You are currently viewing डायनेमो का आविष्कार किसने किया और डायनेमो का सिद्धांत
डायनेमो सिद्धांत

डायनेमो का आविष्कार किसने किया और डायनेमो का सिद्धांत

डायनेमो क्या है, डायनेमो कैसे बने, तथा डायनेमो का आविष्कार किसने किया अपने इस लेख के अंदर हम इन प्रश्नों के उत्तर जानेंगे। यह ठीक है कि रासायनिक द्रव्यों के उपयोग से बनीबैटरियों से हमबिजली पा सकते हैं और टॉर्च आदि में इसका उपयोग भी कर सकते हैं, पर फिर भी बिजली के हमारे सारे काम इससे चल नहीं सकते। अगर डायनेमो या विद्युत-उत्पादकों का जन्म न होता तो बिजली को वह महत्त्व कभी प्राप्त न हो सकता जो इस समय है। आज के समय बिजली मनुष्य जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी है। डायनेमो कैसे बन सके, यह समझने के लिए हमें ऑयर्स्टड ( oersted) के इस प्रयोग की ओर जाना पड़ेगा जो उसने 1819 में किया था।

डायनेमो का आविष्कार किसने किया था

कोपेनहेगन विश्वविद्यालय के इस वैज्ञानिक ने यह दिखाया कि बिजली की धारा से चुम्बकीय प्रभाव उत्पन्न किए जा सकते हैं। हम यह जानते हैं कि कुतुबनुमा की सुई के पास यदि कोई चुम्बक लाया जाय तो सुई दायें-बायें हटने लगती हैं। पर यह कोई नयी बात नहीं क्योंकि कुतुबनुमा की सुई भी चुम्बक है, ओर एक चुम्बक तो दूसरे चुम्बक पर प्रभाव डाल ही सकता है। विचित्र बात ता ऑयर्स्टड ने यह देखी कि यदि बैटरी का तार जिसमें बिजली। की धारा बह रही हो, कुतुबनुमा के पास लाया जाय, तो भी चुम्बक की सुई दायें-बायें दक्षिणावर्त या वामावर्त घूमने लगती है। सुई का दक्षिणावर्त या वामावर्त घूमना इस बात पर निभर है कि तार में धारा किस दिशा में बह रही है, और तार कुतुबनुमा के ऊपर से जा रहा है अथवा नीचे से। इस प्रयोग से स्पष्ट हो गया कि बिजली जब तार में होकर बहती है तो उसके चारों ओर एक चुम्बकीय क्षेत्र भी उत्पन्न कर देती है। ऑयर्स्टड ने यह भी देखा कि जिस तार में बिजली बह रही है उसके पास यदि लोहे का हल्का चूरा रखा जाये तो वह खिंच कर तार से चिपक जायगा। पर ज्यों ही तार में धारा बहाना बन्द कर दिया जाय, लोहे का चूरा फिर छूट कर तार से अलग हो जायगा।

