राजा के नाम पर बन कर भीजयपुर जनता का शहर है। हमारे देश में तो यह पहला नगर है जो मूलत जनता के स्वस्थ आवास- प्रवास, जीविकोपार्जन एव वाणिज्य-व्यवसाय तथा सुरुचि और सौन्दर्य-बोध को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर नियोजित और निर्मित हुआ। इतने लम्बे-चौडे परकोटे से घिरे शहर मे कोई बाजार, कोई रास्ता-गलियारा और मोहल्ला ऐसा नही जो किसी राजा या रानी की याद सजोता हो। इस जनहित-प्रेरित नगर-रचना के आदर्श ओर मूल भावना को अक्षुण्ण रखते हुए ही जयपुर की नगर परिषद ने राजामल के तालाब की जगह अपने नव-निर्मित बाजार को जनता बाजार का नाम दिया है। आज यह जनता बाजार जयपुर में खरीदारी का प्रमुख स्थल है।
जनता बाजार जयपुर और जय सागर
राजामल का तालाब दस एकड से अधिक उस काली-कलूटी, कूडा-कचरा भरी ऊबड-खाबड जमीन का नाम था जो एक ओर बरहमपुरी, दूसरी ओर ताल कटोरा, बादल महल एव जयनिवास उद्यान तथा तीसरी ओर चांदी की टकसाल आर रामप्रकाश नाटकघर से घिरी थी। तालाब तो कभी का सूख गया या सुखा दिया गया था, किन्तु यहां की नम ओर सीलन भरी मिट॒टी तथा मटमेले कचरे मे छोटे-छोटे सफेद शंख ओर सीपियां बराबर यह प्रतीति कराती थी कि कभी यहां तालाब लहराता था। तथाकथित राजामल भी ओर कोई नही, राजा अयामल खत्री था जो जयपुर आने से पहले बादशाह औरंगजेब के दरबार मे एक बडा ओहदेदार था।
सवाई जयसिंह ने उसे यहां लाकर अपना मुसाहिब बनाया, जागीर बखशी ओर हवेली पर नौबत बजाने का सम्मान भी दिया। जयपुर को बसाने मे राजा अयामल ने अपने स्वामी को भरपूर सहायता दी। जयपुर वालो ने इस पजाबी नाम का जयपुरिकरण किया तो ”अया” को तो “गया-आया” कर गये और कोरा ‘राजा-मल’ रख दिया। चूंकि राजा मल की विशाल हवेली, दीवानखाना, नोहरे, पुडलाल और हाथी के ठाण पास ही थे (इसे अब ‘रायजी का घेर कहा जाता है), लोगो ने तालाब को राजामल के नाम से ही प्रसिद्ध कर दिया। इसका अधिकृत नाम “जयसागर’ राजकीय कागज- पत्रो तथा तत्कालीन ग्रन्थों तक ही सीमित रहा।
सवाई जयसिंह और उसके पुत्र ईश्वरी सिंह के समय में जयपुर के नये-नये नगर मे इस सरोवर की शोभा और सुपमा कैसी थी, इसके लिए उनके सम-सामयिक राज-कवि देवर्षि श्रीकृष्ण भट्ट के महाकाव्य ‘ईश्वर- विलास” के कछ अंश देखिए, जिनका संस्कृत से हिन्दी भावानुवाद इस प्रकार है :– महाराजा सवाई जयसिंह ने उच्च, श्वेत ओर समृद्धिशाली कैलाश सदृश भवनों का निर्माण कर
ब्रहमपुरी बसाई जिसके तट पर ऐसा सुरम्य जलाशय है जिसके किनारे कमल-वनो के पराग से आकृष्ट भौरो के वीणा-विनदक स्वर गूजते रहते हैं। यह तालाब पौराणिक समुद्र के समान, इन्द्र के ऐरावत हाथी और उच्चैश्रवा घोडे के समान (महाराजा के) हाथी-घोडो से सुशोभित हैं। (श्लेपालकार का चमत्कार दिखाते हुए कवि कलानिधि आगे कहते है) यह पद॒मो का आश्रय है अथवा पदमा-लक्ष्मी-का पिता है। इसके मध्य में विष्णु शयन करते हे जो पुण्डरीकाक्ष है (पृण्डरीक से आशय कमल-दल तथा महाराजा के गुरु रत्नाकर पुण्डरीक, दोनों से है जिनका विशाल भवन आज भी इस जलाशय के उत्तरी तट पर खडा है)।
