अच्छन कुमारी पृथ्वीराज चौहान की पत्नी की वीरगाथा Naeem Ahmad, March 25, 2020February 17, 2023 अच्छन कुमारी चंद्रावती के राजा जयतसी परमार की पुत्री थी। ऐसा कोई गुण नहीं था, जो अच्छन में न हो। वह बडी सुंदर, चतुर, धर्मात्मा और सुशील स्त्री थी। अभी जब वह छोटी ही थी, एक दिन हंसी हंसी में उनके पिता ने पूछा– बेटी तू किससे अपना विवाह करना चाहती है?। अच्छन ने कहा– मै तो अजमेर के राजकुमार पृथ्वीराज से विवाह करूंगी!।पृथ्वीराज चौहान अजमेर के राजा सोमेश्वर सिहं चौहान का पुत्र था। वह अपनी वीरता के लिए विख्यात था। जयतसी ने मुस्करा कर कहा– अच्छा! परंतु यदि उसने अस्वीकार कर दिया तो क्या होगा?।अच्छन कुमारी बोली– क्या कोई राजकुमार भी किसी राजपुत्री की बात टाल देगा?। यदि विवाह न हुआ तो मै जीवन भर कुवांरी रहूंगी। जयतसी ने तुरंत ही एक भाट के हाथ पृथ्वीराज के पास एक नारियल भेजा। उस समय छोटी अवस्था में होने के कारण विवाह नहीं हुआ। उस समय गुजरात मे राजा भोला भीमदेव जो अपनी वीरता, शूरता और धन के लिए जगत विख्यात था, का शासन था। जब उसने सुना कि अच्छन कुमारी बडी सुंदर है तो उसने अपने दूत को उनका हाल जानने के लिए भेजा। थोडे दिनों बाद लौटकर आए दूत से भोला भीमदेव ने पूछा– कहो क्या देखा?।दूत ने कहा — महाराज! बस कुछ पूछिए नहीं। जिसे देखने के लिए आपने हमें भेजा था, वह तो ऐसी सुंदर है कि उसके सामने चंद्रमा भी लज्जाता है। उसकी आंखों को देखकर कमल अपनी पंखुड़ियां समेट लेता है। ऐसी सुंदर कन्या संसार में उनके अतिरिक्त दूसरी कोई न होगी। वह तो इस योग्य है कि आपकी पटरानी बने।यह सुनकर भीमदेव बडा प्रसन्न हुआ और अपने मंत्री अमरसिंह को जयतसी के पास विवाह का संदेश लेकर भेजा। जयतसी ने बडे आदरपूर्वक उसका अतिथि सत्कार किया और कुशलक्षेम पूछने के पश्चात असल बात आरंभ हुई। अमरसिंह ने कहा– महाराज, गुजरात नरेश चाहते है कि आपकी कन्या अच्छन कुमारी को अपनी पटरानी बनाएं। अच्छन कुमारी पृथ्वीराज चौहान की पत्नी की वीरगाथा जयतसी कहने लगा– भीमदेव से संबंध करने में मेरे कुल का मान होता, परंतु अब मै क्या कर सकता हूँ, अब तो जो कुछ होना था, हो गया।अमरसिंह ने कहा– इस मना करने का परिणाम यह होगा कि सहस्रों प्राणियों का वध हो, रूधिर की नदियां बहे, आपकी चंद्रावती भी नष्ट की जाए और व्यर्थ की लडाई हो।राजा बोला– मै तुम्हें इसका उत्तर क्या दू? तुम भीमदेव से कह दो कि जब कन्या की मंगनी हो चुकी, तो फिर दूसरी जगह मंगनी कैसे हो सकती है। बात तो बदली नही जा सकती। यदि नासमझी के कारण कोई वैर भाव करे तो फिर मै भी तो राजपूत हूं और तलवार चलाना जानता हूँ। मै अपनी रक्षा कर लूंगा, परंतु मैं यह कभी भी नहीं चाहूंगा कि किसी प्रकार का अन्याय हो, चाहे कुछ भी क्यों न हो। भीमदेव के संदेश का