यह प्रयोग थे तो साधारण, पर बड़े ही महत्त्वपूर्ण थे। विद्युत विज्ञान के विकास में इन्होंने बीज का काम किया। बड़े-बड़े विद्युत चुम्बक इस प्रयोग के आधार पर बने। धारा मापक ओर धारा सूचक यन्त्रों का इसने जन्म दिया जिन गेलवेनो मीटर ( धारा सूचक यन्त्र ), वोल्ट मीटर, एन्मीटर आदि कहते हैं। इन यंत्रों में घोड़े की नाल के आकार का चुम्बक रहता है। इसके सिरों के बीच की जगह में ताँबेंके तार की एक वेष्ठन या कुंडली ( कॉयल ) रखी होती है। तार के वेष्ठन में जैस ही बिजली की धारा बहती है, तार के वेष्ठन का एक पार्श्व उत्तरी ध्रुव ओर दूसरा पार्श्व दक्षिणी ध्रुव के समान व्यवहार करने लगता हैं। चुम्बक बनते ही यह कुंडली नाल चुम्बक की ओर खिंचने लगती है। वेष्ठन का संबंध एक लंबी सुई से भी होता है। वेष्ठन की गति से यह सुई भी दायें-बायें घूमने लगती है। सुई की गति देख कर हम यह जान लेते हैं कि वेष्ठन में धारा बह रही है या नहीं, और बह रही है तो कितने बोल्ट की है, या कितने एम्पीयर की है। तीनों बातें जनने के लिए तीन अलग अलग यंत्र बनते हैं, जिनमें वेष्ठनों का ही भेद है। जिस यंत्र से धारा के अस्तित्व की सूचना मिलती हैं उसे गैलवेनो मीटर कहते हैं। इतने सुकुमार गैलवेनो मीटर भी बनाए गए हैं जो सूक्ष्म से सूक्ष्म धारा भी बता सके। जिस यंत्र से हम यह नापते हैं कि बिजली किस दबाव पर आ रही है ( अर्थात्‌ अवस्था-भेद कितना है ) उसे वोल्ट मीटर कहते हैं। कुल कितनी बिजली प्रति सेकंड तार में हो कर बह रही हैं यह जानने वाले यंत्र का नाम एम्मीटर या एम्पीयर मीटर है। एम्मीटर के वेष्ठन में तार के घेरों की संख्या बहुत कम होती है, ओर इसलिए इस तार की बाधा भी सापेक्षतः कम होती है। सीधी भाषा में आप समझ सकते है कि गैलनोमीटर, वोल्टमीटर ओर एम्मीटर बिजली के कारखाने के बाट-तराजू हैं।

अकेले ऑयस्टड के काम ने डायनेमो का आविष्कार तो न कराया, पर विद्यत ओर चुम्बक में संबंध अवश्य स्थापित कर दिया।माइकल फैराडे ( faraday ) नामक प्रसिद्ध वेज्ञानिक को ऑयर्स्टड के प्रयोगों में विशेष रुचि थी। ऑयर्स्टड के प्रयोगों से यह स्पष्ट हो गया कि बिजली की धारा से चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न हो सकते पर फेरेडे ने इस प्रश्न को उलट दिया। उसने सोचा कि क्‍या चुम्बकीय क्षेत्र से बिजली की धारा भी उत्पन्न हो सकती है ? दोनों में सम्बन्ध तो अवश्य है इस पर उसे विश्वास था। उसने 1831 में प्रयोग आरंभ किए। उसने तार के एक वेप्ठन के दोनों सिरे गैलवेनोमीटर से संयुक्त कर दिए। बाद को उसने देखा कि यदि वेष्ठन को नाल चुम्बक के ध्रुवों के बीच में स्थिर रखते है तब तो गेैलवेनोमीटर में बिजली की धारा के अस्तित्व का संकेत नहीं मिलता है, पर यदि कुंडली को थोड़ा सा आगे खींचा जाय तो इसमें बिजली की धारा क्षण भर के लिए पैदा हो जाती है। गैलवेनोमीटर को सुई एक ओर घूमने लगती है। अब यदि वेष्ठन पीछे की ओर खिसकायी जाये तो फिर धारा तार में पैदा होती है, पर अब की सुई दूसरी ओर घूमती है। जब तक वेष्ठन में गति है, तब तक ही इसमें धारा रहती है। यही प्रयोग दूसरी तरह भी कर सकते हैं। वेष्ठन को स्थिर रखा जाये, पर नाल-चुम्बक को आगे- पीछे हटाया जाये अच्छा तो यह होगा कि वेष्ठन के मध्य के भाग में एक सीधा चुम्बक अन्दर-बाहर खिसकाया जाये। जब तक चुम्बक में गति रहेगी, वेष्ठन में बिजली की धारा बहतीं रहेगी। इस प्रकार उत्पन्न धाराओं को उपपादित धारा ( इंडयूस्ड करेंट ) कहते हैं, क्योंकि चुम्बक द्वारा उत्पन्न किए गए आवेश से ये पैदा होती हैं । माइकल फेराडे के 1831 के इस आविष्कार ने उसका नाम अमर कर दिया। सन्‌ 1931 में उसके इस आविष्कार की शताब्दी संसार में बड़ी धूमधाम से मनायी गयी थी। इस प्रयोग ने डायनेमो को जन्म दिया जिसका विवरण हम आगे देंगे। इसी के आधार पर इंडकशन कॉयल या उपपादन वेष्ठन बना जिससे हमें आवर्त्त धारायें (या उल्टी-सीधी धारायें) प्राप्त होती हैं।

