You are currently viewing कपर्दि विनायक व्रत – कपर्दि विनायक व्रत कैसे करते है और व्रत कथा
कपर्दि विनायक व्रत

कपर्दि विनायक व्रत – कपर्दि विनायक व्रत कैसे करते है और व्रत कथा

श्रावण मास की शुक्ला चतुर्थी से लगाकर भादों की शुक्ला चतुर्थी तक जो मनुष्य एक बार भोजन कर के एक मास पर्यन्त कपर्दि गणेश या कपर्दि विनायक का व्रत करता है, उसके सब काम सिद्ध होते है। कपर्दि विनायक व्रत की पूजा की विधि गणेश के अन्य व्रतों के अनुसार है। इसमें विशेषता केवल इतनी है कि पूजन के पश्चात्‌ 27 मुठ्ठी चावल और कुछ मिठाई बह्मचारी को दान करना चाहिये।

कपर्दि विनायक व्रत की कथा – कपर्दि गणेश व्रत की कहानी

एक समय श्री महादेवजी पार्वतीजी के साथचौपड़ खेल रहे थे, जिसमे पार्वतीजी ने शिवजी के आयुधादि सम्पूर्ण पदार्थों को जीत लिया। प्रसन्नचित्त महादेव ने जीते हुए पदार्थों मे से केवल गजचर्म वापस माँगा, परन्तु पार्वती ने नहीं दिया। महादेवजी के बहुत हास्यपूर्ण अनुनय विनय पर भी जब पार्वती ने ध्यान नहीं दिया, तब वह क्रोध के आवेश मे बाले–“पार्वती ! अब में इक्कीस दिन तक तुमसे नहीं बोलूंगा।

ऐसा कहकर शिवजी किसी अन्य स्थान को चले गये। पार्वतीजी, महादेवजी को खोजती हुईं किसी घने वन में चली गई। वहाँ उन्होंने कुछ स्त्रियों को व्रत और पूजन करते देखा। पार्वतीजी के पूछने पर उन्होंने बताया कि यह कपर्दि विनायक का व्रत है। जिस प्रकार वे स्त्रियां व्रत कर रही थी, उसी प्रकार से पार्वतीजी ने भी व्रत करना आरम्भ किया। उन्होंने केवल एक ही दिन व्रत किया था कि महादेवजी उसी स्थान पर आ गये। शिवजी ने पार्वती से पूछा — प्रिये, तुमने ऐसा कैान-सा व्रत किया ? जिसके कारण मुझे ऐसे उदासीन का संकल्प भंग हो गया।

कपर्दि विनायक व्रत
कपर्दि विनायक व्रत

इस पर पार्वती ने शिवजी को कपर्दि व्रत की विधि बताई। पुन: महादेव ने विष्णु को और विष्णु ने ब्रह्मा को, ब्रह्मा ने इन्द्र को और इंद्र ने राजा विक्रमार्क को यह व्रत बताया। राजा विक्रमार्क इस व्रत के प्रभाव को सुनकर जब घर पर गया, तब उसने अपनी रानी से कपर्दि व्रत के अप्रतिम प्रभाव का वर्णन किया। भावी दुःख के कारण रानी ने राजा के इस कथन पर विश्वास नहीं किया, वरन्‌ व्रत की बहुत कुछ निन्‍दा की। जिससे रानी के समस्त शरीर में कोढ़ हो गया। राजा ने उसी समय रानी से कहा–“तुम शीघ्र ही यहाँ से चली जाओ, नही तो मेरा सम्पूर्ण राज भ्रष्ट हो जायगा।

तब रानी राजमहलों से निकल कर जंगल में ऋषि-मुनियो के आश्रम मे चली गई ओर वहाँ ऋषि-मुनियों की सेवा करने लगी। जब सेवा करते-करते रानी को बहुत दिन हो गये तब सब, कहने लगे–“रानी’! तुमने कपर्दि विनायक व्रत का अपमान किया। अतः ‘जब तक गणेशजी की पूजा न करोगी, तब तक तुम्हारा आरोग्य होना कठिन है। महर्षियो के ऐसे वचन सुनकर रानी ने गणेश व्रत करना आरम्भ किया और व्रत को एक मास पूरा होते होते रानी का शरीर दिव्य कंचन के समान नीरोग हो गया। रानी बहुत दिनों तक उसी आश्रम मे रही।

एक समय पार्वती-सहित महादेवजी नांदिया पर चढ़कर वन- मार्ग से चले जा रहे थे। मार्ग में एक अति दु:खी ब्राह्मण को देख कर पार्वतीजी ने उससे पूछा–“हे विग्न, आप किस कारण से ऐसा विलाप कर रहे हैं।

ब्राह्मण बोला– देवी ! यह सब दारिद्र्य की कृपा का फल है। तब कृपालु देवी पार्वती ने ब्राह्मण से कहा– तुम राजा विक्रमार्क के राज मे चले जाओ। वहाँ एक वेश्य पूजन की सामग्री देता है। उससे कपर्दि विनायक गणेश का व्रत और पूजन करना। उसी से तुम्हारी दरिद्रता नष्ट हो जायगी ओर साथ ही तुम राजा विक्रमार्क के राजमंत्री हो जाओगे।

पार्वती की आज्ञा मानकर उक्त ब्राह्मण राजा विक्रमार्क के राज में चला गया ओर विधिवत्‌ विनायक का पूजन करने से थोड़े ही दिनों में उस राजा का मंत्री हो गया। किसी समय राजा विक्रमार्क वन-यात्रा करता हुआ उसी ऋषि-आश्रम में जा पहुँचा, जहाँ उसकी रानी रहती थी। रानी के नीरोग ओर दिव्य-देह देखकर उसे बड़ा आनन्द हुआ। वह रानी को साथ लेकर महलों को चला आया। कपर्दि विनायक का व्रत करने वाले व्यक्ति को चाहिये कि वह व्रत काल के एक मास में इस कथा को पाँच बार श्रवण करे।

हमारे यह लेख भी जरूर पढ़े:—–

Naeem Ahmad

CEO & founder alvi travels agency tour organiser planners and consultant and Indian Hindi blogger

Leave a Reply