जिम कार्बेट नेशनल पार्क
उतराखंड राज्य के रामनगर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थितजिम कार्बेट नेशनल पार्क भारत का एक प्रसिद्ध उधान है। यह उघान कुमाऊँ क्षेत्र की तलहटी में नैनीताल जिले में पडता है । यह पार्क लगभग 1317वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। जिसमें 721वर्ग किलोमीटर का वाघ संरक्षित क्षेत्र भी आता है। यह पार्क वन्यजीव तथा प्राकृतिक प्रेमियों की प्रमुख पसंदीदा जगाहों में से एक है। यहाँ विभिन्न प्रकार के वन्य जीवजन्तु पाये जाते है । इनमें कुछ प्रमुख है जैसे:-शेर, हाथी, भालू, बाघ,सुअर, हिरन, चीतल, साँभर,काकड, नीलगाय, घुरल,और चीताआदि। इस घने वन मेंअजगरके अलावा कई प्रजातियों के साँप भी निवास करते है । यहाँ पर लगभग 600 प्रकार के रंगबिरंगे पक्षियो की प्रजातियाँ भी देखने को मिलती है।

इसके अलावा सागवान और साखू के वृक्षों से भरा यह जंगल पर्यटकों को खूब भाता है। इस पार्क का नाम एक प्रसिद्ध अंग्रेज शिकारीजेम्स एडवर्ट कार्बेटके नाम पर पडा था। जो एक अच्छे निशानेबाज शिकारी तथा वन्यपशु प्रेमी थे । जो बाघों से वन्यजीवों व पशुओं की रक्षा करते थे। जिम कार्बेट पार्क में पर्यटकों के भ्रमण हेतु जीप सफारी की व्यवस्था उपलब्ध रहती है । यहाँ आप कुछ चार्ज देकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते है। जीप सफारी में बैठ कर जंगल का भ्रमण करने का अपना अलग ही मजा होता है। आजकल यहाँ पर एक नई व रोमांच से भरपूर व्यवस्था ओर हो गई है। इस व्यवस्था के अंतर्गत आपहाथी की सवारीका भी आन्नद उठा सकते है। यहाँ पर एक अतिथि ग्रह भी है। जहाँ पर यात्रियों के जलपान खाने तथा ठहरने की उचित व्यवस्था है। इसके अलावा रामनगर में काफी संख्या में प्राइवेट अच्छे होट्ल है । रामनगर रेलवेस्टेशन तथा बस अड्डे से पार्क के मुख्य गेट तक पहुँचने के लिए बस टैक्सी निरंतर चलतीं है।
पौडी गढवाल जिले के पर्यटन स्थल
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसन्द आयी तो शेयर करना ना भूलें