You are currently viewing गुरूवायूर मंदिर केरल का इतिहास – गरूवायूर टेम्पल दर्शन व हिस्ट्री
गुरूवायूर मंदिर के सुंदर दृश्य

गुरूवायूर मंदिर केरल का इतिहास – गरूवायूर टेम्पल दर्शन व हिस्ट्री

गुरूवायूर मंदिर केरल के गुरुवायूर में स्थित प्रसिद्ध मन्दिर है।यह कई शताब्दी पुराना है और केरल में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण मन्दिर है। मंदिर के देवता भगवान गुरुवायुरप्पन हैं जो बालगोपालन के रूप में हैं। यह दक्षिण भारत का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भी है। कहा जाता है कि स्वंय धर्मराज ने इस मंदिर की प्रतिष्ठा की थी। ममीयूर में भगवान शिव ममीयूरप्पन नाम से प्रख्यात है। कहते है, इन्होंने ही गुरूवायूरप्पन की प्रतिष्ठा की थी। मंदिर का मूलतः निर्माण देवताओं और विश्वकर्मा का किया हुआ है, इसलिए इसकी कला अत्यंत उत्कृष्ट और मानवोत्तर कौशल युक्त है।

गुरूवायूर मंदिर की धार्मिक पृष्ठभूमि

एक बार श्रीकृष्ण ने अपने परम मित्र उद्धव को देवगुरु बृहस्पति के पास एक अत्यंत महत्वपूर्ण संदेश देकर भेजा। संदेश यह था कि समुद्र द्वारका को डूबो दे, इससे पहले ही वह मूर्ति जिसकी देवकी- वासुदेव (श्रीकृष्ण के माता-पिता) पूजा किया करते थे, किसी सुरक्षित व पवित्र स्थान में प्रतिष्ठित हो जाए। भगवान ने उद्धव को समझाया कि वह मूर्ति कोई साधारण मूर्ति नहीं है। कलियुग के आने पर वह उनके भक्तों के लिए अत्यंत कल्याणदायक और वरदान स्वरूप सिद्ध होगी।

संदेश पाकर देवगुरु बृहस्पति जी द्वारका गए। परंतु उस समय तक द्वारका समुद्र में लीन हो चुकी थी। उन्होंने अपने शिष्य वायु की सहायता से उस मूर्ति को समुद्र में से निकाला। इसके बाद वे मूर्ति की प्रतिष्ठा के लिए उपयुक्त स्थान खोजते हुए इधरउधर घूमने लगे।

वर्तमान में जहां मूर्ति प्रतिष्ठित है, वहां उस समय सुंदर कमल पुष्पों से युक्त एक झील थी, जिसके तट पर भगवान शिव व माता पार्वती पवित्र जल क्रीड़ा करते हुए इस पवित्र मूर्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे। बृहस्पति जी ने शिवजी की आज्ञा से तथा वायुदेव की सहायता से उस मूर्ति की उचित स्थान में प्रतिष्ठा कर दी। तभी से इस स्थान का नाम गुरूवायूर हो गया।

गुरूवायूर मंदिर के सुंदर दृश्य
गुरूवायूर मंदिर के सुंदर दृश्य

गुरूवायूर मंदिर मूर्ति का इतिहास

सबसे पहले भगवान विष्णु ने अपनी साक्षात मूर्ति ब्रह्मा जी को उस समय प्रदान की, जब वे सृष्टि कार्य में संलग्न हुए। सृष्टि निर्माण करने के बाद वह मूर्ति प्रजाति सुतपा तथा उनकी पत्नी पृश्नि को दी, ताकि वे उत्तम संतान प्राप्ति के लिए भगवान की पूजा तपस्या कर सकें। उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान पृश्नि के गर्भ उत्पन्न हुए। दूसरे जन्म में जब पृश्नि अदिति बनी तथा सुतपा कश्यप बने तब भगवान ने उनके यहां वामन रूप में अवतार लिया था। तीसरे जन्म में सुतपा वासुदेव बने और पृश्नि देवकी बनी, तब भगवान ने कृष्ण बनकर उनके यहां जन्म लिया। तब यही मूर्ति धौम्य ऋषि ने उन्हें दी थी, तथा उन्होंने इसे द्वारका में प्रतिष्ठित कराके इसकी पूजा की थी।

गुरूवायूर मंदिर का निर्माण व इतिहास

पांच सौ वर्ष पूर्व पांडय देश के राजा को किसी ज्योतिष ने कहा कि अमुक दिन सर्प दंश से वह मर जाएगा। वह दिन मात्र सात दिनों बाद आने वाला था। राजा ने यह सुनकर तीर्थ यात्रा प्रारंभ की तथा वह गुरूवायूर पहुंचा। उसने इस मंदिर को अत्यंत ध्वस्त अवस्था में देखा। तब उसने इसके पुनः निर्माण का आदेश दिया मंदिर निर्माण से कुछ पहले ही वह राजधानी लौट आया।

