खालसा पंथ का अर्थ – खालसा पंथ की स्थापना व जन्म Naeem Ahmad, June 17, 2019March 12, 2023 “खालसा पंथ” दोस्तों यह नाम आपने अक्सर सुना व पढ़ा होगा। खालसा पंथ क्या है। आज के अपने इस लेख में हम खालसा पंथ के बारें में विस्तार से जानेंगे। खालसा पंथ सिक्ख धर्म में एक विशेष समुदाय को कहते है। खालसा का अर्थ है, “पवित्रता” और पंथ का अर्थ है, “मार्ग”। अर्थात खालसा पंथ का अर्थ है, “पवित्रता का मार्ग। अर्थात खालसा पंथ धारण करने वाला प्रत्येक सिक्ख पवित्रता के मार्ग पर चलता है। खालसा पंथ का जन्म 1699 ईसवीं में वैशाखी के दिन हुआ था। खालसा पंथ की स्थापना गुरू गोविंद सिंह जी ने की थी। उन्होंने पांच सिक्खों को अमृतपान कराकर पांच ककार धारण करने की सलाह दी थी। खालसा की स्थापना का स्थान आनंदपुर साहिब है। Contents1 खालसा पंथ का इतिहास1.1 हमारे यह लेख भी जरूर पढ़ें:—–1.1.1 भारत के प्रमुख गुरूद्वारों पर आधारित हमारे यह लेख भी जरूर पढ़ें:—- खालसा पंथ का इतिहास सम्वत् 1756 की वैशाखी से काफी समय पूर्व गुरू साहिब ने सारे हिन्दुस्तान तथा अन्य काबुल कंधार देशों में यह संदेश भेजा कि इस बार वैशाखी के अवसर पर समस्त संगत उत्सुकता पूर्वक पहुंचे। गुरू साहिब के आदेश पत्र पढ़कर आनंदपुर साहिब पहुंचने लगे। वैशाखी से कुछ दिन पूर्व ही बड़ी संख्या में सिक्ख संगत एकत्र होने लगी। तथा गुरू का अटूट लंगर वितरण होने लगा। खालसा पंथ वैशाखी वाले दिन एक बहुत बड़ा सुंदर तंबू लगाया गया। गुरू साहिब के तख्त के पिछे एक छोटा लेकिन किमती तंबू लगाया गया। सारी सिक्ख संगत दरबार में आकर बैठ रही थी। आसा जी की वार का दिव्य कीर्तन हो रहा था। समस्त संगत की आंखें गुरू साहिब के दर्शन के लिए उत्सुक थीं। जब आसा की वार सम्मपूर्ण हुई तो गुरू जी उस छोटे तंबू में से निकलकर संगत के समक्ष आएं, लेकिन दर्शन करके सारी संगत चकित हो उठी। आज गुरू साहिब के चेहरे पर एक अनूठा तेज था। उनकी आंखें ज्वाला की भांति दहक रही थी, तथा चहरे पर अलग ही ईश्वरीय नूर था। उनके हाथ में चण्डी रूपी तलवार थी, जो बिजली के समान चमक रही थी। अपने तख्त पर बैठने की बजाए खडे होकर तलवार को जोश के साथ हवा में घुमाकर तथा गर्जना पूर्ण स्वर में बोले– यह भगवती सदा ही शीश मांगती है, आज इसे एक श्रद्धालु सिक्ख के शीश की आवश्यकता है, क्या आप मे से कोई ऐसा सिक्ख है जो अपने गुरू को शीश भेंट कर सके? गुरू जी की यह आज्ञा सुनकर समस्त दरबार में सन्नाटा छा गया। सभी जानते थे कि गुरू जी सिक्खों के शीश की रक्षा करते है, लेकिन उनके द्वारा सिक्खों का शीश मांगना एक अद्भुत तथा अनहोनी बात थी। गुरू जी फिर दहाड़कर बोले— यह श्री साहिब किसी प्यारे सिक्ख का शीश मांग रही है, है कोई तुम में से गुरू का प्रेमी सिक्ख जो अपने गुरू के लिए शीश भेंट कर सकें? सभी ने चुप्पी धारण की हुई थी, तथा लोग ऐसे श्वास खींचकर बैठे थे, जैसे कोई शेर को देखकर श्वासहीन हो जाता है। कोई भी एक दूसरे की ओर देख तक नहीं रहा था, ताकि गुरू जी उनके चेहरे पर कुछ पढ़ ही न ले। गुरू जी तीसरी बार कहने ही वाले थे कि एक सिक्ख उठकर खड़ा हुआ, तथा विनती करने लगा— हे सच्चे पातशाह! मेरा यह शीश आप ही का है, मुझे क्षमा करें मैं आपकी आज्ञा का पालन तुरंन कर सका। मुझे अति प्रसन्नता होगी यदि मेरा एक