ए० सी० और डी० सी० डायनेमो

यह हम कह चुके हैं कि कुंडली में तब तक ही आवेश धारा रहती है जब तक चुम्बक गतिमान रहता है। अब प्रश्न यह है कि धारा के प्रवाह को किस प्रकार स्थायी रूप दिया जाये। कोई ऐसी मशीन बननी चाहिए जिससे या तो चुम्बक बराबर चलाया जाता रहे अथवा कुंडली बराबर घुमायी जाती रहे। फेराडे ने यह समस्या सुलझानी आरम्भ की, उसने अपना सर्वप्रथम डायनेमो ताँबे के एक पहिये का नाल-चुम्बक के ध्रवों के बीच में घुमा कर बनाया। इसमें जो बिजली पैदा हुई उसे काम में लाने के लिए उसने धातु को दो कमानियाँ लगायीं– एक को पहिये की परिधि से लगाया ओर दूसरे को धुरी से। धारा कभी तो परिधि से धुरी को ओर बहती थी, ओर कभी घुरी से परिधि की ओर। पहिये के प्रत्येक पूरे चक्कर में धारा की दिशा इस प्रकार दो बार बदल जाती थी।

डायनेमो सिद्धांत
डायनेमो सिद्धांत

फैराडे का यह डायनेमो सिद्धांत की दृष्टि से तो ठीक था पर इसमें बिजली बहुत कम पैदा होती थी। ताबे के पहिये को फैरेडे ने अब डायनेमो से निकाल दिया ओर इसके स्थान पर उसने तार की कुंडली का समूह लगाया। इस कुंडली के समूह को आर्मेचर कहते हैं। बिजली के पंखों में तारों के जाल से गंथा हुआ आर्मेचर आपने देखा होगा। इस आर्मेचर को चुम्बक के उत्तर और दक्षिण ध्रुवों के बीच में जोर से घुमाया गया। कुंडली के प्रत्येक तार के दोनों सिरे धातु-पत्र के दो वलयों से सयुक्त थे। आर्मेचर में ऐसा प्रबन्ध होता है कि कोई तार एक दूसरे को न छुये। इस काम के लिए विद्युत-अत्ररोधक पदार्था का ( जेसे शेलक या लाख ) उपयोग करते हैं, ओर तार पर डारे भी लपटे होते हैं। ये तार आर्मेचर को धुरी से भी प्रथक रखे जाते हैं। प्रत्येक धातुवलय के साथ धातु की एक पत्ती भी लगी होती है जिसे ब्रश या बुरुश कहते हैं। यह पत्ती सब तारों से बिजली ग्रहण कर लेती है, ओर यहीं से बिजली आगे पहुँचती है। चाहे इसे रोशनी के बल्वों के लिए काम लाइए, या चाहे इससे पंखे चलाएं।

हम कह चुके है कि आर्मेचर के एक पूरे चक्‍कर लगाने में बिजली की धारा की दिशा बदल जाती है। पहले आधे चक्कर में बिजली एक दिशा में घूमती है, ओर दूसरे आधे चक्कर में दूसरी ओर। डायनेमो में आर्मेचर प्रति मिनट सैकड़ों चक्कर लगाता है, इसलिए इससे उत्पन्न धारा प्रतिक्षण अपनी दिशा बदलती रहती है। ऐसे डायनेमो से उत्पन्न धारा को “उल्टी-सीधी धारा’ या प्रत्यावर्त धारा कहते हैं। अंग्रेज़ी में इसे अलट्रनेटिंग करेंट या ए० सी० कहते हैं। सर्वदा एक ही दिशा में बहने वाली धारा को सीधी धारा या डायरेक्ट करेंट” कहते हैं। इसी का नाम डी०सी० है। कुछ शहरों के बिजली घर डी० सी० बिजली देते हैं ओर कुछ के ए० सी०। अगर आपके तारों में ए० सी० बिजली आ रही है तो आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता होगी। भूल से यदि आपका हाथ ऐसे स्थान पर पड़ जाय जहाँ बिजली लीक हो रही है, तो आपका हाथ वहाँ चिपक जायगा। डी० सी० बिजली ऐसी
स्थिति में केवल धक्का पहुँचाती है, अर्थात्‌ ‘शॉक’ देती है।