निश्चित तिथि बीत जाने पर भी राजा की मृत्यु न हुई। तब राजा ने ज्योतिषी को बुलाया। ज्योतिषी ने कहा– महाराज! आपकी मृत्यु के ठीक समय आप एक अत्यंत पवित्र मंदिर की पुनः निर्माण योजना में व्यस्त थे। उस समय आपको एक सर्प ने काटा भी था, परंतु अपने कार्य में अत्यंत एकाग्र होने के कारण आपको ज्ञात नहीं हो सका।

राजा को ज्योतिषी की बात पर विश्वास नहीं हुआ, तब ज्योतिषी ने उसके शरीर पर सर्प के काटे जाने का घाव दिखाया। साथ ही कहा— आप जिनके मंदिर का निर्माण करवा रहे थे, यह उन्हीं की कृपा का फल है। आप मृत्यु से बच गए। अब आपको पुनः वहीं जाना चाहिए। इसके बाद राजा ने वहां जाकर निर्माण पुरा काराया तथा बाद में स्थानीय भक्तों ने मंदिर में कई बार कुछ सुधार तथा परिवर्तन किए।

गुरूवायूर मंदिर में सींग लगे नारियलों का सच

एक किसान ने नारियल की खेती की। पहली फसल के कुछ नारियलों को लेकर वह भगवान गुरूवायुरप्पन को चढ़ाने चला। मार्ग में उसे एक डाकू मिल गया। किसान ने डाकू से प्राथना की— ” तुम मेरा सब कुछ ले लो! परंतु इन नारियलों को छोड़ दो। ये मैने भगवान गुरूवायुरप्पन को चढ़ाने है।

डाकू ने ताना मारते हुए कहा— “क्या गुरूवायुरप्पन के नारियलों में सींग लगे हुए है?। डाकू का इतना कहना था की सचमुच नारियलों पर सींग उग गए। डाकू इस चमत्कार को देखकर घबरा गया और चुपचाप चला गया। ये सींग लगे नारियल गुरूवायूर मंदिर में अब भी रखे हुए है।