निकम्मा शीश आप जी की तलवार की धार का आनंद प्राप्त कर सके। यह सिक्ख लाहौर निवासी भाई दयाराम था। हमारे यह लेख भी जरूर पढ़ें:—– सिक्ख धर्म के पांच तख्त साहिब गुरू ग्रंथ साहिब सिक्ख धर्म का धार्मिक ग्रंथ दमदमा साहिब का इतिहास पांवटा साहिब का इतिहास अकाल तख्त का इतिहास गोल्डन टेम्पल का इतिहास गुरूद्वारा हेमकुंड साहिब हजूर साहिब का इतिहास खालसा पंथ गुरू साहिब ने बड़े क्रोध में भाई दयाराम जी को बाजू से पकड़ा और उस तम्बू में ले गए, जो उनके तखत के पीछे लगा हुआ था। सारी संगत ने तलवार किसी के शीश पर चलती सुनी तथा एक धड़ के जमीन पर गिरने की आवाज आई। फिर उन्होंने रक्त भी तंबू से बाहर निकलता देखा। सभी लोग भयभीत हुए बैठे थे कि गुरू साहिब रक्त में भीगी तलवार लिए तंबू मेंसे बाहर आए और तलवार घुमाते हुए फिर गरजे— इस तलवार को एक और शीश की जरूरत है, आओ, कोई गुरू का सिक्ख इस तलवार की प्यास मिटाएँ?। दरबार में फिर सहानुभूति पूर्ण खामोशी छा गई, लेकिन इस बार दिल्ली से आए भाई धर्म चंद जी ने अपना शीश भेंट किया। भाई धर्मचंद जी का भी वही हाल हुआ तथा गुरू जी जब तीसरी बार रक्त भीगी तलवार लहराते हुए बाहर आए तो द्वारका निवासी भाई मोहकम चंद उठा तथा उसने अपना शीश भेंट करने की प्रार्थना की। जब चौथी बार गुरू जी वहीं तलवार लेकर बाहर आये तो बिदर निवासी भाई साहिब चंद ने गुरू जी की प्रसन्नता प्राप्त करने के लिए अपना शीश भेंट किया। भाई साहिब चंद जी का भी वहीं हाल हुआ तथा गुरू साहिब फिर भव्यता में आकर कहने लगे— इस तेग की प्यास अभी नहीं बुझी है, इसको एक और शीश की प्यास है। उठो! कोई मां का लाल तथा गुरू की प्रसन्नता प्राप्त करो! अब गुरू जी को पुनः कहने का अवसर न मिला। तुरंत जगन्नाथ के रहने वाले भाई हिम्मत राय जी उठ खडे हुए। वह कहने लगे– हे सच्चे पातशाह! मुझसे देर हो गई क्षमा करना, मेरा यह निरथर्क शीश आपकी तलवार के लिए तरस रहा है। शीघ्रता से भगवती की प्यास को मिटाओ। गुरू साहिब उसे भी तंबू मे ले गये, तलवार चलने तथा धड़ गिरने की आवाज आई तथा फिर रक्त की धारा तंबू मे से बाहर आई। बाहर बैठे सभी सिक्ख फिर इंतज़ार करने लगे कि गुरू जी नंगी तलवार लेकर बाहर निकलेंगे, तथा प्रत्येक अपने आप को तैयार करने लगा, कि इस बार वह गुरू साहिब को शीश भेंट कर मोह माया के समुद्र को पार कर जाएगा। लेकिन काफी इतंजार के बाद भी गुरू जी बाहर न आएं। सभी की दृष्टि तंबू पर लगी थी, तथा इस कौतुक को अधीरता से देख रहे थे। काफी समय के बाद गुरू जी तंबू से बाहर आएं। लेकिन सभी देखकर विस्मय के समुद्र में डूब गए, कि इ बार गुरू जी नंगी तलवार लेकर बाहर नहीं आएं थे। बल्कि उनकी तलवार म्यान में ही थी तथा उनके साथ उनके भेष समान, सुनहरी केसरी लिबास पहने, पांच अन्य सिक्ख थे। उन पांचो में गुरू साहिब की भांति तेज झलक रहा था, था उन पांचों की निराली सुंदरता तथा शान देखकर सारी संगत वाहिगुरू वाहिगुरू कह उठी। सभी को देखने में कोई भ्रम न हुआ कि यह वहीं पांच सिक्ख थे, जिन्होंने गुरू साहिब को अपना शीश भेंट किया था। शीश भेंट करने वाले पांचों सिक्ख केसरी पहनावा पहने गुरू साहिब के तख्त के निकट आ खड़े हुए। फिर गुरू साहिब ने संगत को उपदेश दिया तथा अपने तख्त पर बैठ गए। उन्होंने एक सरबलोह का बाटा मंगवाया उसमें उत्तम जल