दिल्ली शहर और एन.सी.आर क्षेत्र की धूल भरी, गर्म और भाग-दौड की जिंदगी से अक्सर हम इतना परेशान हो जाते है, कि सोचते है कि काश कोई तो ऐसी जगह हो जहां इन सबसे छुटकारा मिल सके। और तब हम सोचते है, ऐसी जगह पर घूमने जाने के बारे में, जहां वातावरण शांत हो, चारो तरफ मन को शांत करने वाले दृश्य हो, और ठंडी हवा के झौके हों, और जब ऐसी किसी जगह घूमने की बात चलती है तो सबसे पहले हम दिल्ली के नजदीक हिल स्टेशन की तलाश करते है।
दिल्ली के नजदीक हिल स्टेशन, दिल्ली के पास हिल स्टेशन, दिल्ली के आसपास अच्छे वातावरण वाले मानोरम दृश्यों से भरपूर पर्यटन स्थल, दिल्ली से 1-2 दिन की यात्रा वाले पर्यटन स्थल, दिल्ली से एक दो दिन की यात्रा पर कहां जाए। दिल्ली से कम समय की यात्रा वाले हिल स्टेशन, आदि विषय दिमाग में रखते हुए, हम कम से कम समय खर्च करके किसी अच्छे हिल स्टेशन की तलाश मे रहते है।

यदि आप दिल्ली के नजदीक वाटफॉल, या दिल्ली से कम दूरी पर वाटफॉल की तलाश कर रहे है तो आप हमारा यह लेख पढ़ें:—-
दिल्ली के पास वाटफॉल
दिल्ली के नजदीक हिल स्टेशन या दिल्ली से कम दूरी वाले हिल स्टेशन तलाशने के पिछे हमारा मुख्य कारण ऑफिस का व्यस्त कार्यक्रम, बच्चों के स्कूल की छूट्टी न होना, और भी अन्य कई कारण होते है। जिनकी वजह से हम दिल्ली से कम दूरी वाले हिल स्टेशनों की तलाश करते है
यदि आप भी दिल्ली के नजदीक हिल स्टेशन या दिल्ली से कम दूरी के किसी हिल स्टेशन की तलाश कर रहे है तो हमारा यह लेख आपके लिए ही है। अपने इस लेख मे हम दिल्ली के नजदीक और दिल्ली से कम दूरी वाले अच्छे हिल स्टेशनों की सूची और उनके बारे मे विस्तार से नीचे बता रहे है। हमारे द्वारा सुझाए गए इन हिल स्टेशनों पर आप दिल्ली से 1-2 दिन की अच्छी यात्रा का आनंद उठा सकते है। और समय की बचत करते हुए दिल्ली की गर्मी और भागदौड भरी जिंदगी से अलग कुछ सकून भरे पल गुजार सकते है।