भारत के प्रमुख तीर्थों पर आधारित हमारें यह लेख भी जरूर पढ़ें:—-

हर की पौडी हरिद्वार
उतराखंड राज्य में स्थित हरिद्धार जिला भारत की एक पवित्र तथा धार्मिक नगरी के रूप में दुनियाभर में प्रसिद्ध है।
राधा कुंड
राधा कुंड :- उत्तर प्रदेश के मथुरा शहर को कौन नहीं जानता में समझता हुं की इसका परिचय कराने की
सोमनाथ मंदिर
भारत के गुजरात राज्य में स्थित सोमनाथ मदिर भारत का एक महत्वपूर्ण मंदिर है । यह मंदिर गुजरात के सोमनाथ
अजमेर का इतिहास
भारत के राजस्थान राज्य के प्रसिद्ध शहर अजमेर को कौन नहीं जानता । यह प्रसिद्ध शहर अरावली पर्वत श्रेणी की
वैष्णो देवी धाम के सुंदर दृश्य
जम्मू कश्मीर राज्य के कटरा गाँव से 12 किलोमीटर की दूरी पर माता वैष्णो देवी का प्रसिद्ध व भव्य मंदिर
बद्रीनाथ धाम
उत्तराखण्ड के चमोली जिले मे स्थित व आकाश की बुलंदियो को छूते नर और नारायण पर्वत की गोद मे बसे
भीमशंकर ज्योतिर्लिंग
भारत देश मे अनेक मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। लेकिन उनमे 12 ज्योतिर्लिंग का महत्व ज्यादा है। माना जाता
कैलाशनाथ मंदिर
भारत के राज्य तमिलनाडु के कांचीपुरम शहर की पश्चिम दिशा में स्थित कैलाशनाथ मंदिर दक्षिण भारत के सबसे प्राचीन और भव्य
मल्लिकार्जुन मंदिर के सुंदर दृश्य
प्रिय पाठको पिछली ज्योतिर्लिंग दर्शन श्रृंख्ला में हमने महाराष्ट् के भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग की यात्रा की और उसके इतिहास व स्थापत्य
इलाहाबाद के सुंदर दृश्य
इलाहाबादउत्तर प्रदेश का प्राचीन शहर है। यह प्राचीन शहर गंगा यमुना सरस्वती नदियो के संगम के लिए जाना जाता है।
वाराणसी के सुंदर दृश्य
प्रिय पाठको अपनी उत्तर प्रदेश यात्रा के दौरान हमने अपनी पिछली पोस्ट में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रमुख व धार्मिक
शक्तिपीठ मंदिर
भरत एक हिन्दू धर्म प्रधान देश है। भारत में लाखो की संख्या में हिन्दू धर्म के तीर्थ व धार्मिक स्थल
यमुनोत्री धाम यात्रा
भारत के राज्य उत्तराखंड को देव भूमी के नाम से भी जाना जाता है क्योकि इस पावन धरती पर देवताओ
उज्जैन महाकाल
भारत के मध्य प्रदेश राज्य का प्रमुख शहर उज्जैन यहा स्थित महाकालेश्वर के मंदिर के प्रसिद्ध मंदिर के लिए जाना
नागेश्वर महादेव मंदिर के सुंदर दृश्य
नागेश्वर महादेव भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगो में से एक है। यह एक पवित्र तीर्थ है। नागेश्वर महादेव ज्योतिर्लिंग कहा
केदारनाथ धाम के सुंदर दृश्य
प्रिय पाठको संसार में भगवान शिव यूंं तो अनगिनत शिव लिंगो के रूप में धरती पर विराजमान है। लेकिन भंगवान
त्रयम्बकेश्वर महादेव मंदिर के सुंदर दृश्य
त्रयम्बकेश्वर महादेव मंदिर महाराष्ट्र राज्य के नासिक जिले में स्थित है। नासिक से लगभग 30 किलोमीटर की दूरी पर त्रयम्बकेश्वर
रामेश्वरम यात्रा के सुंदर दृश्य
हिन्दू धर्म में चार दिशाओ के चार धाम का बहुत बडा महत्व माना जाता है। जिनमे एक बद्रीनाथ धाम दूसरा
द्वारकाधीश मंदिर और द्वारका के सुंदर दृश्य
हिन्दू धर्म में चार दिशाओ के चारो धाम का बहुत बडा महत्व माना जाता है। और चारो दिशाओ के ये
ब्रह्म सरोवर कुरूक्षेत्र के सुंदर दृश्य
भारत के राज्य हरियाणा में स्थित कुरूक्षेत्र भारत के प्राचीनतम नगरो में से एक है। इसकी प्राचीनता का अंदाजा इसी
कोणार्क सूर्य मंदिर के सुंदर दृश्य
कोणार्क' दो शब्द 'कोना' और 'अर्का' का संयोजन है। 'कोना' का अर्थ है 'कॉर्नर' और 'अर्का' का मतलब 'सूर्य' है,
अयोध्या का इतिहास
अयोध्या भारत के राज्य उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख शहर है। कुछ सालो से यह शहर भारत के सबसे चर्चित
मथुरा दर्शनीय स्थल के सुंदर दृश्य
मथुरा को मंदिरो की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। मथुरा भारत के उत्तर प्रदेश राज्य का एक
गंगासागर तीर्थ के सुंदर दृश्य
गंगा नदी का जिस स्थान पर समुद्र के साथ संगम हुआ है। उस स्थान को गंगासागर कहा गया है। गंगासागर
तिरूपति बालाजी धाम के सुंदर दृश्य
तिरूपति बालाजी भारत वर्ष के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों मे से एक है। यह आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले मे स्थित है।
बिंदु सरोवर सिद्धपुर गुजरात के सुंदर दृश्य
जिस प्रकार पितृश्राद्ध के लिए गया प्रसिद्ध है। वैसे ही मातृश्राद के लिए सिद्धपुर मे बिंदु सरोवर प्रसिद्ध है। इसे
जगन्नाथ पुरी धाम के सुंदर दृश्य
श्री जगन्नाथ पुरी धाम चारों दिशाओं के चार पावन धामों मे से एक है। ऐसी मान्यता है कि बदरीनाथ धाम
कैलाश मानसरोवर के सुंदर दृश्य
हिमालय की पर्वतीय यात्राओं में कैलाश मानसरोवर की यात्रा ही सबसे कठिन यात्रा है। इस यात्रा में यात्री को लगभग
अमरनाथ का पवन पावन क्षेत्र कश्मीर मे पडता है। अमरनाथ की यात्रा बड़ी ही पुण्यदायी, भक्ति और मुक्तिदायिनी है। सारे
गंगोत्री धाम के सुंदर दृश्य
गंगाजी को तीर्थों का प्राण माना गया है। गंगाजी हिमालय से उत्पन्न हुई है। जिस स्थान से गंगा जी का

Naeem Ahmad

CEO & founder alvi travels agency tour organiser planners and consultant and Indian Hindi blogger

Leave a Reply