उत्तर यह है कि परमार की कन्या की मंगनी एक जगह हो चुकी है, जब हम किसी भांति बात नहीं टाल सकते। अमरसिंह उसी समय अपनी राजधानी को लौट आया। जब भीमदेव ने सुना कि उसकी प्रार्थना अस्वीकार कर दी गई, तो उसने उसी समय से युद्ध की सामग्री इकट्ठी करनी आरंभ कर दी। चंद्रावती छोटी सी रियासत थी। जयतसी के पास इतनी सेना कहा जो भीमदेव से युद्ध करे। उसने सोमेश्वर सिंह को सहायता के लिए बुला भेजा।जिस समय भीमदेव ने चंद्रावती पर आक्रमण किया, उसी समय सोमेश्वर को खबर मिली कि बादशाह शहाबुद्दीन एक बडी सेना लेकर भारत पर आक्रमण करने के लिए आ रहा है, तथा खैबर के दर्रे से आगे बढ़ आया है। अब एक ओर तो भारतवर्ष की रक्षा का, दूसरी ओर पुत्रवधू के मान की रक्षा का विचार था। इन दोनों विचारों ने सोमेश्वर को बडे संशय मे डाल दिया। अंत में बहुत विचार करने के पश्चात उन्होंने यह निश्चय किया कि कुल का मान रखना अत्यावश्यक है, परंतु शहाबुद्दीन के आक्रमण की ओर से भी वह बेसुध नहीं था। वे स्वयं तो सेना लेकर जयतसी की सहायता को गए और अजमेर मे हर प्रकार की युद्ध सामग्री इकट्ठी करने की आज्ञा दे दी। पृथ्वीराज उस समय दिल्ली का मुख्य अधिकारी था। उसे चंद्रावती में पिता के जाने की खबर मिली। वह बैठा हुआ अपने मित्रों के साथ विचार कर रहा था कि क्या करना चाहिए कि इतने में एक मारवाड़ी ब्राह्मण आया। उसने राजकुमार के हाथ मे एक पत्र दिया। पृथ्वीराज ने पत्र को लेकर चंद्रभाट को दे दिया कि वह पढ़ें, परंतु उसने कहा–आप ही पढ़ें।पृथ्वीराज ने पत्र पढ़कर सबसे कहा– महाराज सोमेश्वर जयतसी परमार की सहायता के लिए चंद्रावती गए है। इधर शहाबुद्दीन गौरी भी आक्रमण की नीयत से आ रहा है। पिताजी की आज्ञा है कि मै अजमेर की रक्षा करूं, परंतु इधर दूसरी ओर परमार राजकुमारी मुझे अपनी अपनी रक्षा के लिए बुलाती है। वह मेरी स्त्री है और इस सब लडाई का कारण भी वहीं है। पत्र को सुनकर सब चित्र की तरह बिल्कुल सुन्न हो गए। फिर पृथ्वीराज ने कहा– वीरों अब सोच विचार का समय नहीं है, स्त्री की सहायता को न जाना अति कायरता का काम होगा। मै चंद्र और रामराव को लेकर अचलगढ़ जाता हूँ, तुम जाकर अजमेर की रक्षा करो। हमारे पास सेना बहुत है, म्लेच्छों से भली प्रकार युद्ध कर सकेंगे। बाकी कुछ सेना दिल्ली में ही रहने दो, ताकि वह पांचाल की हद पर मुकाबला कर सके। जब तक तुम अजमेर पहुंचोगे, यदि ईश्वर ने चाहा तो मै भी अच्छन को लेकर आ जाऊंगा। अच्छन कुमारी और पृथ्वीराज चौहान के मिलन का काल्पनिक चित्र सांयकाल का समय था। सूर्यदेव अपनी पीली लाल किरणों से तमाम आकाश को सुशोभित कर रहे थे। पक्षी गण झुंड ईश्वर की प्रार्थना के गीत गाते हुए बसेरा करने वापस जा रहे थे। बस यह एक ऐसा समय था, जिसमें उदास से उदास प्राणी को भी एक बार तो अवश्य चेतना आ जाए। ऐसे ही समय राजकुमारी का मन बडी देर तक इधर उधर इन रमणीय स्थानों में भ्रमण करता रहा, कि इतने में सूर्यदेव ने अपना मुख ओट मे कर लिया और चंद्रदेव ने आकर उस स्थल को और भी रमणीय कर दिया। मैदान, पहाड, झरने आदि सब साफ साफ बडे सुदर लगते थे कि इतने में आबू के अग्निकुंड की ओर से तीन सवार किले की ओर आते दिखाई दिए।