कुल्लू मनाली के पर्यटन स्थल – कुल्लू मनाली पर्यटक का स्वर्ग Naeem Ahmad, February 5, 2017February 18, 2023 कुल्लू मनाली पर्यटन :- अगर आप इस बार मई जून की छुट्टियों में किसी सुंदर हिल्स स्टेशन के भ्रमण की प्लानिंग कर रहे है या अभी अभी शादी के बंधन में बंधे है और अपने पार्टनर के साथ हनीमून प्लानिंग बना रहे है तो हिमाचल राज्य की राजधानी शिमला से लगभग 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुल्लू मनाली आपके लिए छुट्टियां बिताने और हनीमून सैर के लिए इससे अच्छा स्थान भारत देश में अपको कहीं ओर नहीं मिलेगा ।Contents1 1.1 कुल्लू मनाली टूरिस्ट पैलेस1.1.1 सोलांग घाट कुल्लू मनाली1.1.2 व्यास कुंड:-1.1.3 नाग्गर किला:-1.1.4 वाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स:-1.1.5 कुल्लू मनाली का मौसम:-1.1.6 कुल्लू मनाली कैसे पहुँचे:-1.2 हमारे यह लेख भी जरूर पढ़े:—कुल्लू मनाली टूरिस्ट पैलेसदेश विदेश से लाखों पर्यटक यहाँ प्राकृतिक सौंदर्य , बर्फ की चादर ओढ़ चोटिया ,सेब बागानों के मनोरम दृश्यों के साथ साथ बर्फ पर अठखेलियाँ का आनंद उठाने साल भर यहाँ आते है।कुल्लू मनाली के सुंदर दृश्यमनाली समुद्र तल से 1950 मीटर की ऊचाई पर स्थित है ।मनाली कुल्लू जिले का एक हिस्सा है ।कुल्लू मनाली में देखने योग्य अनेक व्यू प्वाइन्ट ,धार्मिक स्थल तथा खेल क्रिड़ा का आनन्द लेने के लिए अनेकों स्थान उपलब्ध हैसोलांग घाट कुल्लू मनालीयह सुंदर घाटी व्यास कुंड के पास स्थित है । यह मनाली भ्रमण का मुख्य केंद्र है पर्यटक यहाँ पर पैरालाइडिंग ,जारविंग और खुडसवारी का लुत्फ़ उठाते है । सर्दियों में यहाँ विंटर स्किइंग फेस्टिवल का आयोजन होता है । देश विदेश से हजारों प्रतिभागी इस फेस्टिवल में भाग लेने आते है । यहाँ पहाड़ की चोटी पर एक शिव मंदिर भी स्थित है । पर्यटक यहाँ दर्शन करने जाते है ।मनाली से लगभग 51 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह दर्रा दुनियाभर में प्रसिद्ध है। यह मनाली लेह सडक मार्ग पर पडता है ।4111मीटर की ऊचाई पर बसा यह स्थान हिमालय का प्रमुख दर्रा है । इसका पुराना नाम भृगु-तुंग है । अब इसे रोहतांग कहा जाता है । यह दर्रा मौसम के अचानक अत्यधिक बदलावों के कारण भी जाना जाता है । पूरे साल यहाँ बर्फ की चादर बिछी रहती है । पर्यटक यहाँ बर्फ में अठखेलियाँ करने का लुत्फ़ उठा सकते है । रोहतांग दर्रे में स्काईंग और ट्रेकिंग की अपार संभावनाएं है।व्यास कुंड:-यह पवित्र कुंड व्यास नदी का जल स्त्रोत है । व्यास नदी में झरने के समान यहाँ से पानी बहता है । यहाँ का पानी एकदम साफ ओर इतना ठंडा होता है कि उंगलियों को सुन कर देता है । इसके चारों ओर पत्थर ही पत्थर है वनस्पतिया बहुत कम है।नाग्गर किला:-यह किला मनाली के दक्षिण में स्थित पाल सम्राज्य का स्मारक है । चट्टानों पत्थरों और लकड़ी की कलाकृतियों के मिश्रण से बना यह किला अतिसुन्दर दिखाई पड़ता है । बाद में इस किले को एक होटल में परिवर्तित कर दिया गया।शिमला के पर्यटन स्थलवाटर और एडवेंचर स्पोर्ट्स:-कुल्लू घाटी में अनेक जगह है जहाँ फिशिंग करने का लुफ्त उठाया जा सकता है । इन जगहो में पिरडी, रापसन, कसोल नागर और जिया प्रमुख है । इनके साथ ही व्यास नदी में राफ्टिंग का मजा लिया जा सकता है । इन सबके अलावा यहाँ ट्रेकिंग भी की जा सकती है।कुल्लू मनाली का मौसम:-मनाली का मौसम शरद ऋतु में अधिक ठंडा रहता है । शरद ऋतु में यहाँ का तापमान न्यूनतम -15 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम 05 डिग्री सेल्सियस रहता है । गर्मी के मौसम में यहाँ का तापमान न्यूनतम 04 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस तक बना रहताकुल्लू मनाली कैसे पहुँचे:-कुल्लू मनाली के नजदीक के रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ शिमला जोगिन्दर नगर है जो देश के प्रमुख स्टेशनों से जुड़े है। सडक मार्ग से टैक्सी और लग्जरी बसे सरकारी बसे दिल्ली चंडीगढ़ और आसपास के प्रमुख शहरों से सीधे मनाली के लिए चलती है । कुल्लू के नजदीक के हवाई अड्डा भंतुर कुल्लू से 10 किलोमीटर और मनाली से 50 किलोमीटर दूर है ।हमारे यह लेख भी जरूर पढ़े:— रानीखेत के दर्शनीय स्थल - रानीखेत टूरिस्ट पैलेस - रानीखेत के टॉप 10 पर्यटन स्थल कौसानी इंडिया आकर्षक स्थल - कौसानी के बारे में जानकारी लैंसडाउन पर्यटन स्थल - बर्फबारी के सुंदर दृश्य फूलों की घाटी - valley of flowers national park फूलो की घाटी की 20 रोचक जानकारी औली पर्यटन स्थल - औली में बर्फबारी का आनंद - औली का तापमान Tourist place near uttarkashi उत्तरांचल के उत्तरकाशी Tourist place near rudrapiryag रूद्रप्रयाग पर्यटन स्थल Tourist place near pithoragardh distric पिथौरागढ़ पर्यटन स्थल Pouri gardhwal tourist place near pauri garhwal उत्तराखण्ड के पौडी गढवाल जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल व धार्मिक स्थल देव... Champawat tourist place उत्तराखण्ड के चम्पावत जिले के प्रसिद पर्यटन स्थल Chamoli tourist place उत्तराखण्ड के चमोली जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल Bageshwar tourist place उत्तराखण्ड के बागेश्वर जिले के पर्यटन स्थल Almorda tourist place उत्तराखण्ड अल्मोडा जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल मसूरी (पहाड़ों की रानी) मसूरी टूरिस्ट पैलेस - masoore tourist place नैनीताल( सुंदर झीलों का शहर) नैनीताल के दर्शनीय स्थल शिमला(सफेद चादर ओढती वादियाँ) शिमला के दर्शनीय स्थल भारत के पर्यटन स्थल भारत के हिल्स स्टेशन हिमाचल टूरिस्ट पैलेसहिमाचल पर्यटन