are currently viewing नवाब बेगम की जीवनी – सदरून्निसा नवाब सफदरजंग की बेगम
नवाब बेगम

नवाब बेगम की जीवनी – सदरून्निसा नवाब सफदरजंग की बेगम

अवध के दर्जन भर नवाबों में से दूसरे नवाब अबुल मंसूर खाँ उर्फ़नवाब सफदरजंग ही ऐसे थे जिन्होंने सिर्फ़ एक शादी की थी। इस तरह सारी नवाबी में वो अपने आप में अकेली मिसाल कहे जा सकते है। नवाब सफदरजंग की उस इकलौती” बीवी का नाम सदरुन्निसा था और जो नवाब सआदत खाँ बुरहानुलमुल्क की बेटी थी। ससुराल में उन्हें नवाब सफदरजहां बेगम का खिताब मिला था और फिर वो नवाब बेगम के नाम से मशहूर हुईं।

नवाब बेगम को अवध की सबसे खुशनसीब और अकेली मिसाल बेगम कहना चाहिए जिसकी तीनों पीढ़ियों ने नवाबी की शान पायी थी। उनके बाप नवाब थे ही फिर उनके शौहर हाकिमे सल्तनत हुए जिनके बाद उनके बेटे तख्तों मसनंद पर तशरीफ़ लाए। अपनी ज़िन्दगी के तीनों पहर शानो-शौकत से गुजारने वाली नवाब बेगम बड़ी अक्लमन्द और दानिशमन्द महिला थी। जिस वक्त शाहेंदिल्ली अहमदशाह के बुलावे पर वो अपनी फ़ौज के लश्कर और अपने घायल शौहर को लेकर फ़ैजाबाद से जा रही थी, सुल्तानपुर के पास नवाब सफदरजंग का इन्तकाल हो गया।

नवाब बेगम का जीवन परिचय

इस तरह रास्ते में सुहाग लुट जाने पर भी इस औरत ने बड़े सब्र और बेहद होशियारी से काम लिया और इस राज को राज ही रखा । फ़ैजाबाद मे जब अपने महल की ड्योढ़ी में हाथी की पीठ पर कसे सुखपाल में नवाब सफदरजंग की लाश लेकर उतरी तो उन्होंने पहले अपने बेटेनवाब शुजाउद्दौला से सलाह करके फौज और किले की कमान मजबूत कर ली तब जाकर महल में से रोने-पीटने की आवाज़ें उठीं। नवाब बेगम अगर अपने सूबे का बन्दोबस्त इस खुबसूरती से न संभाल लेती तो शहर में बगावत हो जाती और तख्त हाथ-बेहाथ हो जाता। ये सन्‌ 1754 की बात थी।

नवाब बेगम
नवाब बेगम

जब नवाब सफदरजंग नहीं रहे तो उनके बेटे शुजाउद्दौला ने तख्ते अवध की’ गद्दी संभाली। नवाब बेगम बड़ी जेहनमन्द थी लेकिन अक्सर ग़रीबों और दुखियों की मदद के मौक़े पर मासूम हो जाया करती थीं। उनकी एक दासी के पास ख़ज़ाने की चाबियां रहती थीं। उस नेकबख्त को जब कभी रुपये-पैसों की ज़रूरत होती तो वो बेगम से सिक्कों को धूप दिखाने की बात करती—“मलिका ए आलिया, हर चीज को रखे-रखे सीलन खा जाती है तो फिर सिक्के भी सदमा जरूर उठाएँगे, इसलिए बेहतर है कि उन्हें वक्त-वकत पर धूप दिखा दी जाए।

फिर क्या था, फ़ैजाबाद के महल की छत पर चाँदी-सोने के सिक्के बिछा दिए जाते और उसके बाद वो बांदी रुपयों के तोड़े (गिनती की अलग-अलग थैलियाँ) लगाती तो कुछ जरूर ही कम निकलते और इस पर उस कनीज का जवाब ये होता कि हर चीज़ धूप पाकर कुछ न कुछ सूख जाती है तो इनमे से कुछ रुपये अगर धूप में खुशक हो गये तो क्या अजब नवाब बेगम सब समझते हुए भी इस बात का कुछ बुरा नही मानती थीं, सिर्फ़ हंसकर टाल देती थीं।