जनता बाजार जयपुरयह तालाब चौकोर, शोभाशाली और पवित्र है, अत इन तीन गुणो से चतुर्मुंख, श्री धर और शकर के समान है, ब्रहमा, विष्णु और महेश की त्रिमूर्ति सा प्रतीत होता है। इसमें उठने वाली तरंगो से ऐसा प्रतिभासित होता है कि (ब्रहमपुरी मे रहने वाली) विप्र सुन्दरियों की कान्ति को देखकर वह भयभीत हो कांप रहा है। उनके नेत्रो और मुख के सौन्दर्य से कमल-दल हार गये हैं, उरोजो की शोभा से चक्रवाक हार गये है, त्रिवली की शोभा से तरंग हार गईं है और केशो की शोभा से भौरे हार गये है।
“ईश्वर विलास” के रचनाकार के अनुसार सवाई जयसिंह ने “जय” शब्द के साथ तीन चीजे बनाईं-आमेर मे जयगढ़ का दुर्गम गिरि- दुर्ग, जयपुर का “श्री सदोह शोभा समूह“ नगर और जयसागर का
मनोरम जलाशय। ‘त्रितयेन वाचा संस्कृत का महावरा है। किसी बात को पक्का और स्थिर मानने के लिए आज भी लोक मे उसे तीन बार कहने की परम्परा प्रचलित है। किसी भी नीलाम की बोली तीन बार पुकारने पर ही खत्म की जाती है। अपनी सार्वजनिक सभाओं मे भाषण समाप्त करने पर प्रधानमन्त्री श्रीमती इन्दिरा गांधी भी तीन बार “जय हिन्द” का उद्घोष करती और सारे जन-समूह से कराती है। इस ”त्रिवाचा” का महत्त्व प्रतिपादित करते हुए कवि भविष्यवाणी करता है कि इस जय-नयी (जयगढ़, जयनगर अथवा जयपुर और जयसागर) से “जय ‘ सुनिश्चित और असदिग्ध है। यदि फिर भी किसी को कोई शंका हो तो इस जय-त्रयी मे सवाई जयसिंह का नाम ओर जोड कर पूरा ‘जय-चतुष्क” कर ले और जयपुर के जय के विषय मे निश्चित हो जाये।
हम देख सकते है कि अपने संस्थापक सवाई जयसिंह की मृत्यु के बाद प्रे पिचहत्तर वर्षों तक गृह-युद्ध, बाहरी हमलो और लूट-पाट तथा पडयत्र-कुचको के झ़ावातों के बीच भी यह दर्शनीय नगर किस प्रकार बनता और बढता रहा है। बना ही कुछ ऐसे शकुन से है यह नगर कि ध्वंस के बीच भी निर्माण के स्वर बराबर गुंजते रहे हैं। यह जयपुर का जय नही तो क्या है कि राजस्थान बनने के बाद इसे इतने विशाल राज्य की, जो भारत का दूसरा सबसे बडा राज्य है, राजधानी बनने का गौरव प्राप्त हुआ, जबकि राजस्थान से बहुत छोटे पंजाब ने चडीगढ़़ बनाना आवश्यक समझा और गुजरात के लिए अहमदाबाद और सूरत जेसे ऐतिहासिक तथा बडौदा जैसा प्रगतिशील नगर होते हुए भी गांधीनगर का निर्माण अनिवार्य हो गया। और तो और, उड़ीसा जैसे राजस्थान से भी कही पिछडे और अल्प साधन-सम्पन्न राज्य ने भी भुवनेश्वर को नये सिरे से बनाकर अपनी राजधानी स्थापित की। जयपुर मे वह सब कुछ पहले से ही था जो इन नव-विकसित राजधानियों मे अब उपलब्ध कराया गया है।