डाला। बाटे के समीप वीर आसन में बैठकर खण्डा फेरनेलगे तथा साथ साथ वाणी का पाठ भी उच्चारण करते रहे। जब वह अमृत जिसमें ईश्वरीय वाणी तथा गुरू जी की आत्मिक शक्ति घुल गई तो माता साहिब देंवा ने इसमें बताशे डाल दिए। जब यह बताशे पूर्ण रूप से घुल गए, तो गुरू जी बाटा लेकर खडे हो गए। और उन पांचों प्यारों को वीर आसन में बैठने के लिए कहा। बाटे का अमृत उन्होंने पांचों सिक्खो को पिलाया। तथा उस अमृत की कुछ छीटें उनकी आंखो व शरीर पर मारी। फिर उन्होंने अमृत को उनके केशो तथा जुडे में डाला। कहा जाता हैं कि उस दिन से प्रत्येक सिक्ख का प्रत्येक बाल पाक तथा पवित्र हो गया है। पांचों सिक्खों को अमृत छका कर गुरूजी ने उन्हें आदेश दिया कि अब वह अपने हाथों से अमृत उन्हें अमृत छकाएं। पहले तो उन्होंने कुछ संकोच किया, लेकिन गुरू जी ने उन्हे कहा– आज से तुम मेरा खास रूप हो, खालसा गुरू है तथा गुरू खालसा है। आज तुम मेरे गुरू हो तथा मैं आपका शिष्य हूँ। फिर उन पांचो प्यारों ने गुरू जी को अमृत छकाया। गुरू जी ने फिर कथन किया– आज से तुम सभी शेर हो, तुम्हारी जातपात का भेद खत्म हो गया है, तथा तुम्हारी जाति खालसा है, तुम सभी सिंह हो। इसलिए आपके नामों के साथ दास, चंद, राय, राम आदि नही लगेगा। बल्कि प्रत्येक नाम के साथ सिंह लगेगा। इस प्रकार उन पांचो सिक्खो के नाम के साथ सिंह लगाकर वह स्वंय भी गोविंद राय से गुरू गोविंद सिंह हो गए। तत्पश्चात उन पांचो प्यारो को अमृत तैयार करने के लिए कहा तथा वह अमृत शेष संगत को छकाया गया। इस प्रकार कुछ दिनों में ही लाखों सिक्ख अमृत छककर सिंह हो गए। तथा प्रत्येक सिक्ख को उन्होंने पांच कक्कार प्रदान किए तथा इन कक्कारों को हमेशा अपने साथ रखने का आदेश दिया। यह पांच कक्कार है –; केश, कंघा, कच्छहरा, कड़ा, कृपाण। भारत के प्रमुख गुरूद्वारों पर आधारित हमारे यह लेख भी जरूर पढ़ें:—- पटना साहिब गुरूद्वारा का इतिहास - पटना साहिब हिस्ट्री इन हिन्दी बिहार की राजधानी पटना शहर एक धार्मिक और ऐतिहासिक शहर है। यह शहर सिख और जैन धर्म के अनुयायियों के Read more हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा - Hemkund Sahib Gurudwara history in hindi समुद्र तल से लगभग 4329 मीटर की हाईट पर स्थित गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब (Hemkund Sahib) उतराखंड राज्य (Utrakhand state) Read more नानकमत्ता साहिब का इतिहास - नानकमत्ता गुरूद्वारा हिस्ट्री इन हिन्दी नानकमत्ता साहिब सिक्खों का पवित्र तीर्थ स्थान है। यह स्थान उतराखंड राज्य के उधमसिंहनगर जिले (रूद्रपुर) नानकमत्ता नामक नगर में Read more शीशगंज साहिब का इतिहास - शीशगंज गुरूद्वारा हिस्ट्री इन हिन्दी गुरुद्वारा शीशगंज साहिब एक ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण गुरुद्वारा है जो सिक्खों के नौवें गुरु तेग बहादुर को समर्पित है। Read more आनंदपुर साहिब का इतिहास - आनंदपुर साहिब हिस्ट्री इन हिंदी आनंदपुर साहिब, जिसे कभी-कभी बस आनंदपुर आनंद का शहर" कहा जाता है के रूप में संदर्भित किया जाता है, यह Read more हजूर साहिब हिस्ट्री इन हिन्दी - नांदेड़ साहिब का इतिहास हजूर साहिब गुरूद्वारा महाराष्ट्र राज्य के नांदेड़ जिले में स्थापित हैं। यह स्थान गुरु गोविंद सिंह जी