सन्‌ 1764 में शुजाउद्दौला को बक्सर की लड़ाई में मीर क़ासिम की तरफ़ से लड़ने जाना था। इस मुक़ाबले में अंग्रेजों से मोर्चा लेना कोई आसान बात नहीं थी लेकिन नवाब बेगम की नवाबी का क्‍या कहना ! उन्होंने अपने बेटे की खूब होसला अफ़जाई की। उन्होंने पहले भी अपने शौहर के जमाने में फरूर्खाबाद की जमीं के लिए अपने खर्चे से 11 लाख 4 हज़ार अर्शाफ़ियां दी थीं। शुजाउद्दौला अपनी माँ का बहुत अधिक आदर करते थे। बिहार की तरफ़ जंग के लिए रवाना होते समय नवाब जिस्म पर हथियार बाँधकर अपनी माँ की ड्थोढ़ी में इजाजत माँगने के लिए तशरीफ़ लाए। महल की दहलीज़ में सर पर बगुले के पंखों का-सा रुपहले सिन का ताज पहने माँ खड़ी थीं। नवाब बेगम ने बेटे के बाजू पर इमाम जामिन बाँधने के बाद खुशबूदार गिलौरियों से मह॒कते हुए सुर्ख होंठों से अपने बेटे का माथा चूमा और बड़े तम्कनत से कहा, “जाओ बैटा, हजरत अली तुम्हारे निगहबान होंगे। मेरे लाल, चुन चुन कर गोरे दुश्मनों को मारना, गिन-गिनकर उन विदेशी अंग्रेजों को ख़त्म कर देना मगर खुदा के वास्ते मेरी पीनस उठाने के लिए बारह फिरंगी जरूर बचा लेना।

हुआ ये कि बक्सर की लड़ाई में अंग्रेजों ने बुरी तरह शिकस्त दी, यही क्या “कम हुआ कि आखिरी लड़ाई के एक दिन पहले नवाब को एक लँगडी हथिनी पर बिठा कर भगा दिया गया था। खैर, जान बच गईं, मगर लेने के देने तो पड ही गए। अंग्रेज़ सरकार ने नवाब शुजाउदौला से 50 लाख रुपये तावाने जंग वसूल किया। इस हरजाने में फ़ैजाबाद का खज़ाना लूट लिया। 20 लाख की रकम तो शुजाउद्दौला की ब्याहता बीवी बहु बेगम ने अपने जेवर उतार कर पूरी की, यहां तक कि अपनी सुहाग की नथ’ तक उतारकर नवाब के आगे रख दी थी और इसी से शुजाउद्दौला जिंदगी भर बहू बेगम के एहसानमन्द रहे। बाक़ी भुगतान के लिए नवाब को इलाहाबाद का इलाका और चुनारगढ़ का क़िला कम्पनी सरकार के हवाले करना पड़ा और फिर तो कम्पनी सरकार का पांव अवध सल्तनत में ऐसा पड़ा कि अंगद का पांव बन गया।

नवाब बेगम ने जो सख्त बात अंग्रेजों के खिलाफ़ कही थी वो हवा के पर लगाकर अंग्रेज हाकिमों के कान तक जा पहुँची और फ़ैजाबाद की बेगमों से उनकी दिलशिकनी हो गई। इसी बात का बदला वारेन हेस्टिग्ज ने लिया औरनवाब आसफुद्दौला पर दबाव डालकर उसने नवाब बेगम और बहू बेगम से जबरदस्ती करोड़ों रुपया वसूल लिया। नवाब आसफुद्दौला ने, लखनऊ से अपने ख़ास नायब मुर्तज़ा खाँ उफ़ मुख्तारुद्दोला को इन सास-बहू से रुपया ऐंठने के लिए फ़ौज समेत फैज़ाबाद भेज दिया।

मुख्तारद्दौला ने अपनी चालों से बहू बेगम से तो लाखों रुपये वसूल लिए लेकिन जब नवाब की दादी हज़रत पर हाथ साफ़ करने चला तो दादी ने अपने इलाक़े के सारे जमींदार और राजाओं को अपने महल के क़रीब इकट्ठा करके उनकी मौजूदगी में कहा–

“मुल्क अवध मेरे बाप–प्रथम नवाब का है, ये आसफ़द्दौला के बाप का नहीं।” बात बिलकुल सच और सही थी–अवध का सूबा दिल्‍ली दरबार की तरफ़ से प्रथम नवाब सआदत खाँ बुरहानुलमुल्क को दिया गया था जो उनके बाप थे, फिर ये मसनद उनके हक़ से ही उनके शौहर को मिली जो बाद में उनके बेटे शुजाउद्दौला यानी आसफुद्दौला के बाप को मिली। और तो और, जब नवाब आसफुदौला ने अपनी दादी के महल की तरफ़ अपनी बदनीयत फ़ौजों का मुंह मोड़ा तो नवाब बेगम घोड़े की रकाब में पैर रखने को तैयार हो चुकी थीं और उनकी फ़ौज का रिसालदार जवाहर अली खाँ ख्वाजासरा नक्‍क़ारा बजाने को था” और इसमें कोई शक नही कि सारे सिपाही और रियाया उनकी ही तरफ़दारी करते जिससे नवाब को मुंह की खानी पड़ती लेकिन बीच में हमले हो गये। बहु बेगम की आँख से आँसू बह निकले। आसफुद्दौला नवाब बेगम का इकलौता बेटा था। बेवा बहू की ममता-भरी इस फ़रियाद पर नवाब बेगम को अपना इरादा बदल देना पड़ा।