इसमे भी संदेह नही कि राजस्थान की स्थापना के बाद इसकी यह अप्रतिम राजधानी, जिसे संसार के पाच सर्व सुन्दर नगरो में यद्यपि गिना जाता रहा, पूरे बाइस वर्षो तक शासन और स्थानीय स्वायत्त शासन, दोनो द्वारा ही उपेक्षित रही। द्वितीय विश्व-युद्ध काल में सर मिर्जा मोहम्मद इस्माइल द्वारा इस नगर में लायी गई ‘फ्यनिसिपल कान्ति” के बाद 1971 ई मे जाकर बरकतुल्ला खा के मुख्यमत्री बनने पर जयपुर के दिन फिर फिरे। बरकत साहब मानते थे कि जयपुर की सारी दुनिया मे शोहरत है और यहां जो भी सुधार का काम किया जाता है, उसकी तरफ दुनिया भर की तवोजोह अपने आप हो जाती है। इसलिए जयपुर को इसकी शोहरत के मुताबिक रखने मे उन लोगो का भी नाम ही होता है जो इस शहर मे मसनद पर बैठते हैं।
पते की बात को यो आनन-फानन में समझने वाले वरक्त मिया तो मसनद पर ही क्या, इस दुनिया में भी ज्यादा नही रह पाये, लेकिन जो शुभ काम उन्होने जयपुर के लिए छोडा था, उसे उनके उत्तराधिकारी हरिदेव जोशी ने भी उसी ताव और लगन से आगे बढाया। अपने सोचे और सपनो में सजोये गये कामो को पूस होते
देखकर जोशीजी तब बडे आनंदित होते थे। जयपुर की गंदी और कच्ची बस्तियो के काया-पलट और उनके आदर्श आधुनिक बस्तियों मे परिणत होने को वे एक ऐसी उपलब्धि मानते थे, जिससे उन्हे हार्दिक प्रसन्नता ही नहीं, आत्मतोष भी मिला। जनता बाजार का विकास भी ऐसा ही काम था जो जयपुर के साथ यहां के शासन और स्थानीय स्वशासन का भी जय जयकार कराने वाले है।
जयपुर के बाद जयगढ़ को लीजिये, और कवि की वाणी की सार्थकता परखिये। राजस्थान में किलो और गढ़-कोटो की कोई कमी है? गांव-गांव, शहर- शहर पर दरों की प्राचीरे झुकी है। रणथम्भौर हठी हमीर के बलिदान से आज तक उजागर है और सबका सिरमौर है गढचित्तौड, जिसके सामने और सभी किलें गढेया । इतिहास के पृष्ठो मे चित्तौडगढ़ ने यह प्रशस्ति अर्जित की है तीन-तीन साको में हजारों राजपूत रण-बाकरो को तलवार की धार पर और उनकी वीरागनाओ की जौहर की धधकती ज्वाला मे उतार कर। किंतू जयगढ़। न कोई घेरा, न युद्ध, न साका और न जौहर। ऐसे दुर्गम दुर्गों के सरक्षात्मक महत्त्व के दिन भी लद॒ गये। लेकिन जयगढ़ निकला तकदीर का सिकन्दर। पिछले दिनो खजाने की खोज के प्रसंग मे सारे संसार में क्या नाम पाया इस किले ने सारे भारत मे ही नही, यूरोप और अमरीका तक मे जयगढ ही जयगढ हो गया।।! और जयगढ का जय” अन्त तक बहाल रहा। जय -त्रयी मे तीसरा जयसागर है जिसका अब नगरपरिषद द्वारा निर्मित जनता बाजार में निंनादित हो रहा है। जयपुर की पुरानी राज्य-व्यवस्था तो इतिहास के गर्भ मे विलीन होनी ही थी, किन्तु जयपुर का पचरंग जनता बाजार मे एक नये रूप में पुराने राजमहल क्षेत्र के शीर्ष पर ही लहरा उठा हैं। जनता
बाजार मे वही जयपुर का रूप और रंग है, वही गुलाबी आभा से दमकती दुकाने और उन पर वही ज्यामितिक डिजायनो के कलात्मक कंगुरे। किन्तु इन दुकानो के शटर्स पांच रंगो मे रंगकर जयपुर की पंचरगी बहार जैसे फिर से निखारी गयी हैं।
जनता बाजार सारी जगह दल-दल और गंदगी से भरी थी। इसका कारण? जैसे-जैसे शहर बढा और जमीन के लिये लोगो की हविश भी, इस निचले क्षेत्र को कुडा-कचरा डालकर भरा जाने लगा और धीरे-धीरे ”इश्वर विलास” मे वर्णित कमलों से आच्छादित जयसागर सचम्च एक ऐसा ऊबड-खाबड भू-खण्ड बन गया जहां