डायनेमो का सिद्धांत

जो डायनेमो प्रत्यावर्त्तक धारा देते हैं उन्हें अल्टीनेटर या प्रत्यावर्तक कहते हैं। इसमें ही थोड़ा सा परिवर्तन करके ऐसा डायनेमो भी बनाया जा सकता है जो सीधी धारा (डी० सी० ) ही दे। सीधी धारा वाले डायनेमो में दो धातु वलयों के स्थान में एक ही धातु वलय होता है आर धातु वलय दो भागों में विभक्त रहता है। कुंडली के तारों का एक-एक सिरा वलय के एक-एक अर्ध भाग से संयुक्त रहता है। कुंडली के घुमते समय हर एक ब्रुश भी एक-एक अर्ध भाग पर लगी अलग-अलग पत्ती के संपर्क में आता है। कुंडली के आधे चक्कर में, मान लीजिए कि धारा ब्रुश-1 से लैंप की दिशा में बह रही है। दूसरे आधे चक्कर में धारा की दिशा बदल जायगी, पर अब ब्रुश -1 भी तो दूसरे अर्ध भाग पर लगी पत्ती पर आ जायगा, और इसलिये अब भी धारा ब्रुश-1 से लैंप की और ही बहती रहेगी। धारा ब्रुश-1 से निकल कर बल्ब में ओर वहां से ब्रुश-2 में होती हुई लौटकर अपना चक्कर पूरा कर डालेगी। डी० सी० जनरेटर या डायनेमो जिस सिद्धांत पर काम करते हैं, उनका यह संक्षिप्त सरल विवरण दिया गया है। वस्तुत: ए० सी० बिजली को डी० सी० बिजली में परिवर्तन करना इतना आसान नहीं है।जिन यंत्रों से यह काम संपन्न होता है उन्हें धारा परिवर्तक या कम्यूटेटर कहते हैं। आजकल डी० सी० बिजली के डायनेमो में आर्मेचर घूमता है और चुम्बक स्थायी रहता है। पर ए० सी० बिजली के डायनेमो में चुम्बक ( जिसे ‘रोटर कहते हैं )
धुमता है आर आर्मेचर ( जिसे ‘स्टेटर” कहते हैं ) स्थिर रहता है।

डायरेक्ट करेंट ( डी० सी०) के डायनेमो तो अपनी ही बिजली से चुम्बकों को जीवन प्रदान करते हैं, पर ए० सी० डायनेमो के चुम्बक अपना चुम्बकत्व उत्पन्न करने के लिए किसी दूसरे डी० सी० डायनेमो से ही बिजली ले सकते हैं। इस काम के लिए जिस डायनेमो का उपयोगए० सी० बिजलीघरों में किया जाता है उसे
एक्साइटर कहते हैं। अब प्रश्न यह् है कि ए० सी० या डी० सी० बिजली पैदा करने के लिये आर्मेचर को जोरों से घुमाने की आवश्यकता पड़ेगी पर यह काम कैसे किया जाये?। हम भाप से चलने वाले अथवा पानी के प्रवाह से घूमने वाले चक्र-यंत्र ( टरबाइन ) का उल्लेख अपने पिछले लेखों में कर चुके हैं। अतः पानी या भाप से बिजली पैदा करने का अर्थ यही है कि इनकी गति से डायनेमो के आर्मेचर घुमेंगे ओर इन आर्मेचरों के चुम्बकीय क्षेत्र में घूमने पर बिजली पैदा होगी।