वे सिधे किले के फाटक पर पहुंचे। उन्हें देखकर सब अति प्रसन्न हुए, क्योंकि ये वही लोग थे, जिन्हें बुलाने के लिए आदमी भेजा गया था। सवार घोडों से उतरे और दास दासियों ने चारों ओर से आकर उन्हें घेर लिया। अच्छन कुमारी का यह पहला ही अवसर था कि उन्होंने अपने प्राणाधार पति के दर्शन किए। पृथ्वीराज ने पूछा — तुम्हारी बाई कहा है?। दासियों ने कहा — वे ऊपर बैठी है आप चले जाइए। जब राजकुमारी ने देखा कि राजकुमार ऊपर ही आ रहे है तो वह स्वयं नीचे उतरी और दासियों को आज्ञा दी कि राजकुमार के स्नान के लिए जल लाएं। तुरंत ही जल आदि आ गया। राजकुमार और दोनों मित्रों ने स्नान करके भोजन किया। अब दासियां पृथ्वीराज को अच्छन के पास ले आई। वह लाज के मारे चुप होकर बैठ गई और सहेलियों के कहने पर भी वैसे ही बैठी रही। अंत मे सहेलियों ने कहा– महाराज! हम जाती है, आप बाईजी से बातचीत करें।उनके चले जाने पर पृथ्वीराज ने कहा — जिस समय आपका पत्र पहुंचा, उसी समय मै वहां से चल दिया।अब तो अच्छन कुमारी को उत्तर देना आवश्यक हो गया। उन्होंने मुस्कराकर कहा– आपने बडी दया की, आपको राह में बडा कष्ट हुआ होगा। इसका कारण आपकी यह दासी है।राजकुमार बोला– तुम्हें देखकर मेरी सब थकावट जाती रही। इसके बाद और बहुत सी बाते होती रही। जिस समय पृथ्वीराज अचलगढ़ में था, उसी समय चंद्रावती पर आक्रमण किया गया। खूब तलवारें चली। परमार बडा बली और वीर था। रात को सब सो गए। सवेरा होते ही अच्छन कुमारी अपनी दो सखियों सहित घोडों पर सवार हुई। तीनों क्षत्रिय भी अपने घोडों पर चढे और फिर ये सब के सब अजमेर की ओर चल दिए और वहां पहुंचकर अच्छन को सहेलियों सहित महल मे भेज दिया गया। अब पृथ्वीराज ने अपनी सेना को ठीक करना आरंभ किया और फिर शहाबुद्दीन से लडाई का डंका बजा। तारावडी के मैदान में खूब लोहा बजा, जिसमे पृथ्वीराज की विजय हुई और शहाबुद्दीन को पराजित होना पडा। परंतु पृथ्वीराज चौहान ने एक भूल की कि ऐसे बलवान शत्रु पर अधिकार पाकर उसे जिंदा छोड दिया। सोमेश्वर सिंह चौहान चंद्रावती में भीमदेव के हाथों मारा गया था। इसलिए पृथ्वीराज का राजतिलक कर दिया गया और राजपुरोहित ने उसके साथ अच्छन का विवाह भी करा दिया।अच्छन कुमारी राजकाज को भलीभांति समझती थी। पृथ्वीराज सदा उनकी सम्मति लेकर काम करता था। अच्छन कुमारी मे एक यह बडा अच्छा गुण था कि राजा की ऊंच नीच से परिचित रहती थी। भला कोई ऐसा काम हो तो जाए, जिसकी उसे खबर न मिले।