गंदगी का एकछत्र साम्राज्य था। वैसे इस निचली जगह मे पानी की आवक का एकदम बन्द होना पचास वर्ष के जयपुर निवासियो की याद की बात है। पिछले तीस-चालीस बरस मे ही जय सागर या राजामल का तालाब ऐसा चिकृत हुआ था। आपात-स्थिति लागू होने के बाद जब जयपुर के प्रशस्त बाजारो की जिला प्रशासन और नगर परिषद ने सुधि ली और सब प्रकार के अतिकमण हटाये गये तो प्रश्न उठा कि बेदखल लोग कहा जायेगे? इसलिए विस्थापित थडी-होल्डरो के लिये तो इन्दिरा बाजार बना और अन्य लोगो के लिये जो अवैध कब्जे कर कही किसी केबिन तो कही किसी छोटी-सी आलमारी, कही ठेला तो कही खोचा लगाकर बैठे थे, जनता बाजार की कल्पना की गई जो यहां 489 दुकानो के निर्माण से साकार हो गई। दस एकड से कुछ अधिक भूमि पर 9 एकड मे तो दुकाने आयी हैं, दो एक क्षेत्र मे उद्यान है, 2 एकड मे सडके निकली है और 289 एकड फटपाथो तथा अन्य सुविधाओ मे खप गई है। दुकाने पाच अलग-अलग समूह या ‘ ब्लाक्स मे बनाई गई है और छठा ब्लाक बनना अभी शेष है।
इन्दिरा बाजार मे तो एक बने-बनाये नाले को पाटना ही था, पर जनता बाजार मे नीव के लिए दो फुट खोदते तो पानी निकल आता था। जय सागर तो सूख गया था, पर सागर सूख जाने पर भी कीचड रह जाता है, इस कहावत के अनुसार यह बाधा स्वाभाविक थी। फिर जगह-जगह गड़ढे भी थे जिनके लिये मिट॒टी की ढुलाई की जाती तो लाखो टन लानी पडती। इसलिये कुडे- कचरे से गड़ढे पाटते रहे ओर जहा भी पानी निकला उसे पम्पो से हटा-हटा कर नीवें भरी जाती रही। इस तरकीब से कम सर्च में सारी जमीन समतल भी हो गईं और काम भी ऊपर आता रहा। सारे जनता बाजार में यूकलिप्टिस के वृक्ष लगाये जा चुके थे। यह वृक्ष भू-जल को सोखने में कारगर बताया जाता है।
सन् 1976 की दीपावली के प्रकाश-पर्व पर जनता बाजार पहली बार जयमगाया ओर इस अबूझ महत में इसके उदघाटन ने जेसे आश्वस्त कर दिया कि इसकी जय भी सनिश्चित है। जब सागर लहराता था तो इधर इतनी बस्ती भी कहा थी? अब तो इसके दक्षिण-पूर्व की ओर नगरपरिषद के कर्मचारियों की दो-ढाई हजार
परिवारों की आवासीय बस्ती है। उत्तर में “केलाश-शलोपमे”’ ब्रहमपरी की बस्ती भी अब प्राणपुरी नही रही, नये-तये मकानों और नये-नये लोगो से आबाद है। कमलनगर ओर जोशीनगर की बस्तिया भी नाहरगढ के ढलान तक बढ़ गई हैं– जेसे अब तक दबे हुए लोग ऊंचे और ऊंचे जाने के लिए बेताब है। यह सब इधर की जनता है जिसकी विभिन्न जरूरते नया जनता बाजार ही पूरी कर रहा है।
हमारे यह लेख भी जरूर पढ़े:—
पश्चिमी राजस्थान जहाँ रेगिस्तान की खान है तो शेष राजस्थान विशेष कर पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान की छटा अलग और
जोधपुर का नाम सुनते ही सबसे पहले हमारे मन में वहाँ की एतिहासिक इमारतों वैभवशाली महलों पुराने घरों और प्राचीन
भारत के राजस्थान राज्य के प्रसिद्ध शहर अजमेर को कौन नहीं जानता । यह प्रसिद्ध शहर अरावली पर्वत श्रेणी की