हमारे यह लेख भी जरूर पढ़े:—-

ट्रांसफार्मर
ए° सी० बिजली किफायत की दृष्टि से 2000 या अधिक वोल्ट की तैयार की जाती है। घर के साधारण कामों के Read more
बैटरी
लैक्लांशी सेल या सखी बैटरी को प्राथमिक सेल ( प्राइमेरी सेल) कहते हैं। इनमें रासायनिक योग के कारण बिजली की Read more
रेफ्रिजरेटर
रेफ्रिजरेटर के आविष्कार से पहले प्राचीन काल में बर्फ से खाद्य-पदार्थों को सड़ने या खराब होने से बचाने का तरीका चीन Read more
बिजली लाइन
कृत्रिम तरीकों से बिजली पैदा करने ओर उसे अपने कार्यो मे प्रयोग करते हुए मानव को अभी 140 वर्ष के Read more
प्रेशर कुकर
प्रेशर कुकर का आविष्कार सन 1672 में फ्रांस के डेनिस पपिन नामक युवक ने किया था। जब डेनिस पपिन इंग्लेंड आए Read more
इत्र
कृत्रिम सुगंध यानी इत्र का आविष्कार संभवतः सबसे पहले भारत में हुआ। प्राचीन भारत में इत्र द्रव्यो का निर्यात मिस्र, बेबीलोन, Read more
कांच की वस्तुएं
कांच का प्रयोग मनुष्य प्राचीन काल से ही करता आ रहा है। अतः यह कहना असंभव है, कि कांच का Read more
घड़ी
जहां तक समय बतान वाले उपरकण के आविष्कार का प्रश्न है, उसका आविष्कार किसी वैज्ञानिक ने नहीं किया। यूरोप की Read more
कैलेंडर
कैलेंडर का आविष्कार सबसे पहले प्राचीनबेबीलोन के निवासियों ने किया था। यह चंद्र कैलेंडर कहलाता था। कैलेंडर का विकास समय Read more
सीटी स्कैन
सीटी स्कैन का आविष्कार ब्रिटिश भौतिकशास्त्री डॉ गॉडफ्रे हान्सफील्ड और अमरीकी भौतिकविज्ञानी डॉ एलन कोमार्क ने सन 1972 मे किया। Read more
थर्मामीटर
थर्मामीटर का आविष्कार इटली के प्रसिद्ध वैज्ञानिक गेलिलियो ने लगभग सन्‌ 1593 में किया था। गेलिलियो ने सबसे पहले वायु का Read more
पेनिसिलिन
पेनिसिलिन की खोज ब्रिटेन के सर एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने सन् 1928 में की थी, लेकिन इसका आम उपयोग इसकी खोज Read more
स्टेथोस्कोप
वर्तमान समय में खान पान और प्राकृतिक के बदलते स्वरूप के कारण हर मनुष्य कभी न कभी बिमारी का शिकार Read more
क्लोरोफॉर्म
चिकित्सा विज्ञान में क्लोरोफॉर्म का आविष्कार बडा ही महत्त्वपूर्ण स्थान रखता है। क्लोरोफॉर्म को ऑपरेशन के समय रोगी को बेहोश करने Read more
मिसाइल
मिसाइल एक ऐसा प्रक्षेपास्त्र है जिसे बिना किसी चालक के धरती के नियंत्रण-कक्ष से मनचाहे स्थान पर हमला करने के Read more
माइन
सुरंग विस्फोटक या लैंड माइन (Mine) का आविष्कार 1919 से 1939 के मध्य हुआ। इसका आविष्कार भी गुप्त रूप से Read more
मशीन गन
एक सफल मशीन गन का आविष्कार अमेरिका के हिरेम मैक्सिम ने सन 1882 में किया था जो लंदन में काम कर Read more
बम का आविष्कार
बम अनेक प्रकार के होते है, जो भिन्न-भिन्न क्षेत्रों, परिस्थितियों और शक्ति के अनुसार अनेक वर्गो में बांटे जा सकते Read more
रॉकेट
रॉकेट अग्नि बाण के रूप में हजारों वर्षो से प्रचलित रहा है। भारत में प्राचीन काल से ही अग्नि बाण का Read more
पैराशूट
पैराशूट वायुसेना का एक महत्त्वपूर्ण साधन है। इसकी मदद से वायुयान से कही भी सैनिक उतार जा सकते है। इसके Read more

Naeem Ahmad

CEO & founder alvi travels agency tour organiser planners and consultant and Indian Hindi blogger

Leave a Reply