कुछ दिनों बाद पृथ्वीराज ने दिल्ली को अपनी राजधानी बनाया। उस समय भारतखंड मे उससे ज्यादा वीर राजा कोई नहीं था। शहाबुद्दीन हिंदुस्तान को जीतना चाहता था, परंतु अवसर न पाता था। वह कई बार पराजित हुआ, परंतु धैर्य के साथ अवसर का इंतजार करता रहा। इधर पृथ्वीराज अपने बल के मद में चूर था, उधर कन्नौज नरेश जयचंद संयोगिता के स्वयंवर में पराजित होने के उनका शत्रु बन गया। स्वंयवर की लडाई में चुनिंदा सरदार मारे गए, केवल दो चार शेष रहे थे। सन् 1193 में शहाबुद्दीन फिर चढ़ आया। इस लडाई में उसे फिर पराजित होना पड़ा, राजपूतों ने समझा कि अब वह मुकाबले को न आएगा। उनकी कुछ सेना तो दिल्ली चली आई और कुछ वीर जय मनाते रहे। एक सरदार विजयसिंह का शहाबुद्दीन से मेल था। जब सब लोग खुशी मना रहे थे, वह अपने राजपूतों को लेकर यवनों से जा मिला। उस विश्वासघाती ने तथा जयचंद ने शहाबुद्दीन को फिर मुकाबले के लिए तैयार किया। आक्रमण किया गया, बहुत से आदमी मारे गए। हिन्दुओं का समय आ चुका था, उनके प्रारब्ध मे तो गुलामी बंधी थी, राज्य कौन करता! विजयसिंह की मक्कारी से पृथ्वीराज जख्मी होकर गिरा और बेहोशी मे पकड़ा गया। जब विपत्ति आती है तो एक ओर से नहीं आती, बल्कि चारों ओर से आती है। जिधर देखो बस घोर विपत्ति ही विपत्ति दिखाई पड़ती है। उधर तो पृथ्वीराज रण को गया, इधर पृथ्वीराज चौहान की पुत्री ऊषावती का स्वास्थ्य बिगडा। दुखिया रानी उसकी खाट से बराबर लगी बैठी रही। जब उन्होंने डेरे के बाहर बड़ा कोलाहल सुना तो बडी चकित हुई। इतने मे दो क्षत्रिय हांफते हुए आएं और कहने लगे — भागों भागों अपना धर्म बचाओ, यवनों की जय हुई, वे राजभवन को लूटने आ रहे है। रानी बोली — महाराज कहाँ है? उत्तर मिला — राजा को हमने रणभूमि में पडे देखा था।यह खबर सुनकर ऊषावती घबरा गई और पूछने लगी — समर कल्याणादि कहाँ है?सिपाहियों ने कहा — वे सब मारे गए।यह सुनना था कि वह चिल्ला उठी — नाथ” आप अग्नि मे आहूति हो गए। यह कहकर वह बेसुध हो गई और फिर न ऊठी। रानी बेचारी वहीं धाड मार मारकर रो रही थी।सिपाही कहने लगे– रानी जी, जल्दी नगर को चलिए, शत्रु लोग चले आ रहे है। कहीं ऐसा न हो, वे हमारा धर्म भी नष्ट कर दे।यह सुनकर रानी को होश आया। उन्होंने सुंदर वस्त्र भूषण उतार दिए, सर की जटाएँ खोल ली, और जैसे कोई बावली बातें करती है, वैसे बकने लगी — मुझे अब क्या चिंता है, किसका डर है, जिसका था वो तो गया। सब धन लक्ष्मी लुट गई। अब मै भागकर अपने को क्यों बचाऊं, चलो! जल्दी चिता बनाओ। यवन, म्लेच्छा मेरा क्या करेंगे। जिसे अपनी जान अपनी जान प्यारी हो, वह भाग जाए, मै तो न भागूगी। दिल्लीपति मर गया। चांडाल शहाबुद्दीन ने मार डाला। महाराज ने उसे छोड दिया था। दुष्ट को तनिक भी दया न आई। चलो जल्दी करो। राजा का शरीर अभी ठंडा नहीं हुआ होगा। चिता बनाओ, मै राजा के साथ स्वर्ग जाऊंगी।