प्रिय पाठकों पिछली पोस्ट में हमने हेदराबाद के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल व स्मारक के बारे में विस्तार से जाना और
प्रिय पाठकों पिछली पोस्ट में हमने जयपुर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल हवा महल की सैर की थी और उसके बारे
प्रिय पाठको जैसा कि आप सभी जानते है। कि हम भारत के राजस्थान राज्य के प्रसिद् शहर व गुलाबी नगरी
प्रिय पाठको जैसा कि आप सब जानते है। कि हम भारत के राज्य राजस्थान कीं सैंर पर है । और
पिछली पोस्टो मे हमने अपने जयपुर टूर के अंतर्गत जल महल की सैर की थी। और उसके बारे में विस्तार
इतिहास में वीरो की भूमि चित्तौडगढ का अपना विशेष महत्व है। उदयपुर से 112 किलोमीटर दूर चित्तौडगढ एक ऐतिहासिक व
जैसलमेर भारत के राजस्थान राज्य का एक खुबसूरत और ऐतिहासिक नगर है। जैसलमेर के दर्शनीय स्थल पर्यटको में काफी प्रसिद्ध
अजमेर भारत के राज्य राजस्थान का एक प्राचीन शहर है। अजमेर का इतिहास और उसके हर तारिखी दौर में इस
अलवर राजस्थान राज्य का एक खुबसूरत शहर है। जितना खुबसूरत यह शहर है उतने ही दिलचस्प अलवर के पर्यटन स्थल
उदयपुर भारत के राज्य राजस्थान का एक प्रमुख शहर है। उदयपुर की गिनती भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलो में भी
वैष्णव धर्म के वल्लभ सम्प्रदाय के प्रमुख तीर्थ स्थानों, मैं
नाथद्वारा धाम का स्थान सर्वोपरि माना जाता है। नाथद्वारा दर्शन
चंबल नदी के तट पर स्थित,
कोटा राजस्थान, भारत का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। रेगिस्तान, महलों और उद्यानों के
राजा राणा कुम्भा के शासन के तहत, मेवाड का राज्य रणथंभौर से
ग्वालियर तक फैला था। इस विशाल साम्राज्य में
झुंझुनूं भारत के राज्य राजस्थान का एक प्रमुख जिला है। राजस्थान को महलों और भवनो की धरती भी कहा जाता
भारत के राजस्थान राज्य के अजमेर जिले मे स्थित
पुष्कर एक प्रसिद्ध नगर है। यह नगर यहाँ स्थित प्रसिद्ध पुष्कर
बीकानेर जंक्शन रेलवे स्टेशन से 30 किमी की दूरी पर,
करणी माता मंदिर राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक शहर
जोधपुर से 245 किमी, अजमेर से 262 किमी, जैसलमेर से 32 9 किमी, जयपुर से 333 किमी,
दिल्ली से 435
भारत की राजधानी दिल्ली से 268 किमी की दूरी पर स्थित जयपुर, जिसे गुलाबी शहर (पिंक सिटी) भी कहा जाता
सीकर सबसे बड़ा थिकाना राजपूत राज्य है, जिसे शेखावत राजपूतों द्वारा शासित किया गया था, जो शेखावती में से थे।
भरतपुर राजस्थान की यात्रा वहां के ऐतिहासिक, धार्मिक, पर्यटन और मनोरंजन से भरपूर है। पुराने समय से ही भरतपुर का
28,387 वर्ग किमी के क्षेत्र के साथ
बाड़मेर राजस्थान के बड़ा और प्रसिद्ध जिलों में से एक है। राज्य के
दौसा राजस्थान राज्य का एक छोटा प्राचीन शहर और जिला है, दौसा का नाम संस्कृत शब्द धौ-सा लिया गया है,
धौलपुर भारतीय राज्य राजस्थान के पूर्वी क्षेत्र में स्थित है और यह लाल रंग के सैंडस्टोन (धौलपुरी पत्थर) के लिए