4 जून, 1796 को नमाज़ पढ़ते वक्त नवाब बेगम का इन्तकाल हुआ और, फिर फ़ैजाबाद में गुलाब बाड़ी में ही उनको उनके बेटे के पहलू में दफ़ना दिया गया।

हमारे यह लेख भी जरूर पढ़े:—

मलिका किश्वर
मलिका किश्वर साहिबा अवध के चौथे बादशाह सुरैयाजाहुनवाब अमजद अली शाह की खास महल नवाब ताजआरा बेगम कालपी के नवाब Read more
लखनऊ के इलाक़ाए छतर मंजिल में रहने वाली बेगमों में कुदसिया महल जेसी गरीब परवर और दिलदार बेगम दूसरी नहीं हुई। Read more
बेगम शम्सुन्निसा
बेगम शम्सुन्निसा लखनऊ के नवाब आसफुद्दौला की बेगम थी। सास की नवाबी में मिल्कियत और मालिकाने की खशबू थी तो बहू Read more
बहू बेगम
नवाब बेगम की बहू अर्थात नवाब शुजाउद्दौला की पटरानी का नाम उमत-उल-जहरा था। दिल्‍ली के वज़ीर खानदान की यह लड़की सन्‌ 1745 Read more
सआदत खां बुर्हानुलमुल्क
सैय्यद मुहम्मद अमी उर्फ सआदत खां बुर्हानुलमुल्क अवध के प्रथम नवाब थे। सन्‌ 1720 ई० मेंदिल्ली के मुगल बादशाह मुहम्मद Read more
नवाब सफदरजंग
नवाब सफदरजंग अवध के द्वितीय नवाब थे। लखनऊ के नवाब के रूप में उन्होंने सन् 1739 से सन् 1756 तक शासन Read more
नवाब शुजाउद्दौला लखनऊ के तृतीय नवाब थे। उन्होंने सन् 1756 से सन् 1776 तक अवध पर नवाब के रूप में शासन Read more
नवाब आसफुद्दौला
नवाब आसफुद्दौला-- यह जानना दिलचस्प है कि अवध (वर्तमान लखनऊ) के नवाब इस तरह से बेजोड़ थे कि इन नवाबों Read more
नवाब वजीर अली खां
नवाब वजीर अली खां अवध के 5वें नवाब थे। उन्होंने सन् 1797 से सन् 1798 तक लखनऊ के नवाब के रूप Read more
नवाब सआदत अली खां
नवाब सआदत अली खां अवध 6वें नवाब थे। नवाब सआदत अली खां द्वितीय का जन्म सन् 1752 में हुआ था। Read more
नवाब गाजीउद्दीन हैदर
नवाब गाजीउद्दीन हैदर अवध के 7वें नवाब थे, इन्होंने लखनऊ के नवाब की गद्दी पर 1814 से 1827 तक शासन किया Read more
नवाब नसीरुद्दीन हैदर
नवाब नसीरुद्दीन हैदर अवध के 8वें नवाब थे, इन्होंने सन् 1827 से 1837 तक लखनऊ के नवाब के रूप में शासन Read more
नवाब मुहम्मद अली शाह
मुन्नाजान या नवाब मुहम्मद अली शाह अवध के 9वें नवाब थे। इन्होंने 1837 से 1842 तक लखनऊ के नवाब के Read more
नवाब अमजद अली शाह
अवध की नवाब वंशावली में कुल 11 नवाब हुए। नवाब अमजद अली शाह लखनऊ के 10वें नवाब थे, नवाब मुहम्मद अली Read more
नवाब वाजिद अली शाह
नवाब वाजिद अली शाह लखनऊ के आखिरी नवाब थे। और नवाब अमजद अली शाह के उत्तराधिकारी थे। नवाब अमजद अली शाह Read more

Naeem Ahmad

CEO & founder alvi travels agency tour organiser planners and consultant and Indian Hindi blogger

Leave a Reply