ये बातें सुनकर लोगों ने चिता बना दी और ऊषावती का मृतक शरीर उस पर रख दिया। रानी भी चंदन लगा, गले मे श्वेत पुष्पों का हार डाल, चिता की परिक्रमा कर बिल्कुल तैयार हो रही थी कि एक व्यक्ति घोडा दौड़ाता हुआ उधर आया। यह पृथ्वीराज का सेनापति था। वह तुरंत ही रानी के पांव से लिपट गया।अच्छन बोली– बलदेव क्या कहते हो?वह बोला– महाराज ने आपको संदेश भेजा है।रानी बडी चकित हुई– हाय यह संदेश कैसा? दिल्ली का राजा तो रण मै मारा गया, तुम किसका संदेश लाए हो?उत्तर मिला– देवी, राजा मूर्च्छित होकर पृथ्वी पर गिर पड़े, परंतु…..अब रानी बोली– इस परंतु से अब क्या मतलब है? जल्दी कहो।वह बोला — देवी, राजा कैद में है, वे मलेच्छों के हाथ पड़ गए।रानी की आंखें बिल्कुल रक्तवर्ण हो गई — दिल्ली पति का क्या संदेश है? यह संदेश तुम सेनापति होकर सुनाने आए हो! तुम सच्चे क्षत्रिय हो, तुम्हारी माता धन्य है कि राजा कैद में है और तुम इस प्रकार का संदेश सुनाने आए हो। और वो भी मुझे? दासियों देखो , यह क्षत्रिय का पुत्र है और दिल्लीपति का दाहिना हाथ है। जो राजा का साथ छोड, अपने धर्म से मुंह मोडकर मुझे संदेश सुनाने आया है। आज से क्षत्रिय धर्म नष्ट हो गया। राजभक्ति, देशभक्ति, धर्मभक्ति सब जाती रही। अब तो संदेश सुनाने वाले रह गए है। धन्य है! वीर क्षत्रिय तेरी जुबान धन्य है। तेरा घोडा धन्य है और धन्य है तेरी तलवार। अहा! देखो तो आप मैदान से आ रहे है, अरे, क्या तेरी स्त्री तुझसे प्रसन्न होगी? क्या तेरी माता की छाती न फटेगी ? अरे वीर , क्या तुझे लाज भी न रही ? । जा, सामने से दूर हो, मुझे मुंह मत दिखा। मै दिल्लीपति की सच्ची प्रजा हूँ, मै राजपरायण होना चाहती हूँ। तुम सिंह से श्रृंगाल बन गए। रणभूमि से भाग आए और राजा की सती स्त्री को संदेश सुनाते हो। दुष्ट तुने किसी क्षत्राणी का दूध नहीं पिया। तुझे अपने देश की स्वतंत्रता प्यारी न थी। तुम्ही जैसे लोग तो कुल, देश, तथा राज के कलंक होते है। मेरे सामने से चला जा। मै अब भी क्षत्रिय की पुत्री हूँ, चाहे सूर्य जरा सी देर में छिन्न भिन्न होकर भूमि पर गिर पडे, परंतु मै अपने धर्म से न गिरूँगी। मैं राज राजेश्वरी हूँ, जा भाग जा।और फिर तुरंत ही लोगों से कहा — इससे तलवार छीन लो। और जब तलवार उनके हाथ मे आ गई, वह छलांग मार बलदेव के घोडे पर जा बैठी। उस समय उनकी शोभा देखने योग्य थी। हाथ में नंगी तलवार, केश खुले हुए, माथे पर चंदन लगा हुआ और निडर घोडे पर बैठी है। उन्होंने सेवकों से कहा — प्रजा का धर्म है, राजा की रक्षा करें। मै अकेली शत्रुओं से लडकर उन्हें छुडा लाऊंगी। यह सब शरीर राजा का है और राजा के काम मै ही कटकर गिरेगा। राजपूतों को उसकी