का कार्य स्थल Read more स्वर्ण मंदिर हिस्ट्री इन हिंदी - श्री हरमंदिर साहिब का इतिहास स्वर्ण मंदिर क्या है? :- स्वर्ण मंदिर सिक्ख धर्म के अनुयायियों का धार्मिक केन्द्र है। यह सिक्खों का प्रमुख गुरूद्वारा Read more दुख भंजनी बेरी साहिब - Gurudwara Dukhbhajni beri sahib दुख भंजनी बेरी ट्री एक पुराना बेर का पेड़ है जिसे पवित्र माना जाता है और इसमें चमत्कारी शक्ति होती Read more अकाल तख्त का इतिहास - अकाल तख्त की स्थापना कब, किसने करवाई यह ऐतिहासिक तथा पवित्र पांच मंजिलों वाली भव्य इमारत श्री हरमंदिर साहिब की दर्शनी ड्योढ़ी के बिल्कुल सामने स्थित है। Read more गुरूद्वारा बाबा अटल राय जी, हिस्ट्री ऑफ बाबा अटल राय जी गुरूद्वारा बाबा अटल राय जी अमृतसर का एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा है। हर साल हरमंदिर साहिब जाने वाले लाखों तीर्थयात्रियों में Read more पांवटा साहिब गुरूद्वारा - पांवटा साहिब पर्यटन, दर्शनीय स्थल, और इतिहास गुरुद्वारा पांवटा साहिब, हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में एक प्रसिद्ध गुरुद्वारा है। पांवटा साहिब पर्यटन स्थल Read more दमदमा साहिब का इतिहास - दमदमा साहिब हिस्ट्री इन हिंदी यह तख्त साहिब भटिंडा ज़िला मुख्यलय से 35 किमी दूर तलवांडी साबो में बस स्टेशन के बगल में स्थापित है Read more गुरू ग्रंथ साहिब - सिक्ख धर्म के पवित्र ग्रंथ के बारे मे जाने जिस तरह हिन्दुओं के लिए रामायण, गीता, मुसलमानों के लिए कुरान शरीफ, ईसाइयों के लिए बाइबल पूजनीय है। इसी तरह Read more तख्त साहिब सिख धर्म के पांच तख्त के नाम व जानकारी हिन्दी में जैसा की आप और हम जानते है कि सिक्ख धर्म के पांच प्रमुख तख्त साहिब है। सिक्ख तख्त साहिब की Read more गुरूद्वारा गुरू का महल अमृतसर पंजाब की जानकारी हिंदी में गुरूद्वारा गुरू का महल कटड़ा बाग चौक पासियां अमृतसर मे स्थित है। श्री गुरू रामदास जी ने गुरू गद्दी काल Read more गुरूद्वारा शहीदगंज साहिब बाबा दीप सिंह पंजाब हिस्ट्री इन हिन्दी गुरुद्वारा शहीदगंज साहिब बाबा दीप सिंह जी सिक्खों की तीर्थ नगरी अमृतसर में स्थित है। गुरूद्वारा शहीदगंज साहिब वह जगह Read more लोहगढ़ साहिब का इतिहास - Lohgarh sahib amritsar panjab अमृतसर शहर के कुल 13 द्वार है। लोहगढ़ द्वार के अंदर लोहगढ़ किला स्थित है। तत्कालीन मुगल सरकार पर्याप्त रूप Read more ककार का अर्थ - ककार किसे कहते है - सिख धर्म के पांच प्रतीक प्रिय पाठकों अपने इस लेख में हम सिख धर्म के उन पांच प्रतीक चिन्हों के बारें में जानेंगे, जिन्हें धारण Read more तरनतारन गुरूद्वारा साहिब का इतिहास - तरनतारन के प्रमुख गुरूद्वारे तरनतारन गुरूद्वारा साहिब, भारत के पंजाब राज्य में एक शहर), जिला मुख्यालय और तरन तारन जिले की नगरपालिका परिषद है। Read more मंजी साहिब गुरूद्वारा आलमगीर लुधियाना - Manji sahib history in hindi गुरूद्वारा मंजी साहिब लुधियाना के आलमगीर में स्थापित है। यह स्थान लुधियाना रेलवे स्टेशन से 16 किलोमीटर की दूरी पर Read more मंजी साहिब गुरूद्वारा कैथल हरियाणा - नीम साहिब गुरूद्वारा कैथल हरियाणा मंजी साहिब गुरूद्वारा हरियाणा के कैथल शहर में स्थित है। कैथल भारत के हरियाणा राज्य का एक जिला, शहर