भीलवाड़ा भारत के राज्य राजस्थान का एक प्रमुख ऐतिहासिक शहर और जिला है। राजस्थान राज्य का क्षेत्र पुराने समय से
पाली राजस्थान राज्य का एक जिला और महत्वपूर्ण शहर है। यह गुमनाम रूप से औद्योगिक शहर के रूप में भी
जोलोर जोधपुर से 140 किलोमीटर और अहमदाबाद से 340 किलोमीटर स्वर्णगिरी पर्वत की तलहटी पर स्थित, राजस्थान राज्य का एक
टोंक राजस्थान की राजधानी जयपुर से 96 किमी की दूरी पर स्थित एक शांत शहर है। और राजस्थान राज्य का
राजसमंद राजस्थान राज्य का एक शहर, जिला, और जिला मुख्यालय है। राजसमंद शहर और जिले का नाम राजसमंद झील, 17
सिरोही जिला राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित है। यह उत्तर-पूर्व में जिला पाली, पूर्व में जिला उदयपुर, पश्चिम में
करौली राजस्थान राज्य का छोटा शहर और जिला है, जिसने हाल ही में पर्यटकों का ध्यान आकर्षित किया है, अच्छी
सवाई माधोपुर राजस्थान का एक छोटा शहर व जिला है, जो विभिन्न स्थलाकृति, महलों, किलों और मंदिरों के लिए जाना
राजस्थान राज्य के जोधपुर और बीकानेर के दो प्रसिद्ध शहरों के बीच स्थित,
नागौर एक आकर्षक स्थान है, जो अपने
बूंदी कोटा से लगभग 36 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक शानदार शहर और राजस्थान का एक प्रमुख जिला है।
कोटा के खूबसूरत क्षेत्र से अलग बारां राजस्थान के हाडोती प्रांत में और स्थित है। बारां सुरम्य जंगली पहाड़ियों और
झालावाड़ राजस्थान राज्य का एक प्रसिद्ध शहर और जिला है, जिसे कभी बृजनगर कहा जाता था, झालावाड़ को जीवंत वनस्पतियों
हनुमानगढ़, दिल्ली से लगभग 400 किमी दूर स्थित है। हनुमानगढ़ एक ऐसा शहर है जो अपने मंदिरों और ऐतिहासिक महत्व
चूरू थार रेगिस्तान के पास स्थित है, चूरू राजस्थान में एक अर्ध शुष्क जलवायु वाला जिला है। जिले को। द
गोगामेड़ी राजस्थान के लोक देवता गोगाजी चौहान की मान्यता राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल, मध्यप्रदेश, गुजरात और दिल्ली जैसे राज्यों
भारत में आज भी लोक देवताओं और लोक तीर्थों का बहुत बड़ा महत्व है। एक बड़ी संख्या में लोग अपने
शीतला माता यह नाम किसी से छिपा नहीं है। आपने भी शीतला माता के मंदिर भिन्न भिन्न शहरों, कस्बों, गावों
सीताबाड़ी, किसी ने सही कहा है कि भारत की धरती के कण कण में देव बसते है ऐसा ही एक
गलियाकोट दरगाह राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सागबाडा तहसील का एक छोटा सा कस्बा है। जो माही नदी के किनारे
यूं तो देश के विभिन्न हिस्सों में जैन धर्मावलंबियों के अनगिनत तीर्थ स्थल है। लेकिन आधुनिक युग के अनुकूल जो
प्रिय पाठकों अपने इस लेख में हम उस पवित्र धरती की चर्चा करेगें जिसका महाऋषि कपिलमुनि जी ने न केवल
मुकाम मंदिर या मुक्ति धाम मुकाम विश्नोई सम्प्रदाय का एक प्रमुख और पवित्र तीर्थ स्थान माना जाता है। इसका कारण