बात सुनकर जोश आ गया — माता ! जब तक जान मे जान है तब तक लडेंगे, मरेगें, कटेंगे और काटेंगे। बस फिर क्या था, रानी घोडे को एड़ लगा ये जा वो जा, और शत्रु की फौज पर टूट पडी। राजपूत भी उसके संग थे। मुसलमान लोग राजभवन लूटने को आ रहे थे। रानी ने जाकर महाप्रलय मचा दी, जिधर जो पड़ जाए गाजर मूली की तरह काट दिए। शहाबुद्दीन की फौज डर गई हाय! यह कौन बहादुर औरत है, जो इस तरह हमारी फौज को काट रही है। परंतु एक के लिए दो बहुत है। जबकि यहां तो कुछ गिनती नहीं। शहाबुद्दीन की सेना ने उन्हें घेर लिया और उन पर तीर चलाना चाहा, परंतु वह बच गई। फिर एक तीर आया, जिससे रानी परलोक सिधार गई। शहाबुद्दीन ने बहुत चाहा कि रानी का मृत शरीर मिल जाए, परंतु वीर राजपूतों ने उन्हें चिता पर पहुंचा दिया और स्वंय लडकर प्राण दिए।जब चिता में आग दी गई तो फिर बहुत सी स्त्रियां परिक्रमा कर करके चिता मै बैठ गई और अच्छन कुमारी के साथ सांयकाल बहुत सी स्त्रियां इस प्रकार सती हो गई। उधर राजा को कैद कर गोर पहुंचाया गया। भारत का राज छिन गया। शहाबुद्दीन राजा बन बैठा। प्रिय पाठकों आपको हमारा यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं यह जानकारी आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते है भारत के इतिहास की महान नारियों पर आधारित हमारे यह लेख भी जरूर पढ़ें रानी दुर्गावती का जीवन परिचय अनन्य देशभक्ता, वीर रानी दुर्गावती ने अपने देश की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक युद्ध किया। रण के मैदान झांसी की रानी का जीवन परिचय – रानी लक्ष्मीबाई की गाथा लक्ष्मीबाई का जन्म वाराणसी जिले के भदैनी नामक नगर में 19 नवम्बर 1828 को हुआ था। उनका बचपन का नाम मणिकर्णिका बेगम हजरत महल का जीवन परिचय बेगम हजरत महल लखनऊ के नवाब वाजिद अली शाह की शरीक-ए-हयात (पत्नी) थी। उनके शौहर वाजिद अली शाह विलासिता और रानी भवानी की जीवनी – रानी भवानी का जीवन परिचय रानी भवानी अहिंसा मानवता और शांति की प्रतिमूर्ति थी। वे स्वर्ग के वैभवका परित्याग करने के लिए हमेशा तैयार रहती रानी चेन्नमा की कहानी – कित्तूर की रानी चेन्नमा रानी चेन्नमा का जन्म सन् 1778 में काकतीय राजवंश में हुआ था। चेन्नमा के पिता का नाम घुलप्पा देसाई और भीमाबाई की जीवनी – भीमाबाई का जीवन परिचय भीमाबाई महान देशभक्ता और वीरह्रदया थी। सन् 1857 के लगभग उन्होने अंग्रेजो से युद्ध करके अद्भुत वीरता और साहस का मैडम कामा का जीवन परिचय – मैडम भीकाजी कामा इन हिन्दी मैडम कामा कौन कौन थी? अपने देश से प्रेम होने के कारण ही मैडम कामा अपने देश से दूर थी। रानी पद्मावती की जीवनी – रानी पद्मिनी की कहानी महाराणा लक्ष्मण सिंह अपने पिता की गद्दी पर सन् 1275 मैं बैठे। महाराणा के नाबालिग होने के