और Read more दुख निवारण साहिब पटियाला - दुख निवारण गुरूद्वारा साहिब का इतिहास दुख निवारण गुरूद्वारा साहिब पटियाला रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड से 300 मी की दूरी पर स्थित है। दुख निवारण Read more गोइंदवाल साहिब हिस्ट्री इन हिन्दी - श्री बाउली साहिब गुरूद्वारा गोइंदवाल गुरू श्री अंगद देव जी के हुक्म से श्री गुरू अमरदास जी ने पवित्र ऐतिहासिक नगर श्री गोइंदवाल साहिब को Read more नानकसर कलेरा जगराओं साहिब - नानकसर गुरूद्वारे जगराओं हिस्ट्री इन हिन्दी गुरूद्वारा नानकसर कलेरा जगराओं लुधियाना जिले की जगराओं तहसील में स्थापित है।यह लुधियाना शहर से 40 किलोमीटर और जगराओं से Read more चरण कंवल साहिब माछीवाड़ा - Gurudwara Charan Kanwal Sahib गुरूद्वारा चरण कंवल साहिब लुधियाना जिले की माछीवाड़ा तहसील में समराला नामक स्थान पर स्थित है। जो लुधियाना शहर से Read more मुक्तसर साहिब का गुरूद्वारा, हिस्ट्री ऑफ मुक्तसर साहिब मुक्तसर फरीदकोट जिले के सब डिवीजन का मुख्यालय है। तथा एक खुशहाल कस्बा है। यह प्रसिद्ध तीर्थ स्थान भी है। Read more धुबरी साहिब असम - श्री गुरू तेग बहादुर गुरूद्वारा धुबरी असम गुरूद्वारा श्री तेगबहादुर साहिब या धुबरी साहिब भारत के असम राज्य के धुबरी जिले में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित Read more नानक झिरा बीदर साहिब - गुरूद्वारा नानक झिरा साहिब का इतिहास गुरूद्वारा नानक झिरा साहिब कर्नाटक राज्य के बीदर जिले में स्थित है। यह सिक्खों का पवित्र और ऐतिहासिक तीर्थ स्थान Read more नाड़ा साहिब गुरूद्वारा पंचकूला हरियाणा चंडीगढ़ नाड़ा साहिब गुरूद्वारा चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से 5किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। नाड़ा साहिब गुरूद्वारा हरियाणा प्रदेश के पंचकूला Read more गुरुद्वारा पिपली साहिब पुतलीघर अमृतसर का इतिहास इन हिन्दी - पिपली साहिब गुरुद्वारा गुरुद्वारा पिपली साहिब अमृतसर रेलवे स्टेशन से छेहरटा जाने वाली सड़क पर चौक पुतलीघर से आबादी इस्लामाबाद वाले बाजार एवं Read more गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब हिस्ट्री इन हिन्दी - गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब का इतिहास गुरुद्वारा पातालपुरी साहिब, यह गुरुद्वारा रूपनगर जिले के किरतपुर में स्थित है। यह सतलुज नदी के तट पर बनाया गया Read more गुरुद्वारा कतलगढ़ साहिब हिस्ट्री इन हिन्दी - गुरुद्वारा श्री कतलगढ़ साहिब चमकौर गुरुद्वारा कतलगढ़ साहिब श्री चमकौर साहिब में स्थापित है। यह गुरुद्वारा ऐतिहासिक गुरुद्वारा है। इस स्थान पर श्री गुरु गोबिंद Read more गुरुद्वारा बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी कपूरथला - गुरुद्वारा बेर साहिब हिस्ट्री इन हिन्दी गुरुद्वारा बेर साहिब सुल्तानपुर लोधी नामक कस्बे में स्थित है। सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला जिले का एक प्रमुख नगर है। तथा Read more गुरुद्वारा हट्ट साहिब सुल्तानपुर लोधी कपूरथला पंजाब - गुरुद्वारा हट्ट साहिब हिस्ट्री इन हिन्दी गुरुद्वारा हट्ट साहिब, पंजाब के जिला कपूरथला में सुल्तानपुर लोधी एक प्रसिद्ध कस्बा है। यहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु Read more गुरुद्वारा मुक्तसर साहिब हिस्ट्री इन हिन्दी - गुरुद्वारा श्री मुक्तसर साहिब का इतिहास मुक्तसर जिला फरीदकोट के सब डिवीजन का मुख्यालय है तथा एक खुशहाल कस्बा है। यह प्रसिद्ध तीर्थ स्थान भी है। Read more गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब का इतिहास - गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब हिस्ट्री इन हिन्दी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 5 किलोमीटर दूर लोकसभा के सामने गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब स्थित है। गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब की स्थापना Read more दरबार साहिब तरनतारन हिस्ट्री इन हिन्दी - श्री दरबार साहिब तरनतारन का इतिहास श्री दरबार साहिब तरनतारन रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर तथा बस स्टैंड तरनतारन से आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित Read more गुरुद्वारा बिलासपुर साहिब हिस्ट्री इन हिन्दी - बिलासपुर साहिब गुरुद्वारा का इतिहास गुरुद्वारा बिलासपुर साहिब हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर शहर मे स्थित है बिलासपुर, कीरतपुर साहिब से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर Read more मोती बाग गुरुद्वारा हिस्ट्री इन हिन्दी - गुरुद्वारा मोती बाग साहिब का इतिहास मोती बाग गुरुद्वारा दिल्ली के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है। गुरुद्वारा मोती बाग दिल्ली के प्रमुख गुरुद्वारों में से Read more गुरुद्वारा मजनूं का टीला साहिब हिस्ट्री इन हिन्दी - मजनूं का टीला गुरुद्वारा साहिब का इतिहास गुरुद्वारा मजनूं का टीला नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 15 किलोमीटर एवं पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से 6 किलोमीटर की दूरी Read more बंगला साहिब गुरुद्वारा हिस्ट्री इन हिन्दी - गुरुद्वारा बंगला साहिब का इतिहास नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर की दूरी पर गोल डाकखाने के पास बंगला साहिब गुरुद्वारा स्थापित है। बंगला Read more लखनऊ गुरुद्वारा गुरु तेगबहादुर साहिब हिस्ट्री इन हिन्दी - लखनऊ का गुरुद्वारा इतिहास उत्तर प्रदेश की की राजधानी लखनऊ के जिला मुख्यालय से 4 किलोमीटर की दूरी पर यहियागंज के बाजार में स्थापित लखनऊ Read more नाका गुरुद्वारा - गुरुद्वारा सिंह सभा नाका हिण्डोला लखनऊ हिस्ट्री इन हिन्दी नाका गुरुद्वारा, यह ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिण्डोला लखनऊ में स्थित है। नाका गुरुद्वारा साहिब के बारे में कहा जाता है Read more गुरु का ताल आगरा -आगरा गुरुद्वारा गुरु का ताल हिस्ट्री इन हिन्दी आगरा भारत के शेरशाह सूरी मार्ग पर उत्तर दक्षिण की तरफ यमुना किनारे वृज भूमि में बसा हुआ एक पुरातन Read more गुरुद्वारा बड़ी संगत नीचीबाग बनारस का इतिहास - वाराणसी गुरुद्वारा हिस्ट्री इन हिन्दी गुरुद्वारा बड़ी संगत गुरु तेगबहादुर जी को समर्पित है। जो बनारस रेलवे स्टेशन से लगभग 9 किलोमीटर दूर नीचीबाग में Read more Uncategorized ऐतिहासिक गुरूद्वारेगुरूद्वारे इन हिन्दीभारत के प्रमुख गुरूद्वारे