माँ कैला देवी धाम करौली राजस्थान हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है। यहा कैला देवी मंदिर के प्रति श्रृद्धालुओं की
राजस्थान के दक्षिण भाग में उदयपुर से लगभग 64 किलोमीटर दूर उपत्यकाओं से घिरा हुआ तथा कोयल नामक छोटी सी
राजस्थान के शिव मंदिरों में एकलिंगजी टेम्पल एक महत्वपूर्ण एवं दर्शनीय मंदिर है। एकलिंगजी टेम्पल उदयपुर से लगभग 21 किलोमीटर
भारत के राजस्थान राज्य के सीकर से दक्षिण पूर्व की ओर लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर हर्ष नामक एक
राजस्थान की पश्चिमी धरा का पावन धाम रूणिचा धाम अथवा
रामदेवरा मंदिर राजस्थान का एक प्रसिद्ध लोक तीर्थ है। यह
नाकोड़ा जी तीर्थ जोधपुर से बाड़मेर जाने वाले रेल मार्ग के बलोतरा जंक्शन से कोई 10 किलोमीटर पश्चिम में लगभग
केशवरायपाटन अनादि निधन सनातन जैन धर्म के 20 वें तीर्थंकर भगवान मुनीसुव्रत नाथ जी के प्रसिद्ध जैन मंदिर तीर्थ क्षेत्र
राजस्थान राज्य के दक्षिणी भूखंड में आरावली पर्वतमालाओं के बीच प्रतापगढ़ जिले की अरनोद तहसील से 2.5 किलोमीटर की दूरी
सती तीर्थो में राजस्थान का झुंझुनूं कस्बा सर्वाधिक विख्यात है। यहां स्थित
रानी सती मंदिर बहुत प्रसिद्ध है। यहां सती
राजस्थान के पश्चिमी सीमावर्ती जिले जोधपुर में एक प्राचीन नगर है ओसियां। जोधपुर से ओसियां की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है।
डिग्गी धाम राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 75 किलोमीटर की दूरी पर टोंक जिले के मालपुरा नामक स्थान के करीब
सभी लोक तीर्थों की अपनी धर्मगाथा होती है। लेकिन साहिस्यिक कर्मगाथा के रूप में रणकपुर सबसे अलग और अद्वितीय है।
भारतीय मरूस्थल भूमि में स्थित राजस्थान का प्रमुख जिले जैसलमेर की प्राचीन राजधानी लोद्रवा अपनी कला, संस्कृति और जैन मंदिर
नगर के कोलाहल से दूर पहाडियों के आंचल में स्थित प्रकृति के आकर्षक परिवेश से सुसज्जित राजस्थान के जयपुर नगर के
राजस्थान के सीकर जिले में सीकर के पास सकराय माता जी का स्थान राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक
केतूबाई बूंदी के राव नारायण दास हाड़ा की रानी थी। राव नारायणदास बड़े वीर, पराक्रमी और बलवान पुरूष थे। उनके
जयपुर के मध्यकालीन सभा भवन, दीवाने- आम, मे अब जयपुर नरेश सवाई मानसिंह संग्रहालय की आर्ट गैलरी या कला दीर्घा
राजस्थान की राजधानी जयपुर के महलों में मुबारक महल अपने ढंग का एक ही है। चुने पत्थर से बना है,
राजस्थान की राजधानी जयपुर के ऐतिहासिक भवनों का मोर-मुकुट चंद्रमहल है और इसकी सातवी मंजिल ''मुकुट मंदिर ही कहलाती है।
राजस्थान की राजधानी और गुलाबी नगरी जयपुर के ऐतिहासिक इमारतों और भवनों के बाद जब नगर के विशाल उद्यान जय
राजस्थान की राजधानी जयपुर नगर प्रासाद और जय निवास उद्यान के उत्तरी छोर पर तालकटोरा है, एक बनावटी झील, जिसके दक्षिण
जयपुर नगर बसने से पहले जो शिकार की ओदी थी, वह विस्तृत और परिष्कृत होकर बादल महल बनी। यह जयपुर