कारण, राज्य का इंदिरा गांधी की जीवनी, त्याग, बलिदान, साहस, और जीवन परिचय इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर सन् 1917 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद मे हुआ था। जहां इंदिरा गांधी के सरोजिनी नायडू की जीवनी- सरोजिनी नायडू के बारे में जानकारी सरोजिनी नायडू महान देशभक्त थी। गांधी जी के बताए मार्ग पर चलकर स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने वालो में उनका कस्तूरबा गांधी की जीवनी – कस्तूरबा गांधी बायोग्राफी इन हिंदी भारत को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने वाले, भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को प्ररेणा देने वाली और कमला नेहरू की जीवनी – कमला नेहरू का जीवन परिचय कमला नेहरू गांव गांव घूमकर स्वदेशी का प्रचार करती थी। वे गांवों में घर घर जाती थी। स्त्रियों से मिलती कालीबाई की जीवनी – कालीबाई का जीवन परिचय व हिस्ट्री आज के अफने इस लेख मे हम एक ऐसी गुरू भक्ता के बारे मे जाने। जिसने अपने प्राणो की आहुति रानी कर्णावती की जीवनी – रानी कर्मवती की कहानी रानी कर्णावती कौन थी? अक्सर यह प्रश्न रानी कर्णावती की जीवनी, और रानी कर्णावती का इतिहास के बारे मे रूची हाड़ी रानी का जीवन परिचय – हाड़ी रानी हिस्ट्री इन हिन्दी सलुम्बर उदयपुर की राज्य की एक छोटी सी रियासत थी। जिसके राजा राव रतन सिंह चूड़ावत थे। हाड़ी रानी सलुम्बर के राजबाला की वीरता, साहस, और प्रेम की अदभुत कहानी राजबाला वैशालपुर के ठाकुर प्रतापसिंह की पुत्री थी, वह केवल सुंदरता ही में अद्वितीय न थी, बल्कि धैर्य और चातुर्यादि कर्पूरी देवी कौन थी, क्या आप राजमाता कर्पूरी के बारे मे जानते है राजस्थान में एक शहर अजमेर है। अजमेर के इतिहास को देखा जाएं तो, अजमेर शुरू से ही पारिवारिक रंजिशों का रानी जवाहर बाई की बहादुरी जिसने बहादुरशाह की सेना से लोहा लिया सन् 1533 की बात है। गुजरात के बादशाह बहादुरशाह जफर ने एक बहुत बड़ी सेना के साथ चित्तौड़ पर आक्रमण रानी प्रभावती एक सती स्त्री की वीरता, सूझबूझ की अनोखी कहानी रानी प्रभावती वीर सती स्त्री गन्नौर के राजा की रानी थी, और अपने रूप, लावण्य व गुणों के कारण अत्यंत मदर टेरेसा की जीवनी – मदर टेरेसा जीवन परिचय, निबंध, योगदान मदर टेरेसा कौन थी? यह नाम सुनते ही सबसे पहले आपके जहन में यही सवाल आता होगा। मदर टेरेसा यह रामप्यारी दासी का मेवाड़ राज्य के लिए बलिदान की कहानी भारत के आजाद होने से पहले की बात है। राजस्थान कई छोटे बडे राज्यों में विभाजित था। उन्हीं में एक सती उर्मिला राजा धर्मगजदेव की पत्नी की सतीत्व की कहानी सती उर्मिला अजमेर के राजा धर्मगज देव की धर्मपत्नी थी। वह बड़ी चतुर और सुशील स्त्री थी। वह राज्य कार्य विजयलक्ष्मी पंडित निबंध – स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित की जीवनी "आज तक हमारा काम परदेशी नीवं के भवन को गिराना रहा है, परंतु अब हमें अपना भवन बनाना है, जिसकी अमृता शेरगिल का जीवन परिचय – अमृता शेरगिल बायोग्राफी, चित्र, पेंटिंग इन हिन्दी चित्रकला चित्रकार के गूढ़ भावों की अभिव्यंजना है। अंतर्जगत की सजीव झांकी है। वह असत्य वस्तु नहीं कल्पना की वायु राजकुमारी अमृत कौर का जीवन परिचय – राजकुमारी अमृत कौर बायोग्राफी श्री राजकुमारी अमृत कौर वर्तमान युग की उन श्रेष्ठ नारी विभूतियों में से एक है। जिन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में भाग कमला देवी चट्टोपाध्याय की जीवनी – स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती कमला देवी चट्टोपाध्याय आज के युग में एक क्रियाशील आशावादी और विद्रोहिणी नारी थी। इनके आदर्शों की व्यापकता जीवनपथ रजिया सुल्तान किसकी पुत्री थी – रजिया सुल्तान का इतिहास रजिया सुल्तान भारतीय इतिहास की वह वीरांगना है, जिन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तरी भाग में दिल्ली सल्तनत पर शासन किया था। चाँद बीबी हिस्ट्री इन हिन्दी – चांद बीबी का जीवन परिचय व उसकी हत्या किसने की सुल्ताना चाँद बीबी कौन थी? उसका नाम था चाँद था। वह हरम का चाँद थी। दक्षिण भारत का चाँद थी। नूरजहां हिस्ट्री इन हिन्दी – नूरजहाँ का जीवन परिचय व इतिहास की जानकारी नूरजहां भारतीय इतिहास और मुगल सम्राज्य की सबसे ताकतवर महिला थी। यह मुगल सम्राट जहांगीर की पत्नी थी। अपने इस अहल्याबाई की जीवनी – अहल्याबाई होल्कर का जीवन परिचय व कहानी इन हिन्दी होल्कर साम्राज्य की महारानी अहिल्याबाई होल्कर भारतीय इतिहास की कुशल महिला शासकों में से एक रही हैं। अपने इस लेख नवाब बेगम की जीवनी – सदरून्निसा नवाब सफदरजंग की बेगम अवध के दर्जन भर नवाबों में से दूसरे नवाब अबुल मंसूर खाँ उर्फ़ नवाब सफदरजंग ही ऐसे थे जिन्होंने सिर्फ़ एक बहू बेगम की जीवनी – बहू बेगम का मकबरा कहां स्थित है नवाब बेगम की बहू अर्थात नवाब शुजाउद्दौला की पटरानी का नाम उमत-उल-जहरा था। दिल्ली के वज़ीर खानदान की यह लड़की सन् 1745 नवाब शाहजहां बेगम का जीवन परिचय सन् 1844 में केवल 27 वर्ष की उम्र में नवाब जहांगीर मोहम्मद खान ने परलोक-यात्रा की। नवाब जहांगीर मोहम्मद खान ने नवाब सिकन्दर जहां बेगम भोपाल स्टेट सन् 1857 में भारत में भयंकर विद्रोह अग्नि की ज्वाला भड़की। इस की चिनगारियाँ देखते देखते सारे भारतवर्ष में फैल नवाब सुल्तान जहां बेगम भोपाल रियासत नवाब शाहजहां बेगम के बाद भोपाल की बेगम साहबा, नवाब सुल्तान जहां बेगम जी० सी० एस० आई०, जी० सी० आई० भारत की महान नारियां भारत के इतिहास की वीर नारियांवीरांगनाशासक नारिया